Neem Oil: नीम के पेड़ को बहुत ही गुणकारी माना जाता है। अक्सर हम इसकी पत्तियों को तोड़कर इसका पेस्ट बनाते हैं और इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बाजार में नीम का तेल भी मिलता है और इसे भी घर में कई अलग-अलग तरीकों से काम में लाया जा सकता है। चाहे आपको अपने प्लांट्स का ख्याल रखना हो या फिर घर से मक्खी-मच्छर को दूर भगाना हो, नीम के तेल का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है।
नीम के तेल को इसकी एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है और यही कारण है कि नीम का तेल अन्य सभी तेलों के मुकाबले अधिक कारगर है। हालांकि, अधिकतर लोग यही सोचते हैं कि वे अपने घर में नीम के तेल को किस तरह इस्तेमाल करेंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको नीम ऑयल को घर में इस्तेमाल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-
खटमल से मिलेगी मुक्ति

एक बार जब घर में खटमल हो जाते हैं तो यकीनन यह बहुत अधिक परेशान करने वाली स्थिति हो सकती है। आपको हर तरफ बेड के अंदर व बाहर खटमल ही नजर आते हैं। वे आपको काटते हैं और आपकी नींद खराब होती है। इन खटमलों के कारण रात की नींद कहां गायब हो जाती है, इसका पता ही नहीं चलता। लेकिन अगर आप इन खटमलों की छुट्टी करना चाहते हैं तो नीम के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। नीम एक प्राकृतिक कीटनाशक है, जिसका मतलब यह है कि यह आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगा और इन खटमलों को दूर भगाने में मदद करगो। हालांकि नीम के तेल से आप पूरी तरह से खटमलों से छुटकारा नहीं पा सकते हैं, लेकिन इसे नियमित रूप से लगाने से ऐसे कीटों को कम किया जा सकता है। नीम का तेल खटमल के साथ-साथ दीमक, चींटियों और कॉकरोच के लिए भी कारगर है।
लकड़ी के फर्नीचर की करें केयर
हम सभी के घर में लकड़ी का फर्नीचर होता ही है। बेड से लेकर सोफे तक में हम लकड़ी तक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस वुडन फर्नीचर की सही ढंग से केयर करना भी उतना ही जरूरी होता है। ऐसे में आप नीम के तेल का इस्तेमाल करें। इसे आप एक बर्तन में पानी के साथ डालें और कॉटन या कपड़े की मदद से पानी से अपने वुडन फर्नीचर पर अप्लाई करें। इससे आपके लकड़ी के सामान में एक शाइन आ जाएगी और यह जल्दी से क्रैक नहीं होगा। लकड़ी के फर्नीचर पर नीम के तेल का इस्तेमाल करने का एक लाभ यह भी है कि आपके सामान से दीमक को दूर रखता है।
मच्छरों को रखे दूर
मौसम के बदलने के साथ ही मच्छर अपना कहर बरपाना शुरू कर देते हैं। ऐसे में उन्हें दूर रखने के लिए हम तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि यह नीम का तेल मच्छरों को आपके पास फटकने भी नहीं देता। आप इस तेल को अपने कपड़ों पर स्प्रे कर सकते हैं या फिर नीम के तेल में नारियल का तेल मिक्स करके उसे अपनी स्किन पर लगाएं। इससे करीबन दस से बारह घंटों तक मच्छर आपके पास नहीं आते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि नीम के तेल की गंध के कारण वे करीब नहीं आते हैं। इतना ही नहीं, अगर मच्छरों से प्रभावित क्षेत्र में पानी के बर्तनों में नीम का तेल डालकर रखा जाए तो इससे उस क्षेत्र में मच्छरों का प्रजनन कम होता है।
बगीचे का रखें ख्याल
हम सभी के गार्डन एरिया में टिड्डियों से लेकर घुन, नेमाटोड और कैटरपिलर आदि हो जाते हैं, जो गार्डन को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में नीम के तेल का इस्तेमाल करना काफी अच्छा रहता है। दरअसल, नीम का तेल एक नेचुरल रिपेलेंट के रूप में काम करता है और आपके गार्डन को इन अनवांछित कीड़ों से बचाता है। इसके इस्तेमाल के आप चार चम्मच नीम के तेल में आधा चम्मच दालचीनी डालकर मिक्स करें। अब आप इस मिश्रण का छिड़काव अपने पौधों व गार्डन एरिया पर करें। इससे आपके गार्डन में यह कीड़े नजर नहीं आएंगे।
गार्डन टूल्स को करें एकदम नया
जिन लोगों को बागवानी का शौक होता है, वे अपने घर में कई तरह के टूल्स भी रखते हैं। लेकिन समय के साथ जब वे टूल्स पुराने हो जाते हैं तो उसमें जंग लग जाता है। ऐसे में हम नए गार्डन टूल्स लेकर आना पसंद करते हैं। हालांकि, अगर आपके पास नीम का तेल है तो आपको बेवजह पैसे खराब करने की जरूरत नहीं है। नीम का तेल इस जंग को दूर करके आपके गार्डन टूल्स को फिर से नया बना देगा। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि नीम के तेल में बेकिंग सोडा मिक्स करके एक पेस्ट बनाएं। अब इस मिश्रण को टूल्स पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। अंत में, टूल्स को ब्रश से रगड़कर साफ करें और फिर टूल्स को क्लीन कर लें।
जुंओं से मिलेगी मुक्ति
अगर आप अपने सिर की जुंओं से परेशान हैं और तरह-तरह के उपाय करके थक गई हैं तो ऐसे में नीम का तेल आपके काफी काम आ सकता है। नीम के तेल में कुछ ऐसे कंपाउंड होते हैं तो जुंओं के लाइफ साइकल को डिस्टर्ब करते हैं। जिसके कारण जुंओं से मुक्ति मिलती है। साथ ही, इसके एंटी-फंगल गुण रूसी का इलाज करने में मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप पहले नीम के तेल को हल्का गर्म करें। अब इस ऑयल को अपने बालों में लगाकर हल्की मसाज करें। करीबन एक घंटे के लिए तेल को बालों में लगा रहने दें। अंत में, किसी माइल्ड शैम्पू की मदद से बालों को वॉश कर लें।
