जब मायके की याद आए, तो तुरंत करें ये काम
अगर आपकी नई शादी हुई है और आपको भी अपने मायके की याद आ रही है, तो आप इन तरीकों को अपना कर अपनी उदासी दूर कर सकती हैंI
Homesickness after Wedding: शादी के बाद पहली बार माता-पिता, भाई-बहन सबसे दूर जाने के बाद ससुराल में हर लड़की को अपने मायके की याद आती हैI ऐसे में हर रोज मायके जाना संभव नहीं हो पाता हैI कई बार नई दुल्हन को अपने मायके वालों की याद इतनी ज्यादा आती है कि अपनों को याद कर आंखों में आंसू आ जाते हैंI इसकी वजह से उन्हें ससुराल में एडजस्ट करने में परेशानी तो आती ही है, साथ ही ससुराल वालों को भी बहू को इस तरह से उदास देखना अच्छा नहीं लगता हैI अगर आपकी नई शादी हुई है और आपको भी अपने मायके की याद आ रही है, तो आप इन तरीकों को अपना कर अपनी उदासी दूर कर सकती हैंI
मायके वालों को खाने पर आमंत्रित करें

ये जरूरी नहीं है कि आपको जब अपने मायके वालों की याद आए तो आपका मायके जाना ही जरूरी है, आप अपने मायके वालों को भी अपने ससुराल में खाने पर आमंत्रित कर सकती हैंI इससे आपके ससुरालवाले भी आपके मायकेवालों से मिल पाएँगे और आप सबको अपने हाथों से स्वादिष्ट खाना भी बना कर खिला पाएंगीI
बात करने के लिए वीडियो कॉल का सहारा लें

वीडियो कॉल की सुविधा ने दूरियों को मिटा कर अपनों को करीब ला दिया हैI आज कितनी दूर बैठे लोग भी एकदूसरे को देख कर बातें कर सकते हैं, अपनी फीलिंग्स बता सकते हैंI आपको भी जब अपने मायके वालों की याद सताती है तो आप उनसे वीडियो कॉल पर बात कर सकती हैंI लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि हर समय वीडियो कॉल पर ही अपने मायकेवालों के साथ बातें ना करते रहें बल्कि ससुराल वालों को भी समय दें, उन्हें जानने-समझने की कोशिश करेंI रूटीन बना लें कि आप दिन में एक ही बार वीडियो कॉल पर बात करेंगीI कभी-कभी अपने पति को भी इस कॉल में शामिल करें ताकि उन्हें भी अच्छा लगे, वरना उन्हें लगेगा कि आप सिर्फ बात कर के रख देती हैं, उन्हें भी आपके मायके वालों के साथ बॉन्डिंग बढ़ाने का मौका देंI
कमरे में अकेले रहने के बजाए सबके साथ समय बिताएं

जब भी आपको अपने मायके वालों की याद आए तो अकेले कमरे में ना बैठी रहें या फोन में उनकी तस्वीरों को देख कर पुरानी बातों को ही याद ना करते रहेंI ऐसा करने से आपको उनकी और भी ज्यादा याद आएगी और आप इमोशनल फील करेगीI इसलिए जब भी उनकी याद आए तो ससुराल के नए सदस्यों के पास जाकर बैठे और उनसे बातें करें, ऐसा करने से आपको अच्छा लगेगाI
मायके जाने का प्लान बनाएं

अगर आप शादी के बाद एक भी बार मायके नहीं गई हैं और आपको मायके की याद बहुत ज्यादा सता रही है तो आप पति के साथ मायके जाने का प्लान बना सकती हैं ताकि आप कुछ दिन मायके वालों के साथ समय बिता कर खुद को अच्छा फील करा सकेंI