Valentine Day Gift Ideas: मोहब्बत, एक ऐसा लफ्ज जो दो को एक कर दे। मोहब्बत, एक ऐसा दौर जो दुनिया छुड़ा दे। मोहब्बत, एक ऐसा रोग जो जोग लगा दे। इस मोहब्बत में पागल आशिक, दीवाने अपने प्यार के लिए क्या कुछ नहीं कर देते? रोमियो-जूलियट, हीर-रांझा, सोहनी-महिवाल और न जाने ऐसी ही कितनी कहानियां हैं उस अमर प्रेम की। हर कोई चाहता है कि उसकी मुहब्बत मुकम्मल हो, और अब वो मौसम आ गया है, जब प्रेम, प्यार, इश्क, मोहब्बत सब चरम पर होता है। वैलेंटाइन्स वीक, आज के दौर में ये हफ्ता ही प्यार का वो मौसम है जिसका इंतजार आशिकों को पूरे साल रहता है। आइए जानते हैं कि इस खास हफ्ते में अपने पार्टनर को खुश करने के लिए आप कौन सा तोहफा दे सकते हैं।
Also read : शादी के बाद पहले वैलेंटाइन डे को ऐसे बनाएं खास, ये टिप्स आएंगे बेहद काम: First Valentine’s Day Tips
इस वेलेंटाइन डे पार्टनर को खुश करने के लिए प्लान करें यह शानदार गिफ्ट्स : Valentine’s Day Gift Ideas
ओल्ड स्कूल लवर हो, तो ये है बेस्ट
अगर आप एक ओल्ड स्कूल लवर हो, तो आपका गिफ्ट भी ओल्ड स्कूल टाइप ही होना चाहिए। कुछ ऐसा खास, जो आपके प्यार को हमेशा आपका एहसास कराए। “सजना है मुझे सजना के लिए…” आपकी प्रेमिका जब कभी ये गाना गुनगुनाती हैं, तो ये साफ हो जाता है वो आपके लिए ही अपने साज श्रृंगार करती हैं। क्यों न आप इसे रिलेटेड ही कुछ तोहफा उन्हें इस वेलेंटाइन पर पेश करें। इसके लिए आप अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ को एक खूबसूरत सी शिफॉन साड़ी, कुछ चूड़ियां, झुमके और गजरा गिफ्ट दे सकते हैं। वेस्टर्न ड्रेस के इस दौर में ये साड़ी और गजरे वाला गिफ्ट उनके बेहद पसंद आएगा।
ये गिफ्ट है बेहतरीन
अपनी माशुका को अगर आप एक बेहद खास और यूनिक गिफ्ट देना चाहते हैं, तो ये गिफ्ट बेहतरीन ऑप्शन है। आजकल हर कोई अपनी स्किन को लेकर एक्स्ट्रा कॉशियस है, ऐसे में आप चाहें तो अपने पार्टनर को बेहतरीन स्किन केयर प्रोडक्ट्स गिफ्ट कर सकते हैं। आपकी पार्टनर स्किन केयर वाले इन खास तोहफों को पाकर बेहद खुश हो जाएंगी। स्किन केयर प्रोडक्ट्स के अलावा आप पीरियड क्रैंप रिड्यूसिंग गमीज भी गिफ्ट कर सकते हैं।
कस्टमाइज्ड आइटम्स
आजकल कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स का जमाना है। ऐसे में आप अपनी प्रेमिका को कस्टमाइज्ड गिफ्ट की लिस्ट में से भी कोई उपहार भेंट कर सकते हैं। दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर कई पेज वैलेंटाइन्स से संबंधित विशेष कस्टमाइज्ड प्रोडक्ट्स अवेल करा रहे हैं, जिनमे से कोई भी गिफ्ट चुनकर आप अपनी प्रेमिका को खुश कर सकते हैं। इस स्पेशल सूची में शामिल कस्टमाइज्ड डिजिटल पोर्ट्रेट्स, कस्टमाइज्ड मोबाइल कवर्स, कस्टमाइज्ड कॉलाज में से भी कोई खास तोहफा भेंट कर सकते हैं।
केक और फ्लावर्स
वेलेंटाइन डे के तोहफे के रूप में हमेशा से केक और फ्लावर्स का प्रचलन रहा है। इस ज़माने में भी अगर आप अपने चाहने वाले को फूल दें, तो उनका मन चहक उठता है। गुलाब और लिली से बने गुलदस्ते इन दिनों ट्रेंड में भी हैं। आप चाहें तो उनमें से कोई अपनी प्रेमिका को दे सकते हैं, और इसको खास बनाने के लिए साथ में उनके फेवरेट फ्लेवर वाला केक देना भी एक बेहतरीन ऑप्शन है।
