नकली बाल भी लगेंगे असली, ये एक्सटेंशंस कराएंगे आपके जुल्फों की तारीफ: Hair Extension Ideas
Hair Extension Ideas

Overviewनकली बाल भी लगेंगे असली, ये एक्सटेंशंस कराएंगे आपके जुल्फों की तारीफ

आज हम आपके बजट में आने वाले कुछ हेयर एक्सटेंशन के ऑप्शन आपके लिए लेकर आए हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद रहेंगे और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।

Hair Extension Ideas: प्रदूषण के कारण हमारे बाल अधिक रूखे सूखे हो जाते है। इस कारण से आप अपना कोई भी हेयर स्टाइल कैरी नहीं कर पाती है। अगर आप को परमानेंट हेयर एक्सटेंशन खरीदने हैं तो यह काफी महंगे आते हैं। इसलिए आज हम आपके बजट में आने वाले कुछ हेयर एक्सटेंशन के ऑप्शन आपके लिए लेकर आए हैं, जो आपके लिए काफी फायदेमंद रहेंगे और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। इनका इस्तेमाल किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए रोजाना कर सकती है।

Also read : बालों को हाईलाइट कराने से पहले जान लें कुछ जरूरी बातें: Hair Colour Highlights

1. पेमा हेयर एक्सटेंशन

Hair Extension Ideas
Pema Hair Extension Ideas

यह शहर एक्सटेंशन की मदद से आप अपने बालों को कर्ली बना सकती है जो एक ही मिनट में अब आपके पूरे लिखो बदल देते हैं और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। इसके साथ ही इस हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना भी आपके लिए काफी आसान है। इस हेयर एक्सटेंशन की खास बात है कि आपको यह ब्राउन कलर में मिलता है जिस को साफ करना और इंस्टॉल करना काफी आसान होता है। आप अपने बेजान बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हेयर एक्सटेंशन 24 इंच लंबे आते हैं, इससे आपके बालों की लंबाई काफी बढ़ जाती है। आपको पता ही है कि लंबे बाल अधिक खूबसूरत लगते हैं। इसके साथ ही इनका इस्तेमाल करना आसान है। इसकी क़ीमत भी केवल 299 रूपये है।

2. अर्टिफिके परमानेंट हेयर एक्सटेंशन्स

Artifice Hair Extension
Artifice Hair Extension

इस हेयर एक्सटेंशन में आपको कई सारे स्टाइल और कलर देखने को मिल जाएंगे। जिनमे से आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी चुन सकती हैं। इसके अलावा आप इसकी मदद से कर्ली हेयर से लेकर और भी कई तरह से अपने बालों को स्टाइल कर सकती है। इस प्रोडक्ट को महिलाओं ने काफी अच्छी रेटिंग भी दी है। यह हेयर एक्सटेंशन 24 इंच लंबाई में आते हैं जिससे आपके बालों की खूबसूरती और भी अधिक बढ़ जाएगी। इसकी खास बात है कि यहां आपके बजट में आते हैं और आप इन्हें मात्र 329 रूपये में खरीद सकते है।

3. पैराडाइस हेयर एक्सटेंशन्स

Paradise Hair Extension
Paradise Hair Extension

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह शहर एक्सटेंशन को आप काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और इस खूबसूरत हेयर एक्सटेंशन का वजन भी काफी हल्का है। हेयर एक्सटेंशन में आपको कई सारे कलर और डिजाइन देखने को मिल जाते हैं जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती है। यह वजन में हल्के होते हैं और साफ करने में भी आसान होते हैं, इस तरह इसके बहुत से फायदे हैं। इस हेयर एक्सटेंशन में कई कलर ऑप्शन में मौजूद होते हैं। सबसे खास बात है कि ये आप जैसे आम लोगो के बजट में आते हैं जिसे आप केवल 348 रूपये में खरीद सकते है।

4. रीचो परमानेंट हेयर एक्सटेंशन्स 

 यह हेयर एक्सटेंशन आपको 20 इंच की लंबाई में मिलता है और यह काफी किफायती भी है। यह आपके बजट में भी आ जाता है और खूबसूरत हेयर एक्सटेंशन है। अगर आपको भी अपने लंबे और कर्ली चाहिए तो आप सिंथेटिक मटेरियल से बने हेयर एक्सटेंशन को खरीद सकते हैं। ये काफ़ी लाइटवेट होने के साथ-साथ दिखने में भी काफी खूबसूरत लगता है। इसके साथ ही इस हेयर एक्सटेंशन को इस्तेमाल करना और साफ करना भी काफी आसान होता है जिससे आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी। अगर आप इन्हें किसी पार्टी या फंक्शन में कैरी करती है तो इनका उपयोग और देखभाल करना भी आसान है। इसे आप केवल 495 रूपये में खरीद सकती है।

5. फॉरेन हेयर एक्सटेंशन्स

 यह हेयर एक्सटेंशन आपको कई सारे कलर ऑप्शन में मिल जाएगा और इसमें कई सारी डिजाइन भी हैं इनमें से आप अपनी पसंद के अनुसार कोई सा भी चुन सकती हैं। कर्ली हेयर की जगह स्ट्रेट हेयर का ऑप्शन देख रही है तो आपके लिए यहहेयर एक्सटेंशन सबसे अच्छा ऑप्शन है। यह आपके लुक को अधिक खूबसूरत और स्टाइलिश बना देता है, इन्हें आसानी से किसी भी पार्टी या फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। इसी के साथ यह आपको बजट में मिल जाता है और इसकी कीमत केवल 349 रूपये है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...