Kareena Kapoor wrote an emotional note on New Year saying 2025 was full of difficulties
Kareena Kapoor wrote an emotional note on New Year saying 2025 was full of difficulties

Overview: करीना कपूर ने नए साल पर लिखा इमोशनल नोट

आज जब पूरी दुनिया 2026 के स्वागत के जश्न में डूबी है, करीना ने पीछे मुड़कर उस साल को देखा है जिसने उनकी हिम्मत को झकझोर कर रख दिया था।

Kareena Kapoor Emotional Note on New Year: कहते हैं कि वक्त कभी एक जैसा नहीं रहता, लेकिन करीना कपूर खान और उनके परिवार के लिए साल 2025 किसी डरावने सपने से कम नहीं था। आज जब पूरी दुनिया 2026 के स्वागत के जश्न में डूबी है, करीना ने पीछे मुड़कर उस साल को देखा है जिसने उनकी हिम्मत को झकझोर कर रख दिया था। एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बेबो ने अपनी खामोशी तोड़ी और बताया कि कैसे एक हमले ने उनके हंसते-खेलते परिवार की खुशियों को ग्रहण लगा दिया था।

जब सैफ की जान पर बन आई

तारीख थी 16 जनवरी 2025। जब मुंबई की बांद्रा स्थित गैलेक्सी जैसी शांति में लोग अपनी सुबह की कॉफी पी रहे थे, तब सैफ अली खान के घर के भीतर एक खौफनाक मंजर चल रहा था। मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद नाम का एक शख्स चोरी के इरादे से घर में दाखिल हुआ और सैफ पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला इतना भीषण था कि चाकू का एक हिस्सा सैफ के शरीर के भीतर ही टूट गया था।

अगले पांच घंटे करीना और पूरे कपूर-खान परिवार के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं थे। अस्पताल के गलियारों में सन्नाटा था और भीतर सैफ की स्पाइनल और प्लास्टिक सर्जरी चल रही थी। उस वक्त हर किसी की जुबान पर बस दुआएं थीं। हालांकि सैफ एक योद्धा की तरह इस मौत के खेल से बाहर निकल आए, लेकिन उस दिन के जख्म करीना के दिल पर गहरे छप गए।

करीना के आंसू, दुआएं और अटूट भरोसा

अपने हालिया पोस्ट में करीना ने सैफ के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों की आंखों में बीते साल की थकान और आने वाले कल की उम्मीद साफ झलक रही थी। करीना ने लिखा, “हम आज यहां बैठकर सोच रहे हैं कि हम साल के आखिरी दिन तक पहुंच गए… यह सफर आसान नहीं था।”

करीना की बातों में एक मां का दर्द और एक पत्नी की फिक्र साफ दिखी। उन्होंने स्वीकार किया कि 2025 ने उनके बच्चों और परिवार को बुरी तरह तोड़ दिया था। उन्होंने लिखा, “हम बहुत रोए, हमने लंबी प्रार्थनाएं कीं, लेकिन हमने हार नहीं मानी। हमारे सिर ऊंचे थे और चेहरे पर एक फीकी ही सही, पर मुस्कान थी।” करीना ने इस बात पर जोर दिया कि प्यार हर मुश्किल पर फतह पा लेता है और उनके बच्चे उनकी उम्मीद से कहीं ज्यादा बहादुर निकले।

2026 की नई शुरुआत पर करीना का नोट

फिलहाल करीना और सैफ अपनी पुरानी कड़वी यादों को पीछे छोड़ने के लिए किसी अज्ञात वादियों में वेकेशन मना रहे हैं। करीना ने उन सभी फैंस और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उस अंधेरे वक्त में उनके घर के बाहर और सोशल मीडिया पर दुआओं का दीया जलाए रखा।

करीना ने अपने पोस्ट का अंत ‘चढ़दी कला’ के नारे के साथ किया। उन्होंने साफ कर दिया कि भले ही 2025 ने उन्हें गहरे जख्म दिए हों, लेकिन 2026 में वे एक नए जोश, सकारात्मकता और अपने काम के प्रति उसी पुराने जुनून के साथ लौट रही हैं। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...