बाथरूम के शीशे पर नजर आ रहे है सफेद दाग, तो इस क्लीनर का करें इस्तेमाल: Bathroom Cleaning Tips
Bathroom Cleaning Tips

बाथरूम के शीशे पर अगर नजर आ रहे है सफेद दाग तो इस क्लीनर का करें इस्तेमाल : bathroom cleaning tips

आज हम आपको एक ऐसे क्लीनर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप खिड़की दरवाजे ड्रेसिंग टेबल और बाथरूम के शीशे को बहुत ही अच्छे तरीके से साफ कर सकते हैं और बिल्कुल नया जैसा बना सकते हैं।

Bathroom Cleaning Tips: घर पर जितने भी मिरर लगे हुए होते हैं वह गंदे हो ही जाते हैं चाहे हम उन्हें कितना ही साफ कर ले, परंतु कुछ दाग ऐसे होते हैं जो बहुत ही ज्यादा जिद्दी होते हैं। जिन्हें निकाला बहुत ही मुश्किल का काम होता है। कई बार तो दाग इतने बुरे तरीके से लग जाते हैं जो हटने का नाम ही नहीं लेते हैं।

अधिकतर बाथरूम के शीशे सबसे ज्यादा गंदे होते हैं। उस पर शैंपू डिटर्जेंट के दाग लग जाते हैं जो साफ नहीं होते हैं जिसकी वजह से शीशा बहुत ही ज्यादा गंदा दिखाई देता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे क्लीनर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप खिड़की दरवाजे ड्रेसिंग टेबल और बाथरूम के शीशे को बहुत ही अच्छे तरीके से साफ कर सकते हैं और बिल्कुल नया जैसा बना सकते हैं।

Also read : किराये के 2 कमरे वाले घर को मिनिमल फर्निचर से कैसे दिखाएं खूबसूरत

इस तरह से बनाएं शीशा साफ करने का क्लीनर

Bathroom Cleaning Tips
mirror cleaning tips

शीशे को साफ करने के लिए अगर क्लीनर बनाना है तो इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में आधा कप पानी डालें। इसके बाद इसमें आधा कप विनेगर डाल ले। अब इन दोनों को आपस में अच्छी तरह से मिलाएं। इसके बाद इसमें एक चम्मच कॉर्नस्टार्च डालकर इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले अब आप इस क्लीनर को मिरर पर स्प्रे कर सकते हैं।

इस तरह से करें शीशे की सफाई

clean mirror
how to clean mirror

कई बार ऐसा होता है कि हम माथे की बिंदी को निकाल कर शीशे पर लगा देते हैं जिसकी वजह से शीशे पर दाग बहुत ही ज्यादा गंदा दिखाई देता है। इस दाग को हटाने के लिए आप अल्कोहल या सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद कपड़े से साफ कर दे। वह पूरी तरह से साफ हो जाता है। अब आप बनाए गए क्लीनर को शीशे पर स्प्रे करें और शीशे को साफ करें वह पूरी तरह से साफ हो जाता है। मिरर के किनारो पर स्प्रे करना बिल्कुल भी ना भूले। इसके बाद माइक्रो फाइबर क्लॉथ या फिर न्यूज़पेपर की मदद से शीशे को अच्छी तरह से साफ कर ले।

सही तरीका जान लें

mirror cleaning tips
mirror cleaning tips

क्या आपको पता है शीशे को साफ करने का एक तरीका होता है। अगर आप उस तरीके से चीजों को साफ करते हैं तो वह पूरी तरह से साफ हो जाता है। जी हां पेपर को गोल आकार में घूमाकर शीशे को साफ नहीं करना चाहिए। पेपर या कपड़े को यस आकार में बनाते हुए साफ करना चाहिए।

नींबू के रस का करें इस्तेमाल

lemon for mirror cleaning
lemon for mirror cleaning tips

शीशे पर मौजूद गंदगी को अगर आप साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले एक बर्तन में नींबू का रस निकाल ले। इसके बाद उसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं। अब शीशे को कॉटन के कपड़े की मदद से साफ कर ले शीशा पूरी तरह से साफ हो जाता है।

अगर आपके घर का भी शीशा बहुत ही ज्यादा गंदा है तो आप इस तरीके से उसे साफ कर सकते हैं। यह एक घरेलू नुस्खा होता है जिसे आप घर पर बना सकते हैं और अपने शीशे को चमका सकते हैं।