Maa Lakshmi
Why does Maa Lakshmi like the lotus flower

Summary:क्यों माँ लक्ष्मी की पूजा में सबसे पहले चढ़ाया जाता है कमल का फूल?

कमल के फूल की उत्पत्ति विष्णु से जुड़ी है और इसी कारण यह माँ लक्ष्मी का सबसे प्रिय पुष्प है। इसे अर्पित करने से सुख, समृद्धि और शुद्धता का आशीर्वाद मिलता है।

Why does Maa Lakshmi like the lotus flower: माँ लक्ष्मी धन और ऐश्वर्य की देवी मानी जाती हैं। माँ लक्ष्मी के हाथों में धन रहता है और वे कमल के फूल पर विराजमान रहती हैं। माँ लक्ष्मी केवल उन्हीं स्थानों पर निवास करती हैं, जहाँ पवित्रता बनी रहती है और लोभ का कोई स्थान नहीं होता है। माँ लक्ष्मी उन लोगों पर सैदव अपनी कृपा बनाए रखती हैं, जिसका ह्रदय निश्छल और पवित्र रहता है। इनकी पूजा में कई अलग-अलग जरूरी चीजों को शामिल किया जाता है, लेकिन इसमें कमल के फूल का सबसे विशेष महत्व होता है। आखिर माँ लक्ष्मी को क्यों कमल का फूल इतना प्रिय है और इसका क्या धार्मिक महत्व है? आइए आज इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Goddess Lakshmi Lotus
What is the mythological belief about the lotus flower

माँ लक्ष्मी को कमल का फूल सबसे प्रिय क्यों है, इसका वर्णन विष्णु पुराण में किया गया है। दरअसल कमल के फूल की उत्पत्ति भगवान श्री हरि विष्णु के सिर से हुई है। माँ लक्ष्मी को भगवान विष्णु से जुड़ी हर एक वस्तु प्रिय है। इस तरह से कमल की उत्पत्ति श्री हरि विष्णु से होने के कारण माँ लक्ष्मी को कमल का फूल सबसे प्रिय है। कुछ कथाओं के अनुसार जब भगवान विष्णु की नाभी से ब्रह्माजी की उत्पत्ति हुई, तो उनके साथ ही कमल का फूल भी उत्पन्न हुआ, जिस पर ब्रह्माजी विराजमान थे।

एक दूसरी कथा के अनुसार समुद्र मंथन के समय जब माँ लक्ष्मी का प्राकट्य हुआ था तो वह कमल पर ही विराजमान थीं, इसलिए उन्होंने उसे ही अपना सबसे प्रिय फूल बना लिया।

 importance of lotus flower
What is the importance of lotus flower in the worship of Maa Lakshmi?

माँ लक्ष्मी का एक नाम कमला या कमलासना भी है, इसका अर्थ होता है कमल के ऊपर विराजने वाली। इसके अलावा शास्त्रों में माँ लक्ष्मी जी के 1008 नामों का वर्णन किया गया है, जिसमें से अधिकांश नाम कमल के फूल पर ही आधारित हैं। माँ लक्ष्मी को कमल का फूल अर्प‌ित करने से भक्‍त संसार में व्‍याप्‍त बुराइयों के बीच रहकर भी न‌िर्मल बुद्ध‌ि का बना रहकर जीवन यापनकर अच्छे से कर सकता है। 

Lotus flower
Lotus flower has many qualities

कमल के फूल को दिव्य फूल माना जाता है। कमल के फूल की खासियत यह है कि यह कीचड़ में खिलने के बाद भी पवित्र और सुंदर बनी रहती है, इसलिए इससे चुनौतियों का सामना करने और शुद्धता बनाए रखने का प्रतीक भी माना जाता है। इस फूल का निर्माण सभी देवी-देवताओं ने एक साथ मिलकर किया था। कमल का फूल माँ लक्ष्मी को अर्पित्त करने से नकारात्मक शक्त‌ियां दूर होती है और पापों से मुक्त‌ि म‌िल जाती है। माँ लक्ष्मी की पूजा में कमल का फूल अर्पित व कमल के फूल की माला बनाकर माँ लक्ष्मी को पहनाने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी मनोकामना पूरी करती हैं। कमल के फूल अलावा कमल के दाने, जिसे कमल गट्टा कहा जाता है, उसकी माला भी बनाकर माँ लक्ष्मी को पहनाने से माँ खुश होती हैं।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...