Bridal Eye Makeup
Glitter Bridal Eye Makeup

ब्राइडल और ग्रूम लुक में चार चांद लगा देंगे ये मेकअप और हेयर स्टाइलिंग टिप्स: Bridal & Groom Makeup- Hairstyling Tips

आज हम दूल्हों और दुल्हनों के लिए कुछ मेकअप और हेयर स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो कर वो वेडिंग में एलिगेंट लुक पा सकते हैं।

Bridal & Groom Makeup- Hairstyling Tips : वेडिंग सीज़न की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में बोल्ड मेकअप काफी अच्छे लगते हैं। मेकअप की बात करें तो गर्मी और सर्दी में मेकअप कलर पैलेट में काफी कुछ बदल जाता है। दुल्हन से लेकर दूल्हों तक के लिए शादी में मेकअप और हेयर स्टाइलिंग काफी खास होती है क्योंकि इससे उनका ओवर ऑल लुक एन्हांस होता है। शादी के लिए दुल्हनें काफी पहले से तैयारी शुरू कर देती है। वो अपने हेयर से लेकर मेकअप पर पूरा ध्यान देती हैं। सर्दी के मौसम में होने वाली शादी के लिए, दुल्हनें डार्क और रिच शेड्स जैसे बैरी या डीप रेड का चुनाव कर सकती हैं जबकि दूल्हों के लिए मेकअप का लुक साफ और सिम्पल रखा जा सकता है। हेयर स्टाइलिंग में, दुल्हनें जूड़ा या खुले बालों के साथ कर्ल्स का चुनाव कर सकती हैं, जबकि दूल्हे मॉडर्न कट्स ट्राई कर सकते हैं। इस शादी के मौसम में एलिगेंट लुक पाने के लिए, सही मेकअप और हेयर स्टाइलिंग बेहद जरूरी है। इसलिए आज हम दूल्हों और दुल्हनों के लिए कुछ मेकअप और हेयर स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो कर वो वेडिंग में एलिगेंट लुक पा सकते हैं।

Also read: सर्दी की शादी के लिए फॉलो करें शहनाज हुसैन के ये मेकअप टिप्स: Winter Makeup Tips

Makeup Tips
Bridal Makeup Credit: Istock
  • सबसे पहले चेहरे को किसी माइल्ड फेस वॉश से अच्छे से साफ करें।
  • अब गुलाब जल या किसी अन्य टोनर का उपयोग करके स्किन को कॉटन पैड्स की मदद से क्लीन कर लें।
  • अपने स्किन टाइप के अनुसार चेहरे पर एक अच्छा मॉइस्चराइज़र लगाएं।
  • मेकअप के लंबे समय तक टिके रहने के लिए स्किन टाइप के अनुसार प्राइमर लगाएं।
  • अब चेहरे पर स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन लगाएं और इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
  • चेहरे के डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों को छिपाने के लिए कंसीलर लगाएं।
  • ट्रांसलूसेंट पाउडर से अपना मेकअप सेट करें ताकि फेस से ऑयल न निकलने लगे।
  • अपनी ड्रेस के अनुसार आंखों पर आई शैडो लगाएं।
  • आंखों को डिफाइन करने के लिए कैट आई लुक क्रिएट करें।
  • दुल्हनें लम्बे और घनी पलकों के लिए मस्कारा लगाएं। आप चाहें तो फॉल्स लैशेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • गालों पर हल्का ब्लश लगाएं, जिससे नैचुरल ग्लो आए।
  • गालों के चिक बॉन्स और नाक पर हाइलाइटर लगाएं और उन्हें अच्छे से ब्लेंड कर लें।
  • सबसे पहले लिप बाम लगाएं। फिर ड्रेस के अनुसार कोई लिपस्टिक लगाएं । अंत में मेकअप को लंबा टिकाने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें।
साड़ी पर ब्राइडल बना सकती हैं ये खूबसूरत और ट्रेंडी हेयर स्टाइल: Trendy Hairstyles for Bridal
Trendy Hairstyles for Bridal

दुल्हन गॉर्जियस लुक के लिए अपडू हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसमें बालों को ऊपर की ओर बांधकर दोनों साइड से लटे निकाल सकती हैं। बालों को फूलों या फैंसी क्लिप से सजाया जा सकता है। यह हेयर स्टाइल बिल्कुल क्लासिक और एलिगेंट होता है, जिससे दुल्हन की खूबसूरती और बढ़ जाती है। शादी के दिन ट्रेडिशनल आउटफिट के संग इस तरह का हेयर स्टाइल बेहद खूबसूरत दिखता है।

दुल्हन अपने बालों को हल्का कर्ल करके खुला रख सकती हैं और उसे फूलों से सजाकर नैचुरल लुक दें।

नई दुल्हन कई तरह की ब्रेडेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं जैसे फिशटेल या डच ब्रैड। ये लुक्स खासतौर पर ट्रेडिशनल लाल लहंगे पर अच्छे लगते हैं। हेयर स्टाइलिंग के बाद अपने बालों को खूबसूरत गजरे या फैंसी पिन से सजाना न भूलें।

Bun Hairstyle
Bun Hairstyle

दुल्हनों के लिए बन हेयर स्टाइल एक क्लासिक ऑप्शन है। इसमें वो बालों को एक साथ ऊपर की ओर बांधकर जुड़ा बनाएं और उसे खूबसूरत फूलों या जुड़ा पिन से सजाएं।

लड़के अपने चेहरे को फेस वॉश से अच्छी तरह धोकर साफ करें।
अब दूल्हे अपने स्किन के अनुसार कोई हल्का मॉइस्चराइज़र लगाएं और चेहरे पर अच्छे से मिलाएं।
त्वचा के टोन के अनुसार हल्का फाउंडेशन लगाएं और उसे ब्लेंड कर लें।
इसके बाद अब कोई लिप बाम लगाएं जो उनके होंठो को दिनभर हाइड्रेटेड रखेगा।

दूल्हे भी अपने मेकअप को सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे का उपयोग कर सकते हैं।

मैं एक्सपेरिमेंट से नहीं डरता- वरुण धवन: Varun Dhawan Interview
Men’s hairstyle

यह एक छोटी दाढ़ी है जो गालों और जबड़े की रेखा के साथ ट्रिम की जाती है। इसे बियर्ड क्रीम से दुल्हे स्टाइल कर सकते हैं।

इसमें चेहरे पर दाढ़ी और मूंछें होती हैं, लेकिन गालों पर बाल नहीं होते। यह एक क्लासिक लुक है जो दूल्हों पर अच्छा लगता है।

दूल्हे अपने चेहरे पर हल्की दाढ़ी और मूंछ रख सकते हैं जिसे स्टबल कहा जाता है।

इसमें गालों पर बाल होते हैं, जिसमें मूंछें भी शामिल होती हैं। इसे स्टाइल करना आसान होता है और यह अक्सर फैशनेबल दिखता है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...