Neerja Ek Nayi Pehchaan Serial Update: नीरजा एक नई पहचान टेलीविजन इंडस्ट्री का एक चर्चित शो है जो लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने सपनों के पंखों को उड़ान देने के लिए हर तकलीफ से गुजरने को तैयार है। फिलहाल शो में कई तरह के मोड़ देखने को मिल रहे हैं। पिछले एपिसोड में देखा गया था कि शामली नीरजा से पूछता है कि क्या वह खुश है इस पर नीरजा बताती है कि वह खुश तो है लेकिन उसे कोई ना कोई चीज परेशान कर रही है। वह नहीं जानती कि यह सच है या फिर सपना। इस पर शामली रहती है कि प्रतिमा हमेशा उसे खुश देखना चाहती है। इसके बाद आगे की एपिसोड की शुरुआत होती है।

नीरजा से मिलेगाअबीर

इधर दिखाया जाएगा की चकरी नीरजा के लिए एक ड्रेस पहनने के लिए निकालती है नीरजा उसे पहनने से मना कर देती है लेकिन फिर भी उसे वह पहनना है जो अभीर को पसंद है। इधर अबीर नीरज से मिलने के लिए पहुंचता है। इसके बाद बिजॉय और अभीर के बीच थोड़ी लोग जो भी दिखाई गई है विजय उससे पूछता है कि तुम कहां जा रहे हो इस पर उसे जवाब मिलता है कि ये तुम्हारा काम नहीं है मेरा है, मैं कर लूंगा।

अबीर को देख रो पड़ती नीरजा

आने वाले एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि नीरजा को लगेगा कि अबीर उससे मिलने के लिए नहीं पहुंचेगा लेकिन जब वह उसे देखती हैं तो गले लगा कर रो पड़ती है। दोनों के मिलन का यह इमोशनल मोमेंट फैंस को भी इमोशनल कर देने वाला है। ऐसा भी हो सकता है कि ये इमोशनल पॉइंट इन दोनों के रिश्ते को एक नया मोड़ देगा। इसके बाद हंगामा उसे समय शुरू होगा जब अबीर को नीरजा की कोठी के बाहर कुछ आदमी हंगामा करते हुए दिखाई देंगे। इसके बाद शो में कोई ट्विस्ट देखा जा सकता है, जो अगले एपिसोड में पता चलेगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...