घर की सजावट ही नहीं खुशबू भी करती है मेहमानों को आ‍कर्षित, ऐसे मेहकाएं अपना आशियाना: Natural Home Freshener
Natural Home Freshener Credit: Istock

Natural Home Freshener: महंगे और यूनिक डेकोडेटिव आइटम्‍स ही नहीं बल्कि ए‍क मंत्रमुग्‍ध कर देने वाली खुशबू भी आपके घर को आकर्षक बना सकती है। आपने अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए भले ही एंटीक चीजों का चुनाव किया हो लेकिन यदि घर में बदबू या सीलन की महक है तो आपकी मेहनत पर पानी फिर सकता है। एक सिंपल लेकिन सुगंधित घर किसी को भी आकर्षित कर सकता है। इसलिए अधिकांश लोग अपने घर को सुगंधित बनाने के लिए नई तरकीबें जैसे सेंटेड कैंडल्‍स, डिफ्यूजर और एयर फ्रेशनर तलाशते रहते हैं। ये चीजें मार्केट में आसानी से मिल जाती हैं लेकिन इसकी प्राइस यानी कीमत काफी अधिक होती हैं। जो आपका बजट भी हिला सकती हैं। तो क्‍यों न अपने घर को कुछ सिंपल DIY तरीकों से सुगंधित व खुशबूदार बनाने का प्रयास किया जाए। जो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

खुशबूदार लिनन स्‍प्रे

Natural Home Freshener
Natural Home Freshener-scented linen spray

घर को खुशबूदार बनाने के लिए अपनी दराजों पर लिनन स्‍प्रे का इस्‍तेमाल  कर सकते हैं। ये तरीका आपके कपड़ों को एक सुखद महक से भर देगा। कई बार बिस्‍तर और तौलिए जैसे कपड़ों में बदबू आने लगती है। लिनन स्‍प्रे का उपयोग करके आप कपड़ों और कमरों को सुगंधित कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप एक मेजरिंग कप में एक बड़ा चम्‍मच वोदका और 35 बूंदें एसेंशियल ऑयल की मिक्‍स करें। फिर इसमें डिस्टिल्‍ड वॉटर डालें और स्‍प्रे बोतल में भर लें। अपने कपड़ों में जब भी महक पाना चाहते हैं तब इस स्‍प्रे का यूज करें।

य़ह भी देखें-आपके ब्रेन को खोखला कर सकता है अमीबा, जानें सब कुछ: Brain-Eating Amoeba

लेमन बेसिल रूम स्‍प्रे

कमरे को आकर्षक खुशबू से तरोताजा करने के लिए लेमन बेसिल स्‍प्रे का यूज कर सकते हैं। रूम स्‍प्रे बनाने के लिए आपको एक चाय बनाने वाली केतली लेनी है जिसमें ¾ कम पानी उबालना है। इस उबले पानी में चार बड़े चम्‍मच सूखी तुलसी मिलाएं और इसे कुछ मिनटों के लिए ऐसे ही रख दें। इस पानी को फिल्‍टर करें और एक स्‍प्रे बोतल में भर लें। फिर बोतल में ¾ कप डिस्‍टिल्‍ड वॉटर, एक चम्‍मच वोदका और 5-6 बूंदें लेमन एसेंशियल ऑयल डालें। कमरे को खुशबूदार बनाने के लिए इस स्‍प्रे का यूज करें।

एसेंशियल ऑयल वैक्‍स

घर में करें इन खुशबू का उपयोग
Natural Home Freshener-essential oil wax

एसेंशियल ऑयल वैक्‍स बनाने के लिए आपको स्‍लो कुकर, स्‍लो कुकर लाइनर, वैक्‍स और सिलिकॉन मोल्‍ड की आवश्‍यकता होगी। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको स्‍लो कुकर में एक प्‍लास्टिक लाइनर को जोड़ना है। फिर इसमें दो वैक्‍स कप्‍स डालें और इसे धीमी आंच पर गर्म करें। वैक्‍स पिघलने के बाद इसमें 1 चम्‍मच लैवेंडर एसेंशियल ऑयल, ¾ चम्‍मच सीडरवुड एसेंशियल ऑयल और ½ चम्‍मच वेटिवर एसेंशियल ऑयल मिलाएं। इस मिश्रण को एक सिलिकॉन मोल्‍ड में डालें और ठंडा होने के लिए रख दें। इस वैक्‍स क्‍यूब को डिफ्यूजर में डालकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

कार्पेट डिओडोराइजर

फर्श से आने वाली महक को कम करने के लिए आप इस कार्पेट डिओडोराइजर का उपयोग कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक बॉल में 1 कप बेकिंग सोडा और ½ कप कॉर्नस्‍टार्च मिलाएं। फिर इसमें अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल डालें और इसे अच्‍छी तरह मिक्‍स कर लें। इस मिश्रण को किसी पाउडर के डिब्‍बे में भर लें और जब भी कार्पेट को साफ करना हो तब इसका छिड़काव करें। ध्‍यान रखें कि वैक्‍यूम करने से लगभग 30 मिनट पहले इस मिश्रण का इस्‍तेमाल करें।