Bhabi Ji Ghar Par Hai
Anita Bhabhi bad words have an effect did it have a bad effect on uncle bhabhi ji ghar par hai update

Overview: अनीता भाभी की बद्दुआ में है असर, चाचा जी पर हुआ इसका बुरा असर?

Bhabi Ji Ghar Par Hai: एंड टीवी का सबसे चर्चित शो भाभी जी घर पर हैं! अपनी ऑडियंस को हंसाने में कभी फेल नहीं होता। शो में आए दिन कुछ नया देखन को मिलता है। हंसी का नया तड़का लगता है। तिवारी और विभूति की नोकझोंक सभी को खूब पसंद आती है। इसी बीच शो के मेकर्स ने भाभी जी घर पर हैं के लेटेस्ट एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है।

Bhabi Ji Ghar Par Hai: एंड टीवी का सबसे चर्चित शो भाभी जी घर पर हैं! अपनी ऑडियंस को हंसाने में कभी फेल नहीं होता। शो में आए दिन कुछ नया देखन को मिलता है। हंसी का नया तड़का लगता है। तिवारी और विभूति की नोकझोंक सभी को खूब पसंद आती है। इसी बीच शो के मेकर्स ने भाभी जी घर पर हैं के लेटेस्ट एपिसोड का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है।

प्रोमों फुल ऑन धमाके से भरा पड़ा है। आने वाला एपिसोड आपको टीवी स्क्रीन से चिपकने पर मजबूर कर देगा। अनीता भाभी के बोले शब्दों का अब लोगों पर बुरा असर होता दिख रहा है। अनीता चाचा जी को बद्दुआ देती है, जिसका तुरंत असर देखने को मिलता है। आइए जानें, भाभी जी घर पर हैं के लेटेस्ट एपिसोड में क्या होने वाला है?

अनीता ने दी बद्दुआ 

हाल के प्रोमो में दिखाया गया है कि अनीता भाभी अंगूरी के अंदर के डर को लेकर बात कर रही होती हैं। अनीता कहती है, “चाचा जी मुझे तो उस आदमी पर गुस्सा आ रहा है, जिसने अंगूरी जी के अंदर का बचपन का डर जगा दिया। मैं ना उसे बद्दुआ देती हूं। मैं उसे बद्दुआ देती हूं कि उसका सिर ही फूट जाए। उसे दस्त लग जाए। उसकी कमर बहुत जोर से अकड़ जाए।” जैसे ही अनीता ये बातें बोलती है, उधर चाचाजी के साथ ये सभी चीजें होने लगती हैं। 

अंगूरी को बाथरूम में बंद करना चाहते हैं तिवारी

इसी एपिसोड के दूसरे प्रोमो में अनीता तिवारी जी को फोन करती है और अंगूरी भाभी को बाथरूम में बंद करने कहती हैं। अनीता कहती हैं कि उनके कुछ बहुत ही इम्पोर्टेन्ट क्लाइंट आने वाले हैं। ऐसे में उन्हें अंगूरी भाभी को घर में बंद करके रखना होगा, वरना वो क्लाइंट पर ही हमला कर देंगी। इस पर तिवारी जी भी राजी हो जाते हैं। 

ठंड से सहम गए विभूति

विभूति अंगूरी को इंप्रेस करने के लिए गरम कपड़ों की जगह एक चद्दर लपेटकर मोहल्ले में घुमने लगते हैं। विभूति अंगूरी से कहते हैं, “भाभी जी जिसने भी ये पहनावा इंवेंट किया है, वो कितना बड़ा जिनियस होगा।” तभी पीछे से एक स्कूटी का हॉर्न बजता है और विभूति के शरीर में छिपे अंगारे जमीन पर गिर जाते हैं। इस पर विभूति करार्ह जाते हैं। 

विभूति का नया फैशन आएगा अंगूरी को पसंद

विभूति एक चद्दर लपेटकर घुमने लगते हैं और कहते हैं, “भाभी जी आने वाले वक्त में हर कोई यही पहनावा पहनकर घुमेगा। हर मर्द के दिल की धड़कन होगी ये नाइटी।” विभूति की इस बात को सुनकर अंगूरी हैरान रह जाती हैं और उन्हें अजीब नजरों से देखने लगती हैं। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...