हेयर एक्सटेंशन के साथ भी बनाए जा सकते हैं यह खूबसूरत हेयर स्टाइल: Hairstyle with Hair Extension
Hairstyle with Hair Extension

हेयर एक्सटेंशन के साथ भी बनाए जा सकते हैं यह खूबसूरत हेयर स्टाइल

अगर आप भी एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके खूबसूरत से खूबसूरत हेयर स्टाइल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपके लिए कुछ ऐसा ही लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल आप फंक्शन शादी पार्टी में कर सकते हैं।

Hairstyle with Hair Extension: हेयर स्टाइल को सेलेक्ट करने में सभी लोगों को लगभग बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। अक्सर सभी लोग ड्रेस तो 1 मिनट में फाइनल कर लेते हैं लेकिन हेयर स्टाइल फाइनल करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है। ऐसे में देखा जाए तो आजकल बालों का झड़ना आम समस्या हो गई है जिसकी वजह से लोग एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने लगे हैं। ऐसे में अगर आप भी एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके खूबसूरत से खूबसूरत हेयर स्टाइल बनाना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपके लिए कुछ ऐसा ही लेकर आए हैं जिनका इस्तेमाल आप फंक्शन शादी पार्टी में कर सकते हैं।

फ्रेंच चोटी का करें इस्तेमाल

फ्रेंच चोटी लंबे बालों पर बहुत ही ज्यादा अच्छी लगती है। अगर आपके बाल छोटे हैं तो आप एक्सटेंशन की मदद से छोटी को लंबा और मोटा बना सकते हैं।

Hairstyle with Hair Extension
Hairstyle with Hair Extension-French braid hair style

कैसे बनाएं

  • इस तरह का हेयर स्टाइल बनाना बहुत ही आसान होता है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने आगे के बालों की मांग निकालकर हाफ फ्रेंच चोटी बनानी है।
  • इसके लिए बालों को 3 भाग में बांट ले और आगे के हिस्से की फ्रेंच चोटी बांधने और पीछे के बालों को ऐसा ही रहने दे।
  • इसके बाद फ्रेंच को पिंस की मदद से सिक्योर कर ले। इसी के साथ पिंस की जगह रबड़ बैंड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बालों को पीछे से स्ट्रेट कर ले और फिर पूरे बालों पर अच्छी तरह स्प्रे कर ले।

द्विस्टेड रैप पोनी टेल

अगर आप एक खूबसूरत ड्रेस पहन रहे हैं तो अपने बालों को इस तरह की पोनीटेल बनाकर एक नया हेयरस्टाइल दे सकते हैं।

Twisted rap ponytail
Hairstyle with Hair Extension-Twisted rap ponytail

कैसे बनाएं

  • इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को सीधा कर ले।
  • बालों को सीधा करने के बाद बालों को पीछे लेकर जाएं।
  • इसके बाद एक साथ बालों को ऊंचा करें और जितना ऊपर लेकर जाना है लेकर जाएं और एक हाई पोनीटेल बना ले।
  • अगर आप चाहे तो बालों को स्ट्रेटनर की मदद से एक वेव्स लुक भी दे सकते हैं।
  • आपका हेयर स्टाइल बनकर तैयार हो जाता है इसे आप किसी भी ड्रेस के ऊपर बना सकते हैं।

बो बन

इस तरह का हेयर स्टाइल बहुत ही स्मार्ट लुक देता है। इसे आप कुछ ही सेकंड में बना सकते हैं। यह लॉन्ग ड्रेस पर और गाउन पर बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है। इसके लिए एक्सटेंशन की जरूरत भी नहीं पड़ती है। अगर आपके बाल छोटे हैं तो आप एक्सटेंशन जरूर लगाएं।

Bow bun hairstyle
Bow bun hairstyle

कैसे बनाएं

  • सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से कॉम्ब कर ले। सारे बालों को एक साथ लेकर एक हाई पोनीटेल बना ले।
  • इसी के साथ हेयर एक्सटेंशन का भी इस्तेमाल कर ले।
  • अब पोनीटेल के बालों को आगे की तरफ घुमा कर बन बनाएं।
  • इस समय थोड़े से बालों को आगे ही छोड़ दें।
  • अब आप बन को दोनों साइड करें और आगे के बचे हुए बालों को पीछे की तरफ ले जाकर बो लुक दे।

न हेयर स्टाइल को हेयर एक्सटेंशन के साथ एक बार आप भी जरूर बनाएं और एक खूबसूरत लुक पाएं।