GHUM HAI KISIKEY PYAAR MEIN UPDATE
GHUM HAI KISIKEY PYAAR MEIN UPDATE GHUM HAI KISIKEY PYAAR MEIN UPDATE

GHKKPM Update: गुम है किसी के प्यार में टेलीविजन इंडस्ट्री का एक ऐसा शो है जिसकी कहानी में लगातार कोई ना कोई ट्विस्ट और टर्न आता रहता है जो दर्शकों को बांधे रखता है। फिलहाल इस शो में जो ट्रैक चल रहा है उसमें आने वाले एपिसोड की शुरुआत कॉलेज के सीन से होने वाली है। यहां पर ईशान सवि को शांतनु के घर पर ड्राप करने के लिए पूछने वाला है और दूर्वा उनकी बातें सुनकर चिढ़ जाएगी। शांतनु और ईशान सवि को रोकने के बारे में सोचेंगे लेकिन वह कहां रहेगी इस बारे में कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए सब सोच में पड़ जाएंगे कि आखिरकार करना क्या होगा। इसके बाद ईशान कॉलेज में ढूंढेगा तो उसे एक कमरा मिलेगा। इधर चिढ़ कर पहुंची हुई दुर्वा अक्का साहब के कान भरेगी और बोलेगी कि ईशान सवि को पैसे ऑफर कर रहा था। इधर सुलेखा यशवंत के साथ सवि को भगाने का प्लान बनाएगी।

ईशान के साथ आएगी सवि

फिलहाल सीरियल में ईशान का रवैया सवि के लिए बिल्कुल बदला हुआ दिखाई दे रहा है वह उसे रोकने की हर संभव कोशिश करेगा और जब वह नहीं मानेगी तो वह अपनी गाड़ी में उसे ड्राप करने के बारे में बोलेगा। वह यह सोचेगी कि इसका व्यवहार इतना अचानक से क्यों बदल गया है और वह हां कर देगी। यह दोनों शांतनु और ईशा के पास पहुंचेंगे जहां ईशान शांतनु से बोलेगा कि अब उसने माफी मांग ली है और सवि जा रही है।

सवि को मिलेगा रूम

इधर ईशा और शांतनु के सामने ईशान और सवि की बहस हो जाएगी। शांतनु कहेगा कि सब लोग शांति से बैठकर कुछ सोचते हैं और सॉल्यूशन निकालते हैं। इसके बाद जब ईशान कॉलेज जाएगा तो पता चलेगा कि हॉस्टल का कमरा दूर्वा के नाम पर अलॉट है। वो निशिकांत से इस बारे में जानना चाहेगा लेकिन बात नहीं हो पाएगी। इसके बाद वह दो बोर्ड मेंबर से मिलकर दुर्वा का नाम कैंसिल करवा देगा और कमरा सवि को मिल जाएगा।

दुर्वा को मेगा मैसेज

इधर सवि को कैमरा मिलते ही दूर्वा के पास हॉस्टल से मैसेज भी पहुंच जाएगा और वह अक्का साहिब कान भरेगी और कहेगी कि ईशान सवि की मदद कर रहा है। पूर्व बताएगी कि निशिकांत ने उसे हॉस्टल भेजने का सोचा था लेकिन कैंसिलेशन का मैसेज आ गया है और यशवंत और निशिकांत यह सोचेंगे कि वह कमरा किसे मिल गया है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...