Valentine’s Day Pranks: जब भी वैलेंटाइन डे की बात होती है तो हम सभी की आंखों में ढेर सारा प्यार व रोमांटिक पलों का ख्याल आ जाता है। यकीन वैलेंटाइन डे प्यार का दिन है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि इस दिन सिर्फ और सिर्फ मीठी-मीठी बातें ही की जाएं। अगर आपको थोड़ी शरारतें करना पसंद है, तो आप अपने वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए अपने पार्टनर के साथ कुछ मजेदार प्रैंक्स कर सकते हैं। इस तरह के छोटे-छोटे प्रैंक्स रिलेशन को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते हैं।
वैलेंटाइन डे पर यूं तो हर कोई अपने पार्टनर को गुलाब और चॉकलेट देना पसंद करता है, लेकिन आप कुछ मजेदार प्रैंक्स करके अपने दिन को काफी अलग बना सकते हैं। आखिरकार, प्यार सिर्फ़ मोमबत्ती जलाकर डिनर करने या लव लेटर लिखने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि साथ मिलकर हंसने, मस्ती-मजाक करने और कई मजेदार यादें साझा करने से भी जुड़ा है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही प्रैंक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे पर कर सकते हैं-
करें गिफ्ट प्रैंक
वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट पाने की इच्छा तो हम सभी की होती है, ऐसे में अपने पार्टनर को एक अलग अहसास करवाने और उसके साथ मजेदार प्रैंक करने के लिए आप उनके साथ गिफ्ट प्रैंक कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बड़ा सा बॉक्स लें और उसे गिफ्ट रैपर की मदद से रैप करें। आप उस खाली बॉक्स के अंदर एक नोट रखें, जिसमें लिखा हो कि तुम्हारा गिफ्ट मेरा बिना शर्त वाला प्यार है। जब आपका पार्टनर उस बॉक्स को देखेगा तो यकीनन वह एक बड़े से गिफ्ट की उम्मीद करेगा। हालांकि, आप बाद में अपने पार्टनर को एक प्यारा सा तोहफा देना बिल्कुल भी ना भूलें। अगर आप चाहें तो कई अलग-अलग साइज के बॉक्स ले सकते हैं और बड़े बॉक्स के अंदर छोटे साइज के बॉक्स रख सकते हैं। इस तरह, वे बार-बार बॉक्स एक अलग एक्साइटमेंट के साथ खोलेंगे। हो सकता है कि यह प्रैंक उन्हें थोड़ा निराश करे, इसलिए आप बाद में उनकी पसंद के अनुसार गिफ्ट जरूर दें।
करें ओवरसाइज़्ड टेडी बियर प्रैंक

वैलेंटाइन डे पर हर किसी को अलग-अलग गिफ्ट पाने की चाहत होती है और इस मौके पर टेडी बियर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। अगर आपके पार्टनर को भी टेडी बियर पसंद है तो आप उनके साथ यह प्रैंक कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बड़ा टेडी बियर कास्ट्यूम खरीदें और उसे पहन लें। आप अपने पार्टनर से कहें कि आपने उनके लिए बड़ा टेडी बियर खरीदा है, जिसे आपने किसी खास जगह पर रखा है। अब आप खुद उस जगह बैठें और साथ ही आसपास दूसरे स्टफ़्ड एनिमल्स रखें। जब आपका पार्टनर अंदर आए, तो उन्हें डराने के लिए थोड़ा सा हिलें। ध्यान दें कि आप एकदम से बहुत अधिक मूव ना करें, जिससे वे पहली बार में ही आप प्रैंक समझ ना पाएं। जब वे आखिरकार करीब आ जाएं, तो कहें, “हैप्पी वैलेंटाइन डे!” और फिर उनका रिएक्शन देखें। आपके प्रैंक से शायद वे पहली बार में डर जाएं, लेकिन बाद में वे खुद को खुलकर हंसने से रोक नहीं पाएंगे।
करें फेक ब्रेकअप प्रैंक
वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर के साथ फेक ब्रेकअप करने का प्रैंक कर सकते हैं। हालांकि, इसका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा होना चाहिए। इस प्रैंक को करने के लिए आप शुरुआत में उनके साथ गंभीर होकर बातचीत शुरू करें और कहें, “मुझे आपको कुछ महत्वपूर्ण बताना है।“ चूंकि आप थोड़ा सीरियस है तो यकीनन उन्हें लगेगा कि आप कुछ बुरी खबर उन्हें देने वाले है। अब आप थोड़ा नाटकीय ढंग से उन्हें कहें, “मुझे लगता है कि मैं किसी और से प्यार करता हूं।” यह शायद उन्हें थोड़ा परेशान कर सकता है। ऐसे में आप तुरंत मुस्कुरा दें और उन्हें एक छोटा सा उपहार या चॉकलेट दें। जिससे वे ये समझ पाएं कि आप बस उनके साथ एक छोटा सा प्रैंक कर रहे थे।
करें डिनर प्रैंक
अमूमन वैलेंटाइन डे पर हम अपने पार्टनर के साथ डिनर करना पसंद करते हैं। हालांकि, अगर आप अपने पार्टनर के साथ शरारत करना चाहते हैं तो ऐसे में उनके साथ डिनर प्रैंक करने की प्लानिंग कर सकते हैं। इस प्रैंक को करने के लिए आप अपने पार्टनर के लिए शानदार डिनर तैयार करें। हालांकि, डिनर तैयार करते समय आप उसमें कुछ मजेदार इंग्रीडिएंट्स को शामिल कर सकते हैं। इससे खाने का टेस्ट थोड़ा अलग लगेगा। मसलन, आप “चॉकलेट कवर स्ट्रॉबेरी“ को सर्व करें, जो वास्तव में चॉकलेट से ढके टमाटर हैं। इसी तरह, आप हार्ट शेप्ड कुकीज बना सकते हैं, लेकिन उसमें चीनी की जगह नमक का इस्तेमाल करें। इस तरह का मजेदार प्रैंक यकीनन आपके पार्टनर को काफी अच्छा लगेगा।
करें प्रपोजल प्रैंक

वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर के साथ प्रपोजल प्रैंक भी कर सकते हैं। यह प्रैंक उन कपल्स के लिए एकदम सही है जो अभी तक सगाई नहीं कर पाए हैं। इसके लिए आप अपने पार्टनर को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए घुटने पर बैठ जाएं। साथ ही, आप अपने दिल की बात उनसे कहें। अब आप एक रिंग बॉक्स निकालें। रिंग बॉक्स देखकर आपके पार्टनर को ऐसा लगेगा कि आप उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने वाले हैं। लेकिन जब आप रिंग बॉक्स खोलेंगे तो उसमें कैंडी रिंग या एक नोट रखा हो जिस पर लिखा हो, “आप बस मज़ाक कर रहे थे। हालांकि, साथ ही साथ उन्हें यह भी कहें कि आप उन्हें बेहद प्यार करते हैं और जल्द ही शादी करने का प्लान कर रहे हैं, ताकि उनका दिल ना टूट जाए।
