Smart Furniture: आप शहरों में रहते हैं तो महंगाई के हिसाब से अगर आपके पास छोटा घर भी है तो भी आप खुद को काफी भाग्यशाली समझ सकते हैं। आज के समय में बहुत सारे लोगों को छोटे घरों में रहना पड़ता है जिसकी वजह से वह कई बार परेशान भी हो जाते हैं लेकिन आप को केवल थोड़ा सा दिमाग लगाने की जरूरत है। कई बार छोटा घर बडा दिख सकता है बस इसके लिए आप को कुछ तरीकों का प्रयोग करना होगा। आइए जान लेते हैं कौन कौन से हैं यह तरीके।
Also read: घर में लगाएं ये पौधे, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी: Plants for Attract Money
स्मार्ट और कॉम्पैक्ट फर्नीचर

अगर आप का घर छोटा है तो आप ऑर्गेनाइज्ड फर्नीचर का प्रबंध करके इसे थोड़ा सा बड़ा दिखने में मदद कर सकते हैं। आप कुछ 2 इन 1 चीजों को खरीद सकते हैं जैसी सोफा कम बेड जिसका प्रयोग आप जरुरत पड़ने पर एक बेड की तरह भी कर सकते हैं और बाकी समय में आप उसे कम जगह में सोफा की तरह रख सकते हैं। इससे कमरे में काफी खाली स्पेस दिखता है।
छोटा और गोल फर्नीचर

आपको ऐसा फर्नीचर लेना चाहिए जो कम जगह घेरते हो। ऐसे में आप गोल और छोटे फर्नीचर का चुनाव कर सकते हैं। बड़े बड़े टेबल या चेयर आदि का प्रयोग करने से ज्यादा जगह घिरती है और काम वह छोटे साइज के फर्नीचर जितना ही करते हैं।
मिरर और वॉल आर्ट

घर को बड़ा दिखाने के लिए आप एक इल्यूजन भी क्रिएट कर सकते हैं। ऐसे में आप दीवार पर कोई भी डिजाइन लगवा सकते है। आप दीवार पर मिरर वाली कोई भी आर्ट लगा सकते हैं। मिरर छोटी जगह को और ज्यादा बड़ा दिखाने में मदद करते हैं इसलिए छोटे घर में जितना हो सके उतना ज्यादा आप को शीशों का प्रयोग करना चाहिए ताकि कम स्पेस भी थोड़ा खुला हुआ और बड़ा नजर आ सके। इसके अलावा दीवार पर कुछ आकर्षक तस्वीरें लगा सकते है।
