इन 4 तरीकों से अपने लिविंग रूम को बनाएं खुशबूदार: Living Room Fragrance
Living Room Fragrance

Living Room Fragrance: लिविंग रूम हमारे घर का सबसे खास हिस्सा होता है, जिसकी साफ-सफाई का हम बेहद ही ध्यान रखते हैं। और ऐसा हो भी क्यों न, घर आने वाला हर मेहमान लिविंग रूम में ही आकर बैठता है। इसलिए हम लिविंग रूम के साथ कोई भी लापरवाही नहीं करते। सफाई और सजावट तो हम कर लेते हैं लेकिन लिविंग रूम में बदबू आती रहे तो आपकी ये सजावट और सफाई महमानों के सामने फीकी पड़ जाती है। खासकर मानसून के इस उमस और चिपचिपाहट भरे मौसम में। दरअसल, घर या लिविंग रूम में बदबू आने का कारण मौसम की नमी, दीवारों की सीलन, गीले कपड़े, जूते-जुराबों की बदबू और बरसाती कीड़े-मकोड़े हो सकते हैं। हालांकि इस तरह की बदबू को हटाने के लिए कई तरह के रूम फ्रेशनर आते हैं, जो आपकी समस्या को हल कर सकते हैं। लेकिन इनमें मौजूद केमिकल सेहत के हिसाब से नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। पर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आप लिविंग रूम को प्राकृतिक तरीके से महका सकते हैं।

खुशबूदार पौधे

लिविंग रूम की बदबू को भागकर उसे खुशबूदार बनाने के लिए आप कुछ चुनिंदा पौधों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप मोगरा, गुलाब, लैवेंडर और गंधराज जैसे फूलों के पौधे लगाकर लिविंग रूम को महका सकती हैं। इन पौधों को लिविंग रूम में ऐसी जगह रखें, जहां धूप और हवा आती हो। ये पौधे लिविंग रूम की बदबू को खत्म कर जगह को खुशबू से भर देंगे।

अगरबत्ती का इस्तेमाल

Use Agarbatti
Living Room Fragrance-Use Agarbatti

लिविंग रूम में खुशबू के लिए आप अगरबत्ती का भी सहारा ले सकती हैं। महमानों के आने से एक घंटे पहले अगरबत्ती को जलाकर लिविंग रूम में रख दें ताकि धुंआ महमानों के आने तक खत्म हो जाए और आपका लिविंग रूम भीनी-भीनी खुशबू से महक उठे। अगरबत्ती आजकल बहुत सी खुशबू के साथ आती हैं।

एसेंशियल ऑयल

एसेंशियल ऑयल का खूबसूरती में बहुत इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में घर में खुशबू के लिए भी एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करना एक बेहतर ऑप्शन है। अपनी पसंद के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे पानी में डालकर रख दें, इससे लिविंग रूम की कड़वी बदबू खत्म होकर, धीमे-धीमे लंबे समय तक आपका लिविंग रूम महकता रहेगा।

कपूर

Camphor
Living Room Fragrance-Camphor

हम सभी जानते हैं पूजा और अन्य कई चीज़ों में कपूर का इस्तेमाल किया जाता है। पर क्या आप जानते कपूर को बदबू खत्म करने के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है। अगर आपके लिविंग रूम में बदबू है तो आप इसका इस्तेमाल करें। कपूर की 5 से 6 गोलियां लेकर तेजपत्ता के साथ जला दें। इससे आने वाली खुशबू लिविंग रूम की बदबू को खत्म कर जगह को महका देगी। साथ ही कपूर जलने से हवा में मौजूद बैक्टीरिया भी खत्म हो जायेंगे।