Overview: Aakash ने किया जागृति से अपने प्यार का इजहार
Jagriti Ek Nayi Subah Update: जी टीवी का शो जागृति एक नई सुबह इन दिनों काफी चर्चाओं में है। शो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। इसके किरदारों को दर्शकों काफी पसंद कर रहे हैं। मेकर्स ने शो के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है। प्रोमो में आकाश जागृति को प्रपोज करता नजर आ रहा है। आकाश उससे अपने दिल की बात कहता है और तभी सूरज भी वहां आ जाता है। अब कौन जागृति की जिंदगी में जगह बना पाएगा, ये तो देखने वाली बात है। आइए जानें, जी टीवी के शो जागृति एक नई सुबह में आगे क्या होने वाला है?
Jagriti Ek Nayi Subah: जी टीवी का शो जागृति एक नई सुबह इन दिनों काफी चर्चाओं में है। शो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। इसके किरदारों को दर्शकों काफी पसंद कर रहे हैं। मेकर्स ने शो के लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया है। प्रोमो में आकाश जागृति को प्रपोज करता नजर आ रहा है। आकाश उससे अपने दिल की बात कहता है और तभी सूरज भी वहां आ जाता है। अब कौन जागृति की जिंदगी में जगह बना पाएगा, ये तो देखने वाली बात है। आइए जानें, जी टीवी के शो जागृति एक नई सुबह में आगे क्या होने वाला है?
आकाश ने किया जागृति से प्यार का इजहार
लेटेस्ट प्रोमो में आकाश जागृति से अपने दिल की बात कहता है। आकाश कहता है, “आई लव यू जागृति।” इतना कहते है वो उसके लिए फूल लेने चला जाता है। तभी वहां से एक बारात गुजरती है, जिसे देखकर जागृति अतीत की बुरी यादों में खो जाती है और बेहोश हो जाती है। वो गिरने ही वाली थी कि तभी उसका हाथ सूरज थाम लेता है। ये सब देखकर आकाश बहुत दुखी होता है। आखिर जागृति किसे आपना जीवनसाथी बनाएगी, ये तो वक्त ही बताएगा।
जागृति हुई आकाश से नाराज
वहीं, शो के दूसरे प्रोमो में जागृति आकाश से नाराज हो जाती है। आकाश ने अब तक उससे ये बात छुपाई हुई थी कि सूरज उसका भाई है। इस पर जागृति कहती है, “सूरज तुम्हारा भाई है, तुमने इतनी बड़ी बात छुपाई मुझसे।” इस पर आकाश कहता है कि मैंने बात छुपाई नहीं, बस मुझे ये बताना जरूरी नहीं लगा।
इस पर जागृति जवाब देते हुए कहती है, “जो इंसान मेरे लिए इतनी सारी परेशानियां पैदा कर रहा है, उसके बारे में सबकुछ बता दिया तुमने मुझे। बस यही नहीं बताया कि वो तुम्हारा भाई है। अब तो मैं तुम पर भी भरोसा नहीं कर पाऊंगी क्योंकि पता नहीं और क्या-क्या ही छुपाया होगा तुमने मुझसे।” अब क्या आकाश फिर से जागृति का भरोसा जीत पाएगा?
मजबूत है आकाश और जागृति की दोस्ती
जागृति आकाश से कहती है, “पापा को तुमसे इतने सवाल नहीं करने चाहिए थे। सॉरी।” इस पर आकाश कहता है, “मतलब तुम मुझसे गुस्सा नहीं हो।” जागृति उससे कहती है, “नहीं और सॉरी मैंने तुम्हारे पापा से इतने सारे सवाल किए। आई होप तुम इस बात से अपसेट नहीं होगे।” इस पर आकाश कहता है कि यही सवाल मैं भी अपने डैड से पूछना चाहता था इसलिए मुझे किसी बात का बुरा नहीं लगा। इसके बाद दोनों दोस्ती कर लेते हैं। दोनों के बीच एक नए रिश्ते की नीव बनने लगी है। आगे ये रिश्ता किस मोड़ पर जाएगा, ये आपको आगे आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा।
