Multifunctional Furniture
Multifunctional Furniture

Multifunctional Furniture: हम सभी को अपने घर में तरह-तरह के फर्नीचर की जरूरत होती है। फर्नीचर ना केवल घर को अधिक खूबसूरत व स्टाइलिश दिखाते हैं, बल्कि आपकी रोजमर्रा की जरूरतों को भी पूरा करते हैं। बिना फर्नीचर के तो आप अपने घर की कल्पना तक नहीं कर सकते। हालांकि, फर्नीचर खरीदते समय सबसे जरूरी होता है कि आप अपने घर के स्पेस का ख्याल रखें। जिन लोगों का घर छोटा है, लेकिन वे उसे अधिक कंफर्टेबल व स्पेशियस दिखाना चाहते हैं, वे अक्सर मल्टी-फंक्शनल फर्नीचर में इनवेस्ट करना पसंद करते हैं। ये एक मनी-सेविंग ऑप्शन भी है। जिसकी वजह से आपको अलग-अलग फर्नीचर के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत महसूस नहीं होती है।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मल्टीफंक्शनल फर्नीचर को खरीदना यकीनन एक स्मार्ट ऑप्शन है। हालांकि, जब आप इन्हें खरीद रहे हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए, ताकि आपको बाद में पछताना ना पड़े। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मल्टी-फंक्शनल फर्नीचर खरीदते समय की जाने वाली कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अवॉयड करना चाहिए-

Also read: इन तरीकों का प्रयोग करेंगे तो आपका छोटा सा घर भी दिखेगा काफी बड़ा: Smart Furniture

मल्टीफंक्शनल फर्नीचर को खरीदते समय की जाने वाली यह एक बेहद ही आम गलती है। जब लोग मल्टीफंक्शनल फर्नीचर खरीदते हैं तो उसे केवल अंदाजे से खरीद लेते हैं। वे कभी भी अपनी जगह को सही तरीके से नहीं मापते हैं। उन्हें लगता है कि बेड-सोफा कॉम्बो या स्टोरेज ओटोमन उनके कमरे में आसानी से फिट हो जाएगा। हालांकि, जब आपके फर्नीचर का साइज छोटा या बड़ा होता है तो इससे आपके लिए काफी परेशानी हो सकती है। यहां तक कि आपके घर का इंटीरियर भी पूरा बिगड़ जाएगा।

इस समस्या से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने कमरे को अच्छी तरह मापें। अगर आप ऐसा मल्टीफंक्शन फर्नीचर खरीद रहे हैं, जो खुलने के बाद अधिक स्थान लेगा तो आप उसके लिए भी स्पेस को मापकर चेक करें। चूंकि आप मल्टीफंक्शनल फर्नीचर में इनवेस्ट कर रहे हैं तो यकीनन आप इसे कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करना चाहेंगे। 

जब भी आप फर्नीचर खरीदते हैं तो उसकी मदद से अपने घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाना चाहते हैं। हालांकि, स्टाइल के चक्कर में अगर आप उसकी उपयोगिता को नजरअंदाज कर देते हैं तो ऐसे में आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। मल्टीफंक्शनल फर्नीचर में इनवेस्ट करने के पीछे की वजह यही होती है कि आप उसकी मदद से अपने कई काम या जरूरतों को आसानी से पूरा कर सके। आपको यह समझने की जरूरत है कि सिर्फ खूबसूरती पर ध्यान देने से आप अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर सकते हैं और ऐसे में आपको दोबारा अन्य फर्नीचर में इनवेस्ट करने की जरूरत महसूस हो सकती है। 

आप अपने घर के इंटीरियर को ध्यान में रखकर फर्नीचर खरीदें, लेकिन साथ ही साथ उसकी कार्यक्षमता पर भी फोकस करें। फर्नीचर के रिव्यूज को ध्यान से पढ़ें और यह समझने की कोशिश करें कि क्या वह आपकी जरूरतों को पूरा कर रहा है। हमेशा मल्टीफंक्शन फर्नीचर खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि वह आकर्षक और व्यावहारिक दोनों है।

material kee quality ko najarandaaj karana
material kee quality ko najarandaaj karana

