Teddy Day Date: टेडी डे साल का वह सबसे प्यारा समय है, जब आप अपने पार्टनर के प्रति अपना प्यार जताने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं। इस दिन हर व्यक्ति अपने पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करना चाहता है और उन्हें अपने प्यार को जताना चाहता है। टेडी डे पर व्यक्ति अपने पार्टनर की पसंद-नापसंद को ध्यान में रखकर उसके लिए टेडी खरीदता है। यह यकीनन प्यार को जताने के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है। सच कहें तो एक लंबे दिन के बाद टेडी से एक मुलायम गले मिलना किसे पसंद नहीं होगा।
अमूमन हम टेडी डे पर सिर्फ और सिर्फ टेडी देने के बारे में ही सोचते हैं। लेकिन अगर आप इस दिन को और भी खास बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप उन्हें टेडी देने के अलावा एक बेहतरीन डेट भी प्लान कर सकते हैं। जिसमें आप थोड़ा सरप्राइज़ एलिमेंट जोड़कर अपने पार्टनर को बेहद खुश कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि टेडी डे को यादगार बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के लिए डेट किस तरह प्लान कर सकते हैं-
प्लान करें टेडी ट्रेजर हंट डेट
अमूमन हम टेडी डे पर अपने पार्टनर को टेडी देना पसंद करते हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो सिर्फ़ एक टेडी बतौर गिफ्ट देने की जगह इसे थोड़ा इंटरस्टिंग बनाएं और टेडी ट्रेजर हंट डेट प्लान करें। इस तरह आपके पार्टनर के मन में भी अपने तोहफे को पाने को लेकर एक अलग ही एक्साइटमेंट होगी। ट्रेजर हंट डेट के लिए आप घर से लेकर उनके पसंदीदा कैफ़े जैसी जगहों को चुन सकते हैं। अब आप उनके लिए कुछ सुराग छोड़ें। हर सुराग एक प्यारा नोट, एक मज़ेदार पहेली या आप दोनों की साझा की गई कोई याद हो सकती है। मसलन, जहां हमने साथ में पहली बार कॉफ़ी पी थी, वहां एक छोटा सा सरप्राइज आपका इंतज़ार कर रहा है। इसके अलावा, आप इस ट्रेजर हंट डेट को और भी यादगार बनाने के लिए रास्ते में भी कुछ छोटे-छोटे सरप्राइज प्लान कर सकते हैं। हर सुराग पर एक छोटा सा टेडी कीचेन, एक लेटर या उनकी पसंदीदा चॉकलेट साथ में जरूर रखें। आखिरी सुराग उन्हें एक बड़े टेडी तक ले जाता है जो वास्तव में उनके टेडी डे का तोहफा होगा।
प्लान करें टेडी पिकनिक डेट

टेडी डे पर आप अपने पार्टनर के लिए टेडी पिकनिक डेट भी प्लान कर सकते हैं। आप इसे घर की छत पर भी कर सकते हैं। ध्यान दें कि पिकनिक डेट की थीम टेडी ही हो। इसलिए, हर जगह टेडी बियर, छोटे टेडी प्रॉप्स, टेडी-प्रिंटेड नैपकिन या टेडी-थीम वाला केक साथ में रखें। आप उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए सैंडविच, कपकेक, हॉट चॉकलेट या दिल के आकार का पिज्जा पहले ही एक बास्केट में रख सकते हैं। जब बात पिकनिक डेट की हो तो मस्ती-मजाक से लेकर गाना-बजाना भी उतना ही जरूरी हो जाता है। इसलिए, बस आप दोनों की पसंद के गाने लगाएं और ढेर सारी मौज-मस्ती करें। अगर आप दोनों को फिल्में पसंद हैं, तो घर पर टेडी बियर मूवी मैराथन के साथ रात का अंत करें। पैडिंगटन, विनी द पूह जैसी फिल्में या फिर प्यारे स्टफ्ड एनिमल थीम वाली रोमांटिक कॉमेडी मूवी साथ में देखें।
टेडी बियर रोड ट्रिप
यह भी टेडी डे को खास बनाने और एक मजेदार डेट प्लान करने का अच्छा तरीका है। इसके लिए आप अपने पार्टनर के साथ एक छोटी सी रोड ट्रिप पर जाएं और अपने टेडी को साथ ले जाएं। आप दोनों अपनी पसंद को ध्यान में रखते हुए कोई हिल स्टेशन, बीच या फिर किसी आरामदायक कैफ़े तक लंबी ड्राइव कर सकते हैं। इस दौरान आप अपने टेडी को पीछे की सीट पर ऐसे बिठाएं जैसे कि वह आपका सच्चा साथी हो। आप अपने पार्टनर और टेडी के साथ अलग-अलग जगहों पर मजेदार तस्वीरें लें। इस तरह आप टेडी डे पर अपनी डेट को कभी ना भूलने वाली डेट में तब्दील कर सकते हैं।
टेडी डे फोटोशूट

जो लोग टेडी डे को एक अलग अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहते हैं, वे अपने पार्टनर के साथ इस तरह की डेट प्लान कर सकते हैं। बस आप टेडी बियर के साथ एक प्यारा और रोमांटिक फोटोशूट प्लान करें। इसके लिए आप सबसे पहले एक थीम चुनें- जैसे, पिकनिक, विंटेज, पेस्टल एस्थेटिक, बॉलीवुड-स्टाइल, आदि। फिर आप और आपका पार्टनर टेडी बियर के मैचिंग आउटफिट लें या अपने आउटफिट को अपने टेडी के साथ कोऑर्डिनेट करें। अब आप कुछ बेहतरीन तस्वीरें लें और एक छोटी स्क्रैपबुक बनाएं। सबसे अच्छी तस्वीरों में से एक को प्रिंट करें और उसे तोहफे के रूप में फ्रेम करें। यह आपके अपने पार्टनर के साथ बिताए सबसे खूबसूरत पलों की यादों को हमेशा जिंदा करके रखेगा।
