पार्टनर को खुश करने के लिए इन चीजों की मदद से बनाएं टेडी बियर: DIY Teddy Bear
DIY Teddy Bear

पार्टनर को खुश करने के लिए इन चीजों की मदद से बनाएं टेडी बियर: DIY Teddy Bear

आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप घर पर कैसे कुछ सामानों की मदद से टेडी बियर बना सकती है।

DIY Teddy Bear: वैलेंटाइन डे से पहले कपल्स पूरे सप्ताह हर दिन अलग-अलग तरीके से एक दूसरे को प्रपोज करते हैं और अपने दिल का हाल बताते हैं। वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी 10 फरवरी को कपल्स एक दूसरे को तोहफे के रूप में चॉकलेट्स या टेडी बियर देते हैं। इस बार अगर आप भी अपने पार्टनर को कोई सॉफ्ट टॉय देना चाहती हैं, तो बाजार के बजाय घर पर खुद से अपने हाथों से टेडी बियर बनाकर दे सकती है। दरअसल, ऐसा करने से आपके थोड़े पैसे भी बचेंगे और आपके पार्टनर को काफी स्पेशल फील होगा। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप घर पर कैसे कुछ सामानों की मदद से टेडी बियर बना सकती है। इसे बनाना बेहद आसान है और इसे बनाने के लिए कुछ सामग्रियों की ही जरूरत पड़ती है, जो बाजार में आसानी से मिल जाते हैं।

Also read: वैलेंटाइन डे के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां

DIY Teddy Bear
DIY Teddy Bear

सुई-धागा
सिलाई मशीन
कैंची
मार्कर
सिलाई वाले पिन
कार्डबोर्ड
फर वाला कपड़ा
आधा मीटर पिंक कपड़ा
प्‍लास्टिक की दो आंखें
प्लास्टिक की एक नाक

Teddy Day
Teddy Day

घर में टेडी बेयर बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बड़ा कार्डबोर्ड ले और उस पर अपने पसंद के अनुसार टेडी बेयर का आकार ड्रॉ करके रख ले। आप चाहें तो ऑनलाइन डिज़ाइन देखकर ड्रॉ कर सकती हैं। इसके बाद आप एक बड़ी या छोटी कैंची की मदद से उसे काट लें। फिर कार्डबोर्ड को कपड़े पर रखें और पैटर्न को काट लें। ध्यान रखें की पैटर्न बिल्कुल सही तरीके से काटना है, तभी आपका टेडी बेयर देखने में परफेक्ट लगेगा। अब आप इन सभी पैटर्न को साथ में रखकर शेप बनाकर देख लें। अब 1/4 इंच के साइज में पैटर्न के चारों पीस को काटें और टेडी के आगे और पीछे वाले हिस्से को सूईं धागे की मदद से सिल लें।

आप चाहें तो सुई धागे के बजाय सिलाई मशीन से भी सभी आकार को जोड़ सकती है और यह बेहतर आसान तरीका भी है टेडी बेयर बनाने का। फिर इसके पीछे की तरफ से छेद करते हुए नाक सिल लें। अब एक हिस्‍सा छोड़कर आप सारे कपड़े के हिस्‍से का पैटर्न पर रखते हुए सिल दें। अब कपड़े को उल्‍टा कर पलट लें। आप गौर करेंगी कि सिलाई का काम लगभग पूरा हो गया है। इसके बाद चेहरे पर आंखों को टांक दें और इसमें अच्‍छी तरह से रूई भर दें।

ध्यान रखें कि आपको बिल्कुल सॉफ्ट रुई टेडी बीयर में भरे और उसकी मात्रा अधिक नहीं होनी चाहिए। नहीं तो सिलाई करते वक्त काफी परेशानी आ सकती है। अब इन्‍हें सिलाई कर बंद कर लें। आपका टेडी बियर बनकर तैयार है। आप चाहें तो अपने अनुसार इसे फैंसी भी बना सकती हैं। अगर आप टेडी बियर अपने पार्टनर के लिए बना रहे हैं, तो इसे लाल रंग के कपड़ों के साथ ही बनाएं और इसके हाथों में एक गुलाब का फूल डालकर पैक करके अपने पार्टनर को गिफ्ट कर दें।