Bridal Makeup Tips: हर लड़की का सपना होता है कि अपनी शादी वाले दिन वह बॉलीवुड ब्राइड जैसी खूबसूरत और रॉयल दिखे। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए आप इस लेख से मदद ले सकती हैं और अपने वेडिंग डे में ट्राई कर सकती हैं ट्रेंडी मेकअप और हेयर स्टाइल।
वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में बोल्ड मेकअप काफी अच्छे लगते हैं। मेकअप की बात करें तो गर्मी और सर्दी में मेकअप कलर पैलेट में काफी कुछ बदल जाता है। दुलहन से लेकर दूल्हे तक के लिए शादी में मेकअप और हेयर स्टाइलिंग काफी खास होती है क्योंकि इससे उनका ओवर ऑल लुक एन्हैंस होता है। शादी के लिए दुलहन काफी पहले से तैयारी शुरू कर देती है। वो अपने हेयर से लेकर मेकअप पर पूरा ध्यान देती है।
सर्दी के मौसम में होने वाली शादी के लिए, दुलहन डार्क और रिच शेड्स जैसे बैरी या डीप रेड का चुनाव कर सकती है जबकि दूल्हे के लिए मेकअप का लुक साफ और सिम्पल रखा जा सकता है। हेयर स्टाइलिंग में, दुलहनें जूड़ा या खुले बालों के साथ कल्र्स का चुनाव कर सकती हैं, जबकि दूल्हे मॉडर्न कट्स ट्राई कर सकते हैं। इस शादी के मौसम में एलिगेंट लुक पाने के लिए, सही मेकअप और हेयर स्टाइलिंग बेहद जरूरी है। इसलिए आज हम दूल्हा और दुलहन के लिए कुछ मेकअप और हेयर स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो कर वो वेडिंग में एलिगेंट लुक पा सकते हैं।
Also read: हेयर एक्सटेंशन के साथ भी बनाए जा सकते हैं यह खूबसूरत हेयर स्टाइल: Hairstyle with Hair Extension
ब्राइडल मेकअप ऐसे करें
- 1.सबसे पहले चेहरे को किसी माइल्ड फेस वॉश से अच्छे से साफ करें।
- 2.अब गुलाब जल या किसी अन्य टोनर का उपयोग करके स्किन को कॉटन पैड्स की मदद से क्लीन कर लें।
- 3.अपने स्किन टाइप के अनुसार चेहरे पर एक अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं।
- 4.मेकअप के लंबे समय तक टिके रहने के लिए स्किन टाइप के अनुसार प्राइमर लगाएं।
- 5.अब चेहरे पर स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन लगाएं और इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
- 6.चेहरे के डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों को छिपाने के लिए कंसीलर लगाएं।
- 7.ट्रांसलूसेंट पाउडर से अपना मेकअप सेट करें ताकि फेस से ऑयल न निकलने लगे।
- 8.अपनी ड्रेस के अनुसार आंखों पर आई शैडो लगाएं।
- 9.आंखों को डिफाइन करने के लिए कैट आई लुक क्रिएट करें।
- 10.दुलहन लम्बे और घनी पलकों के लिए मस्कारा लगाएं। आप चाहें तो फॉल्स लैशेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- 11.गालों पर हल्का ब्लश लगाएं, जिससे नैचुरल ग्लो आए।
- 12.गालों के चिक बॉन्स और नाक पर हाइलाइटर लगाएं और उन्हें अच्छे से ब्लेंड कर लें।
- 13.सबसे पहले लिप बाम लगाएं। फिर ड्रेस के अनुसार कोई लिपस्टिक लगाएं। अंत में मेकअप को लंबा टिकाने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।
ब्राइडल हेयर स्टाइल्स-
अपडू
