जानिए किराये के 2 कमरे वाले घर को मिनिमल फर्निचर के साथ कैसे दिखाएं खूबसूरत: Minimal Furniture
Minimal Furniture

Minimal Furniture: आपका घर अपना कहकर भी अपना नहीं है यानी कि आप किराये के घर में रहते हैं। सिर्फ यही नहीं, आपका यह किराये का घर सिर्फ 2 कमरों वाला है यानी कि जगह की कमी है। ऐसे में जरूरत हो जाती है आप अपने इस छोटे घर को कुछ इस तरह के मिनिमल फर्निचर से डेकोरेट करें कि जगह की कमी भी न हो और आपका यह छोटा घर खूबसूरत भी दिखे। आइए जानते हैं ऐसे ही 10 जरूरी टिप्स के बारे में, जिनकी मदद से आप अपने किराये के 2 कमरे वाले घर को मिनिमल फर्नीचर के साथ खूबसूरत दिखा सकते हैं। 

शेल्फ वाले लैंप 

Minimal Furniture
Lamp Minimal Furniture

आजकल बाजार में ऐसे लैंप मिलने लगे हैं, जिनमें शेल्फ बने होते हैं। आप इन शेल्फ का इस्तेमाल डेकोरेशन के लिए कर सकती हैं, चाहें तो इन पर किताबें भी रख सकती हैं या चाहें तो छोटी छोटी चीजें रखकर डेकोरेट भी कर सकती हैं। इस तरह के लैंप लिविंग रूम और बेड रूम दोनों जगह रखे जा सकते हैं। 

शेल्फ मिरर का इस्तेमाल 

Self Mirror
Self Mirror

जिस तरह शेल्फ वलएलैम्प मिलते हैं, उसी तरह आपको शेल्फ वाले मिरर भी मिल जाएंगे। आप चहन तो छोटा मिरर भी ले सकती हैं या बड़ा भी। यदि मिरर बड़ा हुआ तो यह ड्रेसिंग टेबल का काम कर सकता है। चूंकि, आपका घर छोटा है, तो आप ऐसे मिरर को चुनें जो दीवार पर लटक सकें, इस तरह से जमीन की जगह बचेगी और आपका छोटा और दो कमरों का किराये का घर खुला और बड़ा भी दिखेगा। यहां जगह भी खूब रहेगी, जिसका इस्तेमाल आप बाकी चीजों के लिए कर पायेंगी। 

स्टोरेज ओटोमैन

Minimal Furniture
जानिए किराये के 2 कमरे वाले घर को मिनिमल फर्निचर के साथ कैसे दिखाएं खूबसूरत: Minimal Furniture 11

स्टोरेज वाले ओटोमैन घर को खूबसूरत बनाते हैं और बैठने की जगह भी देते हैं। इसलिए आप अपने किराये के दो कमरों वाले घर के लिए स्टोरेज ओटोमैन ले सकती हैं। ये किसी भी कमरे के कोने में रखे जा सकते हैं और जगह की बचत भी करते हैं। ये कई खूबसूरत कलर और प्रिन्ट में भी मिलते हैं। आप अपने घर के डेकोर से मैच करता हुआ स्टोरेज ओटोमैन चुन सकती हैं। इसमें आप बच्चों के खिलौने से लेकर किताबें, और भी कई चीजें रख सकती हैं। 

पुल आउट किचन टेबल

Minimal Furniture
जानिए किराये के 2 कमरे वाले घर को मिनिमल फर्निचर के साथ कैसे दिखाएं खूबसूरत: Minimal Furniture 12

घर दो कमरों का है तो जाहिर सी बात है कि किचन भी छोटा ही होगा ऐसे मैं आपको जरूरत पड़ती है एक एक्सटेंडेबल किचन टेबल की।  इस तरह का किचन टेबल आपके किचन में जगह को नहीं भेजता है और आपको काम करने के लिए जगह भी देता है।  आप इस एक्सटेंडेड टेबल का इस्तेमाल किचन की चीजें रखने के लिए भी कर सकती हैं और चाहे तो ब्रेकफास्ट या लंच काउंटर के लिए भी कर सकती हैं।  इसे फोल्ड भी किया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर खोलकर बड़ा भी किया जा सकता है।  यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह स्टैंडर्ड किचन टेबल को इंस्टॉल करती हैं। 

