ghkkpm update
ghkkpm update

GHKKPM Update: सीरियल गुम है किसी के प्यार में लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता हुआ आ रहा है। इस शो में ईशान, रीवा और सवि की कहानी फिलहाल दिखाई जा रही है। अब तक बताया गया है कि आजोबा ईशान को सम्मान समारोह में जाने से रोक लेंगे और उधर समृद्ध गुंडो के साथ मिलकर सवि को किडनैप करने की प्लानिंग बनाएगा। इधर भवानी को स्टेज से सवि की तारीफ करते हुए देखा जाएगा और वह उसकी जिंदगी के स्ट्रगल के बारे में बताएगी। उसे यह पछतावा होगा कि उसने हमेशा उसकी जिंदगी में मुसीबतें बढ़ाई है। ईशान और ईशा को वह सवि की जिंदगी का हीरो बताएगी और ईशान खुद सवि को मेडल पहनाएगा।

Also Read: एक दूसरे के प्यार में पड़ेंगे सवि और ईशान, कमरे में हो जाएंगे बंद: GHKKPM Episode Update

सवि की तारीफ करेगी भवानी

सीरियल में भवानी स्टेज से यह बोलेगी कि उसने कभी भी सवि की नहीं की ताकि वह सिर पर ना चढ़ जाए लेकिन आज वह दिल खोलकर तारीफ करना चाहती है। वह बताएगी कि सवि बिना माता-पिता की बच्ची है अपने जीवन में उसने काफी संघर्ष किया है। खुद को उसकी जिंदगी का विलन भी बताएगी और ईशा और ईशान को हीरो रहेगी।

किडनैप होंगे सवि के घर वाले

भवानी ईशा और ईशान को स्टेज पर बुलाएगी और बोलेगी कि आज सवि कुछ भी है वह अपनी मेहनत की बदौलत है और उसकी सफलता का क्रेडिट ईशान को देगी। इसके बाद वह उसे मेडल पहनाएगा। सवि डांस बहुत अच्छा करती है और यह बात सभी लोग जानते हैं और इसके बाद वह परफॉर्मेंस करने लगेगी। यहां पर वीनू और भवानी भी डांस करेंगे। इसके बाद ईशान, आजोबा और अश्विनी को भी थिरकते हुए देखा जाएगा। खुशियों भरे इस माहौल के बीच समृद्ध सवि के परिवार को नशे वाला जूस पिला देगा और उनका किडनैप कर लेगा। इसके बाद वह उसे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर शादी करने के लिए बोलेगा। अब इस मोड़ पर आकर ईशान किस तरह से सवि का हाथ देता है और परिवार को बचा पाता है या नहीं ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...