दुलहन गॉजयस लुक के लिए अपडू हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसमें बालों को ऊपर की ओर बांधकर दोनों साइड से लटे निकाल सकती हैं। बालों को फूलों या फैंसी क्लिप से सजाया जा सकता है। यह हेयर स्टाइल बिल्कुल क्लासिक और एलिगेंट होता है, जिससे दुलहन की खूबसूरती और बढ़ जाती है। शादी के दिन ट्रेडिशनल आउटफिट के संग इस तरह का हेयर स्टाइल बेहद खूबसूरत दिखता है।
लूज वेव्स
दुलहन अपने बालों को हल्का कर्ल करके खुला रख सकती हैं और उसे फूलों से सजाकर नैचुरल लुक दें।
ब्रेडेड हेयर स्टाइल
नई दुलहन कई तरह की ब्रेडेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं जैसे फिशटेल या डच ब्रैड। ये लुक्स खासतौर पर ट्रेडिशनल लाल लहंगे पर अच्छे लगते हैं। हेयर स्टाइलिंग के बाद अपने बालों को खूबसूरत गजरे या फैंसी पिन से सजाना न भूलें।
ग्रूम ऐसे करें मेकअप
- लड़के अपने चेहरे को फेस वॉश से अच्छी तरह धोकर साफ करें।
- अब दूल्हे अपने स्किन के अनुसार कोई हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं और चेहरे पर अच्छे से मिलाएं।
- त्वचा के टोन के अनुसार हल्का फाउंडेशन लगाएं और उसे ब्लेंड कर लें।
- इसके बाद अब कोई लिप बाम लगाएं जो उनके होंठो को दिनभर हाइड्रेटेड रखेगा।
- दूल्हे भी अपने मेकअप को सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे का उपयोग कर सकते हैं।
ग्रूम बीयर्ड स्टाइल-
सिडी बीयर्ड
यह एक छोटी दाढ़ी है जो गालों और जबड़े की रेखा के साथ ट्रिम की जाती है। इसे बियर्ड क्रीम से दूल्हे स्टाइल कर सकते हैं।
वैल्टर
इसमें चेहरे पर दाढ़ी और मूंछें होती हैं, लेकिन गालों पर बाल नहीं होते। यह एक क्लासिक लुक है जो दूल्हे पर अच्छा लगता है।
स्टबल
दूल्हे अपने चेहरे पर हल्की दाढ़ी और मूंछ रख सकते हैं जिसे स्टबल कहा जाता है।
गोटी
इसमें गालों पर बाल होते हैं, जिसमें मूंछें भी शामिल होती हैं। इसे स्टाइल करना आसान होता है और यह अक्सर फैशनेबल दिखता है।
टेम्पल बीयर्ड
इसमें गालों पर कम बाल होते हैं जबकि ठोड़ी पर बाल घने होते हैं। यह दूल्हों को ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ एक अलग और यूनिक लुक देती है।
क्लिपड साइड

साइड के बालों को थोड़ा कम करके और ऊपर के बालों को लंबा छोड़कर लड़के अपने हेयर स्टाइल को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।
ग्रूम हेयर स्टाइल- टेक्स्चर्ड क्रू कट
इसमें बालों को फेस के टेक्स्चर के साथ साइड से कट किया जाता है ताकि इसे संभालने में आसानी हो। ऐसे हेयर स्टाइल के साथ घने बीयर्ड अच्छे लगते हैं।
फेड कट
बालों के दोनों साइड्स को छोटे रखते हुए ऊपर के बाल लंबे होते हैं। ऐसे हेयर स्टाइल दूल्हें शेरवानी के साथ ट्राई कर सकते हैं।
कल्र्स
यदि बाल नैचुरली कर्ली हैं, तो उन्हें हल्का स्टाइल करके खुला छोडऩा आपके लुक में चार-चांद लगा सकता है।
बन
दुलहन के लिए बन हेयर स्टाइल एक क्लासिक ऑप्शन है। इसमें वो बालों को एक साथ ऊपर की ओर बांधकर जूड़ा बनाएं और उसे खूबसूरत फूलों या जूड़ा पिन से सजाएं।
साइड पार्टेड
यह एक क्लासिक लुक है, जिसमें बालों को एक तरफ से डिवाइड कर दिया जाता है।
