Hindi kids story

Hindi kids story: एक बार की बात है एक खरगोश घनी झाड़ियों में छिपा आराम कर रहा था, पर अचानक एक जंगली कुत्ते की उस पर निगाह पड़ गई। उसने जोर से छलाँग लगाई और उस झाड़ी के पास जा पहुँचा। अब तो खरगोश के लिए अपनी जान बचा पाना मुश्किल हो गया । वह झाड़ी से निकला और जितनी तेज भाग सकता था, भागने लगा । जंगली कुत्ता भी कुछ कम नहीं था । उसने भी खरगोश को पकड़ने में कोई कसर नहीं रखी, लेकिन खरगोश अपनी जान बचाने के लिए इतनी तेजी से भागा कि जंगली कुत्ता आखिर उसे पकड़ने में नाकाम रहा । खरगोश एक झाड़ी में छिपकर गायब हो गया और जंगली कुत्ता मुँह लटकाए वापस अपने घर की ओर चल दिया।

तभी रास्ते में उसे एक गड़रिया दिखाई दिया। गड़रिया ने जंगली कुत्ते को निराश देखकर थोड़ा मुस्कराते हुए कहा, “भई, तुम तो इतना तेज दौड़ते हो, फिर भी तुम जरा-से खरगोश को नहीं पकड़ पाए। तुमसे तो वह बहुत छोटा है । ”

aesop ki kahani

इस पर जंगली कुत्ते ने कहा, “हाँ भाई, बात तो तुम ठीक कह रहे हो, लेकिन तुम यह क्यों भूलते हो कि हम दोनों में एक बड़ा फर्क था । मैं तो सिर्फ अपने खाने के लिए दौड़ लगा रहा था, जबकि खरगोश अपनी जान बचाने के दौड़ लगा रहा था। यही वजह है कि मुझे हार माननी पड़ी । ”

सीख : मुसीबत के समय हर कोई पूरी ताकत से जूझकर अपने को बचाता है ।

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…