सवि और ईशान की होगी शादी? क्या यूपीएससी क्लियर कर पाएगी सवि: GHKKPM Today Update
Ghum hai Kisi ke Pyaar Mein

GHKKPM Update: टेलीविजन के चर्चित शो गुम है किसी के प्यार में अब तक दिखाया गया है कि सवि आने में लेट हो जाती है और इस बात से ईशान भड़क जाता है। वह से यह कह देता है कि वह इस मौली के लायक नहीं है और सवि कहेगी कि एक बार फिर उसे अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया और वह मौली वापस कर चली जाएगी। इधर बाजीराव का फोन आएगा और उस पर भी ईशान गुस्सा करने लगेगा लेकिन वह उसे सब कुछ सच बता देगा। इसके बाद ईशान को झटका लगेगा और वह सवि से माफी मांगेगा लेकिन वह नहीं मानेगी।

बाजीराव बताएगा सच

अब शो में दिखाया जाएगा कि ईशान बिना सोचे ही सवि पर अपना गुस्सा निकलने लगेगा जिससे उसे बहुत दुख होगा और वह कहेगी कि उसने फिर उसकी बात सुने बिना ही अपना फैसला सुना दिया है और मौली उतार कर चली जाएगी। इधर ईशान सोचने लगेगा और उसे दूर्वा की बात याद आएगी जब उसने कहा था कि सवि कॉलेज का नाम खराब करेगी। इसके बाद बाजीराव का फोन आएगा और ईशान गुस्सा करना शुरू करेगा। वो उसे कहेगा कि सवि छोटी है अपना भला बुरा नहीं समझ पा रही है इसलिए उससे दूर रहे।

ईशान और रीवा की बात

बाजीराव ईशान को सब कुछ सच-सच बता देगा और रहेगा की उसे इतना ज्यादा हक नहीं जताना चाहिए क्योंकि सवि एडल्ट है। इधर ईशान को हरिणी के मिसकैरेज के बारे में पता चलेगा तो उसे दुख होगा। वहीं सवि अकेले बैठकर मॉक टेस्ट देगी और उसे अच्छे नंबर आएंगे। ईशान अपनी गलती का एहसास करने के बाद सवि से माफी मांगने के लिए पहुंचेगी जिस पर वह कहेगी कि वह स्टूडेंट और प्रोफेसर रहेंगे तो ही अच्छा होगा। इसके बाद ईशान की मुलाकात रीवा से होगी और वह उसे कहेगी की उसकी वजह से वह किसी लड़की पर भरोसा नहीं कर पता है और कभी भी मूवऑन नहीं कर पाएगा। फिर ईशान सोचता है कि अब उसे खुद को बदलना होगा।

भोसले फैमिली को भाएगा समृद्ध

ईशान घर पहुंचेगा तो वह देखेगा की दूर्वा को लड़के वाले देखने आएंगे लेकिन यह वही है जो सवि से रिश्ता जोड़ना चाहते थे। सभी को लड़का पसंद आएगा लेकिन कोई भी उसकी असली पहचान नहीं जानता है। अब आने वाले एपिसोड में यह भी बताया जाएगा कि ईशान सवि मानने और सॉरी बोलने के लिए केक भेजेगा और माफी मांगेगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...