बिल्ट इन कॉफी टेबल 

Minimal Furniture
जानिए किराये के 2 कमरे वाले घर को मिनिमल फर्निचर के साथ कैसे दिखाएं खूबसूरत: Minimal Furniture 13

यह एक कमाल का फर्निचर है, जिसे आप लिविंग रूम में रख सकती हैं। यह सेंट्रल टेबल की जगह ले सकता है और इसमें चार स्टूल भी रहते हैं, जिनका इस्तेमाल आप बैठने के लिए कर सकती हैं। कहने का मतलब है कि एक सिंगल काउच या थ्री सीटर सोफ़ा ही लिविंग रूम में रखें। जब ज्यादा मेहमान आ जाएं, तो आप इस कॉफी टेबल में इन बिल्ट स्टूल का इस्तेमाल बैठने के लिए कर सकती हैं। 

स्टैक करने वाली कुर्सियां 

Minimal Furniture
जानिए किराये के 2 कमरे वाले घर को मिनिमल फर्निचर के साथ कैसे दिखाएं खूबसूरत: Minimal Furniture 14

आपको अपने छोटे से घर के लिए ऐसी कुर्सियां लेनी चाहिए जिन्हें जरूरत ना पड़ने पर आप स्टैक करके घर के किसी भी कोने में आसानी से रख सकें। कहने का मतलब यह है कि आप उन्हें एक के ऊपर एक चढ़ाकर घर के किसी भी कोने में रख सकें। आप चाहें तो ऐसी कुर्सियां भी ले सकती हैं, जिन्हें फोल्ड करके दीवार के सहारे सहारे खड़ा किया जा सकता है। आजकल इस तरह की कुर्सियां कई डिजाइन और रंगों में मिल रही हैं, जो आपके छोटे घर को ब्राइट लुक देने के काबिल भी होंगी। 

पुल आउट सोफा

Minimal Furniture
जानिए किराये के 2 कमरे वाले घर को मिनिमल फर्निचर के साथ कैसे दिखाएं खूबसूरत: Minimal Furniture 15

जिस तरह पुल आउट टेबल होती है, उसी तरह पुलआउट सोफ़ा भी होता है, जिसमें आप सामान भी रख सकती हैं और जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल बेड की तरह भी किया जा सकता है। यह जरूरी नहीं है कि आप पुल आउट सोफा को लिविंग रूम में ही रखें, आप चाहें तो इस सोफा को गैलरी या किचन में भी रख सकती हैं। जब गेस्ट आपके घर आएं तो आप इस सोफ़ा का इस्तेमाल उनके सोने के लिए आसानी से कर सकती हैं। 

फोल्ड करने वाली स्टडी टेबल 

Minimal Furniture
जानिए किराये के 2 कमरे वाले घर को मिनिमल फर्निचर के साथ कैसे दिखाएं खूबसूरत: Minimal Furniture 16

यह जरूरी नहीं है कि हर फर्नीचर खूबसूरत ही हो। अपने छोटे से घर में आपको पढ़ने जा ऑफिस का काम करने की जगह चाहिए तो इसके लिए फोल्ड करने वाले स्टडी टेबल सही है। इस तरह की टेबल को आप घर के किसी भी कोने में रख कर अपना काम या पढ़ाई कर सकती हैं। इस तरह की टेबल आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे, जो काफी स्लीक होते हैं लेकिन चौड़े होते हैं ताकि आप इनका इस्तेमाल पढ़ाई या ऑफिस का काम करने के लिए आसानी से कर सकें। 

स्टोरेज बेड 

storage bed
जानिए किराये के 2 कमरे वाले घर को मिनिमल फर्निचर के साथ कैसे दिखाएं खूबसूरत: Minimal Furniture 17

आज के जमाने में अधिकतर लोग स्टोरेज वाले बेड का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन स्टोरेज बेड को बार-बार उठाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि यह काफी भारी होते हैं। इसलिए बेहतर तो यह होगा कि आप अपने दो कमरों के किराए वाले छोटे घर के लिए हाइड्रॉलिक बेड खरीदें। इस तरह के बेड में आप किसी भी तरह का सामान आसानी से रख सकती हैं और आपको इन्हें बार बार हैंडल करने में परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। आप चाहें तो ऐसे स्टोरेज बेड भी ले सकती हैं, जो ड्रॉअर या पुल आउट यूनिट के साथ आते हैं। ड्रॉअर वाले स्टोरेज बेड में आप रोजाना की चीजें भी आसानी से रख सकती हैं।