Top 10 Fabric Conditioner
Top 10 Fabric Conditioner

Top 10 Fabric Conditioner: बरसातों के मौसम में कपड़ों को धोने के बाद भी सीलन की अजीब सी गंध आती है। और यही गंध जब पसीने से मिल जाती है तो ये और भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में कपड़ों को डिटर्जेंट से धोने के बाद फैब्रिक कंडीशनर में कुछ देर भिगोकर रखने से उसमें न सिर्फ अच्छी खुशबु आती है बल्कि बल्कि कपड़ों की चमक भी बनी रहती है। इसलिए गृहलक्ष्मी की इस सीरीज में हम लेकर आये हैं फैब्रिक कंडीशनर के 10 अलग-अलग ब्रांड, तो चलिए देखते हैं।

मून एंड माउंट

यह एक ऐसा फैब्रिक सॉफ़्टनर है जो डिटर्जेंट के बाद कपड़ों के हर रेशे पर एक प्रोटेक्टिव लेयर चढ़ाकर बार-बार की धुलाई से होने वाले नुकसान से बचाता है। यह कपड़ों के उलझे हुए रेशों को सुलझाकर उन्हें पोषण देता है और एक बेहतरीन चमक प्रदान करता है। इसकी इफेक्टिव फॉर्मूला में मौजूद एन्कैप्सुलेटेड फ्रैगरेंस क्रिस्टल्स कपड़ों में रिंस और ड्राई होने के बाद भी लंबे समय तक खुशबू बनाए रखते हैं। इसके 5 लीटर पैक की कीमत ₹1,099 है।

मुगी फ्रेश

Mugi Fresh Fabric Conditioner
Mugi Fresh Fabric Conditioner

यह लिक्विड फैब्रिक सॉफ़्टनर आपके कपड़ों को लंबे समय तक रहने वाली ताज़गी और कोमलता देता है। इसकी Fresh Cool Blossom खुशबू धोने के बाद भी कपड़ों में महक बनाए रखती है, जिससे हर पहनने पर आपको महसूस हो नई-सी ताजगी। यह कपड़ों के रेशों पर कोमल परत चढ़ाकर उन्हें मुलायम बनाता है। इसके 800 एमएल के पैक की कीमत ₹235 है।

वेदकेयर

यह आपके कपड़ों के रंग को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है। यह फेब्रिक कंडीशनर सिल्क और कॉटन फैब्रिक दोनों पर काम करता है। यह आपके कपड़ों के रंग को लंबे समय तक चमकदार और सुरक्षित बनाए रखता है। इसके साथ ही ये इको फ्रेंडली फेब्रिक कंडीशनर है।

पुरेला

Purela Fabric Conditioner
Purela Fabric Conditioner

डिटर्जेंट से कपड़ों को धोना ही काफी नहीं है। कपड़ों को लम्बे समय तक नया जैसा बनाये रखने के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल करना जरूरी है। यह सुगंध को कैप्सूलेटेड क्रिस्टल में समेटे हुए है, जो कपड़ों को धोने और सुखाने के बाद लम्बे समय तक महकाता है। ये न सिर्फ कपड़ों को नया जैसा बनाए रखता है बल्कि उनको मुलायम भी बनाता है। इसके 5 लीटर के पैक की कीमत ₹1,299 है।

हैप्पी प्लेनेट

यह फेब्रिक कंडीशनर पूरी तरह से नैचुरल और ऑर्गेनिक है जो आपके कपड़ों को मुलायम बनाते हुए उन्हें लम्बे समय तक लैवेंडर और मिंट की खुशबू से महकाता है। नारियल-आधारित फ़ैब्रिक सॉफ़्टनर्स और हाइपोएलर्जेनिक प्राकृतिक सुगंध से बना यह कंडीशनर फ़ॉस्फेट, सल्फेट, फ़्थेलेट, केमिकल और पैराबेन से मुक्त है जो इसको स्किन फ्रेंडली बनाता है। इसके 1 लीटर के पैक की कीमत ₹349 है।

आईएसजेडके

ISZK Fabric Conditioner
Top 10 Fabric Conditioner

कपड़ों पर डिटर्जेंट के बार-बार इस्तेमाल से उनके रेशे बेजान होकर टूटने लगते हैं जिससे आपके कपड़े जल्द ही पुराने नजर आने लगते हैं। ऐसे में इस फेब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल डिटर्जेंट से क्षतिग्रस्त कपड़े के रेशों को पोषण देता है, जिससे बार-बार धोने पर भी उनमें नई जैसी चमक बनी रहती है। इसकी 5 लीटर की 2 गैलन की कीमत ₹1,999 है।

सॉफ्ट एंड फ्रेश

कपड़ों को ख़ास देखभाल और खुशबू देने का एक यह फेब्रिक कंडीशनर एक शानदार विकल्प है। यह आपके कपड़ों को न सिर्फ़ मुलायम और पहनने में आरामदायक बनाता है, बल्कि उनमें एक ताज़गी भी भर देता है। यह लंबे समय तक रहने वाली फ्रेशनैस आपके दिन की शुरुआत नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ करने में मदद करती है। इसके 900 एमएल के पैक की कीमत ₹230 है।

उजाला

Ujala Fabric Conditioner
Ujala Fabric Conditioner

प्रीमियम फ्रेंच परफ्यूम तकनीक के साथ यह फेब्रिक कंडीशनर कपड़ों से पसीने, धुएं और बासी गंध को पूरी तरह से ख़त्म करता है। यह किसी भी प्रकार के सूती, ऊनी, रेशमी और सिंथेटिक कपड़ों के लिए सुरक्षित है। इसके इस्तेमाल से कपड़े मुलायम बने रहते हैं। इसके 900 एमएल के पैक की कीमत ₹235 है।

विप्रो सॉफ्टोच

यह फ़ैब्रिक कंडीशनर आपके कपड़ों को डिटर्जेंट और हार्ड वॉटर से होने वाले नुकसान को न्यूट्रलाइज़ करता है। इसके इस्तेमाल से कपड़े नए जैसे मुलायम रहते हैं। यह रंगों को फीका पड़ने से बचाता है, और कपड़ों को कीटाणुओं से मुक्त और स्वच्छ बनाए रखता है तथा लंबे समय तक ताज़गी और सुगंध प्रदान करता है। इसके 400 एमएल पैक की कीमत ₹120 है।

कम्फर्ट

Comfort Fabric Conditioner
Comfort Fabric Conditioner

कपड़ों को सिर्फ डिर्जेंट से धोने के बाद उनके रेशे कमज़ोर हो जाते हैं। ऐसे में फेब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल आपके नाजुक कपड़ों के रेशों में चमक डालता है। साथ ही ये कपड़ों को मुलायम बनाए रखता है और इसकी खुशबू ताजगी का एहसास कराती है। इसके 2 लीटर पैक की कीमत ₹435 है।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...