फैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल करते समय इन पांच बातों का रखें ध्यान, मिलेगा बेस्ट रिजल्ट : Fabric conditioner using tips
आज हम आपको पांच महत्वपूर्ण बातें बता रहे हैं, जिन्हें आप फोलो कर के फैब्रिक कंडीशनर का यूज करें तो आपको बेस्ट रिजल्ट मिलेगा।
Fabric Conditioner Using Tips: फैब्रिक कंडीशनर कपड़ों की देखभाल के लिए एक बहुत जरुरी माना जाता है, इसको यूज करने से आपके कपड़े नरम और खुशबूदार तो होते ही हैं, साथ ही इसको यूज करने से कपड़ों की उम्र भी बढ़ती है। लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है कि आपको इसका यूज सही तरह से करना जरुरी है। क्योंकि इसका सही यूज न करने पर आपके कपड़े खराब हो सकते हैं। आज हम आपको पांच महत्वपूर्ण बातें बता रहे हैं, जिन्हें आप फोलो कर के फैब्रिक कंडीशनर का यूज करें तो आपको बेस्ट रिजल्ट मिलेगा।
Also read : घर की सजावट ही नहीं खुशबू भी करती है मेहमानों को आकर्षित, ऐसे मेहकाएं अपना आशियाना
1. सही क्वांटिटी में यूज करें

फैब्रिक कंडीशनर का यूह करते समय इसकी सही क्वांटिटी का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है। ज्यादा क्वांटिटी में कंडीशनर का यूज करने से कपड़े पर इसका असर उल्टा हो सकता है, जिससे कपड़े चिपचिपे या बहुत अधिक सुगंधित हो सकते हैं। या फिर कम मात्रा में यूज करने से आप कंडीशनर के यूज में बेहतर रिजल्ट की उम्मीद छोड़ दें। वॉशिंग मशीन के डिटर्जेंट डिस्पेंसर में दी गई क्वांटिटी के अनुसार ही कंडीशनर का उपयोग करें। मैन्युअल वॉशिंग के लिए, कंडीशनर को पानी में मिलाकर उसकी मात्रा को कंट्रोल करें।
2. सही समय पर डालें
फैब्रिक कंडीशनर का सही समय पर यूज करना भी बहुत जरूरी है। यदि आप इसे शुरुआत में ही डाल देते हैं, तो कंडीशनर का इफ़ेक्ट कपड़े धुलने की प्रोसेस में खत्म हो सकता है। कंडीशनर को हमेशा लास्ट रिंसिंग के समय ही यूज करें, ताकि यह कपड़ों पर अपना सही इफ़ेक्ट डाल सके। अगर आप वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो निश्चित करें कि मशीन में कंडीशनर के लिए एक अलग डिस्पेंसर हो, जहां से यह लास्ट रिंसिंग के समय कपड़ों में इसका यूज कर सकें।
3. अलग-अलग फैब्रिक्स के लिए इसका ध्यान रखें:

हर प्रकार के कपड़े पर फैब्रिक कंडीशनर का इफ़ेक्ट एक जैसा नहीं होता। जैसे, सॉफ्ट और नेचुरल फाइबर जैसे कि ऊन और रेशम के लिए फैब्रिक कंडीशनर का यूज नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह इनकी बनावट को नुकसान पहुंचा सकता है। कॉटन और सिंथेटिक फाइबर के कपड़ों के लिए यह बहुत अच्छा होता है। इसलिए, कपड़े के प्रकार के अनुसार कंडीशनर को चूज करना चाहिए।
4. कंडीशनर का इस्तेमाल ड्रायर में न करें:
अगर आप कपड़े ड्रायर में सुखाते हैं, तो ध्यान रखें कि फैब्रिक कंडीशनर का यूज कपड़े धोने के समय ही कर लें। ड्रायर में कंडीशनर का यूज करना उचित नहीं है, क्योंकि इससे कपड़ों में अवशेष रह सकते हैं और वे जल्दी खराब हो सकते हैं। ड्रायर में कपड़े डालने से पहले, यह ध्यान रखें कि कपड़े अच्छी तरह से रिंस्ड हों और उनमें कंडीशनर के अवशेष न हों।
5. कंडीशनर को सीधे कपड़ों पर न डालें:
एक बात का खास ध्यान रखें कि फैब्रिक कंडीशनर को सीधे कपड़ों पर न डालें, ऐसा करने पर कपड़ों को नुकसान हो सकता है। इसे पानी में घोलकर या मशीन में पहले पानी डाल कर एक बार मशीन चला दें ताकि फैब्रिक कंडीशनर ठीक से घुल जाये और फिर यह पूरे कपड़ों में सही से असर करे।
तो इन बातों का ध्यान रख कर आप फैब्रिक कंडीशनर का सही यूज करें और अपने कपड़ों की उम्र को बढ़ा सकते हैं।