कई बार ऐसा होता है कि हम मल्टीफंक्शनल फर्नीचर खरीदते समय पैसे बचाने पर अधिक फोकस करते हैं। जिसकी वजह से हम अक्सर मैटीरियल की क्वालिटी को नजरअंदाज कर देते हैं। जिससे कहीं ना कहीं उसकी ड्यूरेबिलिटी अच्छी नहीं होती है। हो सकता है कि आपका फर्नीचर कम समय में ही खराब हो जाए या फिर आपको उसे बार-बार ठीक करवाने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत महसूस हो।

भले ही आप पैसे बचाने के लिए मल्टीफंक्शनल फर्नीचर में इनवेस्ट कर रहे हैं, लेकिन फिर भी आपको मैटीरियल व क्वालिटी के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहिए। इसमें आपके थोड़े पैसे अधिक लग सकते हैं, लेकिन इस तरह के फर्नीचर सालों-साल चलते हैं और यह अपेक्षाकृत सस्ते ही पड़ते हैं। मल्टीफंक्शनल फर्नीचर खरीदते समय आप ठोस लकड़ी, हाई-क्वालिटी मेटल या ड्यूरेबल फैब्रिक में इनवेस्ट करें। इससे आपको बाद में पछताना नहीं पड़ेगा।  

मल्टीफंक्शनल फर्नीचर को इसलिए बेहद खास माना जाता है, क्योंकि वे एक साथ आपकी कई जरूरतों को पूरा करते हैं और आपके लाइफस्टाइल को ज्यादा आसान बनाते हैं। हालांकि, हर तरह का मल्टीफंक्शनल फर्नीचर हर व्यक्ति के लिए सूटेबल हो, यह जरूरी नहीं है। अगर यह आपके लाइफस्टाइल से मेल नहीं खाता है तो मल्टीफंक्शनल फर्नीचर में इनवेस्ट करने का कोई फायदा नहीं है। इस तरह आप उन चीजों व सुविधाओं पर पैसा खर्च कर देते हैं जिनकी आपको ज़रूरत ही नहीं थी। मसलन, एक फोल्डेबल डाइनिंग टेबल बहुत बढ़िया लग सकता है, लेकिन अगर आपके घर में शायद ही कभी-कभार मेहमान आते हैं तो इसे खरीदना आपके लिए बेकार है।

किसी भी मल्टीफंक्शन फर्नीचर में इनवेस्ट करने से पहले अपने लाइफस्टाइल के बारे में सोचें। आपको घर में दैनिक रूप से किस तरह के फर्नीचर की जरूरत अधिक होती है। इस तरह आप अपने लिए सही फर्नीचर को खरीद पाएंगे। हमेशा याद रखें कि आप ऐसा फ़र्नीचर चुनें जो आपकी वास्तविक ज़रूरतों को पूरा करे, न कि वह सिर्फ़ ट्रेंडी दिखने वाला हो।

vajan aur portability par dhyaan na dena
vajan aur portability par dhyaan na dena

मल्टीफंक्शनल फर्नीचर खरीदते समय अधिकतर लोग उसके वजन और पोर्टेबिलिटी को नजरअंदाज कर देते हैं। यह कभी-कभी भारी और ले जाने में मुश्किल हो सकता है। अगर आप इस पहलू को अनदेखा कर देते हैं तो इसे कहीं पर भी मूव करना आपके लिए काफी परेशानीभरा हो सकता है। खासकर अगर आपको बार-बार घर बदलने की जरूरत पड़ती है, तो इस पहलू को नजरअंदाज करना आपकी एक बहुत बड़ी गलती हो सकती है।

हमेशा मल्टीफंक्शनल फर्नीचर खरीदते समय उसके वजन को चेक करें। आप पहिए या हैंडल वाले फर्नीचर को चुन सकते हैं, जिससे उन्हें मूव करना आसान हो जाए। इसके अलावा, आप ऐसे मॉड्यूलर डिज़ाइन चुन सकते हैं, जिन्हें अलग किया जा सके।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...