मां लक्ष्‍मी
How To Please Goddess Lakshmi Credit: Istock

Lakshmi Maa Upay: मां लक्ष्‍मी को सिर्फ धन-धान्‍य की देवी ही नहीं माना जाता बल्कि मां के घर में प्रवेश करते ही स्‍वास्‍थ्‍य और एश्‍वर्य में भी दोगुनी तरक्‍की होती है। मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न और आकर्षित करने के लिए कई तरह की पूजा-पाठ और हवन किए जाते हैं लेकिन क्‍या आप जानते हैं मात्र एक चीज अपने घर में रखने से ही मां की कृपा आपके परिवार को खुशियां प्रदान कर सकती है। जी हां, यदि आप घर में कछुए को स्‍थान देते हैं तो मां लक्ष्‍मी अवश्‍य आकर्षित हो सकती हैं। वास्‍तु के अनुसार कछुआ पौराणिक कथाओं में विशेष और महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखता है। माना जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान भगवान विष्‍णु ने कछुआ अवतार धारण किया था, और जहां विष्‍णु जी रहते हैं वहां मां लक्ष्‍मी जरूर आती हैं। लेकिन कछुए को कब और कहां रखना चाहिए इसकी जानकारी होना बेहद आवश्‍यक है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Also read : शादी सीज़न में 10 मिनट में बनाएं ये ब्रेड हेयर स्टाइल्स

कछुए को कहां रखें

Lakshmi Maa Upay
where to keep a turtle

जैसा कि आप सब जानते हैं कि कछुआ ढेर सारी खुशियां और समृद्धि लेकर आता है। लेकिन कछुए को सही दिशा में रखना महत्‍वपूर्ण होता है। कुछ कछुए राल या मिट्टी जैसे तत्‍वों से बने होते हैं। ऐसे कछुओं को दक्षिण-पश्चिम, मध्‍य और उत्‍तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। कछुए बेहद पवित्र और पूज्‍नीय होते हैं इसलिए इसे जूते के रैक या अलमारी पर रखने की भूल न करें। इसे मनी प्‍लांट या तुलसी में भी रखा जा सकता है।

किस दिन कछुए को लाएं घर

वास्‍तु के अनुसार कछुए को विष्‍णु जी का अवतार माना जाता है। इसलिए गुरुवार के दिन आप घर में कछुए को घर में ला सकते हैं। बाजार में कई प्रकार के धातु से बने कछुए उपलब्‍ध हैं जैसे कांच, पीतल और तांबा। कांच से निर्मित कछुए को पानी में रखने से लाभ होता है वहीं पीतल और तांबे के कछुए को किसी कटोरी में रखकर सही दिशा में स्‍थान दिया जा सकता है। वहीं मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए कछुए की अंगूठी जिसे शुक्रवार, दीपावली, धनतेरस, अक्षय तृतीया या किसी शुभ दिन पहनी जा सकती है। अंगूठी पहनने के बाद उसकी सही देखरेख और नियमों को मानना आवश्‍यक है।

कछुए को रखने के फायदे

Benefits of keeping a turtle
Benefits of keeping a turtle

– जब आप कछुए की आकृति को विभिन्‍न सामग्रियों के साथ मिलाकर रखते हैं तो आप अपने घर में शांति और सद्भाव लाते हैं। पानी के साथ रंग-बिरंगे पत्‍थरों का प्रयोग कर आप घर को सुखद बनाते हैं।

– उपहार के रूप में कछुए की आकृति प्राप्‍त करना फेंगशुई में अच्‍छा माना जाता है। उनमें सौभाग्‍य लाने की क्षमता होती है। जिससे आपके व्‍यापार और कारोबार को लाभ पहुंच सकता है।

– कछुए की प्रतिमा आपको बुरी आत्‍माओं और दुर्भाग्‍य से बचाती है।

– कछुए को घर में रखने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।

– पूर्व दिशा में कछुए को रखने से मानसिक समस्‍याओं से छुटकारा मिलता है और तनाव को कम किया जा सकता है।

– इच्‍छापूर्ति के लिए एक प्‍लेन पेपर पर अपनी इच्‍छा लिखें और धातु से बने कछुए के अंदर या नीचे रखकर छुपा दें। ध्‍यान रखें कि आकृति उत्‍तर दिशा में रखी हुई हो।