Neem Oil for Skin
Neem Oil for Skin

Neem Oil for Skin: नीम का तेल शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। नीम के पत्ते से लेकर पूरा पेड़ शरीर की कई बीमारियों को दूर करने में मदद करता हैं। इसका इस्तेमाल कई वर्षों से हो रहा हैं। चेहरे पर नीम का तेल लगाने से खुजली, मुहांसे, झाइयां और सोरायसिस आदि परेशानियां आसानी से दूर होती हैं। नीम का तेल में अमिनो एसिड, विटामिन ई और फैटी एसिड आदि पाए जाते हैं। इनके नियमित इस्तेमाल से स्किन की समस्याएं दूर होती हैं। नीम के तेल को आप अपने स्किन केयर रूटिन में आसानी से शामिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं चेहरे पर नीम का तेल लगाने के फायदों के बारे में-

झाइयों को करे कम

नीम का तेल चेहरे पर लगाने से झाइयों को कम करने में मदद मिलती हैं। चेहरे पर नीम का तेल लगाने के लिए चेहरे की झाइयों पर नीम का तेल 10 मिनट तक लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पाने से धो लें। ऐसा नियमित करने से झाइयों को कम करने में मदद मिलेगी। नीम का तेल चेहरे को टैनिंग से बचाने में भी मदद करता है।

खुजली को करे कम

अगर आप भी चेहरे की खुजली से परेशान हैं, तो चेहरे पर नीम के तेल को लगाएं। नीम के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो खुजली से आराम देने में मदद करता हैं। नीम का तेल का इस्तेमाल करने के लिए हाथ या रूई की मदद से खुजली वाले एरिया पर लगाएं। 5 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। खुजली की समस्या दूर होगी।

एजिंग के लक्षणों को रोके

नीम का तेल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा पर हो रहे एजिंग के लक्षणों को रोक कर स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता हैं। नियमित चेहरे पर नीम का तेल लगाने से एजिंग के लक्षण कम होते हैं।

मुहांसे को करे कम

नीम का तेल पिंपल्स को कम करने में मददगार होता है। नीम के तेल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो मुहांसों को कम करने के साथ उनके दाग-धब्बों को भी हटाता है। इसमें मौजूद गुण पिंपल्स को स्किन पर आने से रोकते हैं।

ड्राई स्किन की समस्या को करे दूर

चेहरे पर नीम का तेल लगाने से ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है। नीम के तेल त्वचा को पोषण देकर स्किन की ड्राईनेस दूर करता हैं। नीम का तेल इस्तेमाल करने के लिए नीम के तेल में कुछ बूंदे बादाम के तेल की मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से ड्राई स्किन की समस्या दूर होने के साथ चेहरे की रंगत में भी निखार आएगा।

स्किन पर ऑयल को मैनेज करे

नीम के तेल में मौजूद प्राकृतिक फैटी एसिड आपकी त्वचा के सीबम को बैलेंस करने में मदद कर सकता है ताकि यह बहुत ज्यादा ऑयली न दिखे। ये आपके टी-जोन (माथे, नाक और ठुड्डी) जैसे समस्या वाले क्षेत्रों में चमक को कंट्रोल करते हुए एक समान रंगत बनाने में मदद करता है।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...