Keep your furniture forever young
Shine that never fades

Summary: फर्नीचर की सुंदरता और मजबूती बनाए रखने के 7 नुस्खे

फर्नीचर की उम्र बढ़ाने और उसकी खूबसूरती बनाए रखने के लिए जरूरी है नियमित सफाई, पॉलिशिंग और मौसम के अनुसार देखभाल। इन 7 आसान टिप्स से आपका फर्नीचर सालों तक नया जैसा चमकेगा और घर को आकर्षक बनाए रखेगा।

Smart Tips to Extend the Life of Furniture: घर का फर्नीचर हमारे व्यक्तित्व, पसंद और जीवन की कई बेहतरीन यादों का प्रतीक होता है। हर कुर्सी टेबल और अलमारी हमारे घर की कहानी कहती है। कभी किसी मेहमान की मुस्कान, तो कभी परिवार के साथ बिताए अनमोल पल। लेकिन वक्त के साथ धूल, नमी, कीड़े और थोड़ी-सी लापरवाही या अनदेखी आदत इन खूबसूरत यादों पर परत चढ़ा देती है। लकड़ी की चमक फीकी पड़ने लगती है, पॉलिश उतर जाती है और वह अपना खूबसूरत लुक धीरे-धीरे खो देती है। ऐसे में जरूरत है थोड़ी सी समझदारी, देखभाल और सही रखरखाव की। फर्नीचर को सही ढंग से संभाला जाए तो वह न केवल सालों-साल नया दिखता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों तक आपकी पहचान बनाए रख सकता है।

आइए जानते हैं फर्नीचर की उम्र बढ़ाने के 7 शानदार टिप्स, जो आपके घर को हमेशा आकर्षक बनाए रखेंगे।

Small care, long life
Love your furniture, it’ll love you back

फर्नीचर की देखभाल का पहला नियम है नियमित सफाई। हर दिन सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े से धूल साफ करें और हफ्ते में एक बार हल्के गीले कपड़े से पोंछ लें। ज़्यादा पानी या गीले कपड़े का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे लकड़ी फूल सकती है या रंग फीका पड़ सकता है।

सीधी धूप या नमी, दोनों ही फर्नीचर के सबसे बड़े दुश्मन हैं। लगातार धूप पड़ने से लकड़ी की चमक फीकी हो जाती है और पॉलिश उड़ जाती है। वहीं नमी से लकड़ी फूल जाती है या उसमें दरारें आ जाती हैं। इसलिए फर्नीचर को खिड़की या नमी वाली दीवारों से थोड़ी दूरी पर रखें। अगर आपके तो कमरे बहुत ज्यादा नमी रहती है तो लकड़ी की सुरक्षा के लिए डीह्यूमिडिफायर या नेचुरल चारकोल बैग्स का प्रयोग करें।

लकड़ी को भी पोषण की जरुरत होती है। हर 6 महीने में फर्नीचर पर लकड़ी का पॉलिश या नारियल तेल हल्के हाथों से लगाएं। इससे नमी बनी रहती है और फर्नीचर की चमक भी बरकरार रहती है। आप अपनी पसंद के अनुसार बाजार में मिलने वाले इको-फ्रेंडली वुड केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Clean. Polish. Protect. Repeat
Where polish meets perfection

अक्सर लोग तेज़ कैमिकल वाले क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं, जो लकड़ी को नुकसान पहुंचाते हैं। हमेशा माइल्ड या नेचुरल क्लीनर का ही प्रयोग करें। आप चाहें तो ये घरेलू नुस्खा भी अपना सकते हैं, आधा कप सिरका और आधा कप पानी मिलाकर स्प्रे करें, फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें। इससे फर्नीचर बिना नुकसान के चमक उठेगा।

फर्नीचर की एक खूबी होती है अगर समय रहते छोटे-मोटे रिपेयर कर लिए जाएं, तो वह सालों तक टिकता है। ढीले स्क्रू, हिलती कुर्सियाँ, हलकी पड़ती पॉलिश , इस तरह की छोटी चीज़ें नज़रअंदाज़ न करें। एक छोटा रिपेयर आपको काफी बड़े खर्चे से बचा सकता है।

मौसम का सीधा असर फर्नीचर पर पड़ता है। गर्मियों में धूल से बचाने के लिए कवर या शीट्स लगाएं, बरसात में नमी  पर ध्यान दें, और सर्दियों में पॉलिशिंग या ऑयलिंग करें ताकि लकड़ी सूखे नहीं। यह सीज़नल केयर फर्नीचर की उम्र को दोगुना कर देती है।

Stop the silent destroyers before they strike
Say goodbye to creepy crawlers

दीमक फर्नीचर की जड़ से उसकी उम्र घटा देता है। इसलिए हर साल फर्नीचर की जांच जरूर करें। अगर दीमक  दिखें, तो तुरंत एंटी-टर्माइट ट्रीटमेंट करवाएं साथ ही, फर्नीचर के नीचे कपूर या नीम की पत्तियाँ रखने से भी प्राकृतिक रूप से कीड़े दूर रहते हैं।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...