दिल्ली के इन मार्केट में करें सस्ते और अच्छे फर्नीचर की खरीदारी: Delhi Market for Furniture
Delhi Market for Furniture

ये है दिल्ली का फर्नीचर मार्केट

घर के फर्नीचर के लिए दिल्ली के इन मार्केट में मिलेंगे बेहतर ऑप्शन।

Delhi Market for Furniture: घर के लिए फर्नीचर की खरीदारी थोड़ा मुश्किल का काम होता है। हर किसी को अपने घर की जरुरत और साइज के मुताबिक फर्नीचर की जरुरत रहती है। लेकिन अक्सर कर के हम इस बात से परेशान रहते है कि अपने घर के लिए अच्छे और बेहतर फर्नीचर कहां से लें। अगर आप दिल्ली या दिल्ली के आस-पास रहते है, तो कुछ ऐसे मार्केट के बारे में जान लें, जहां से आप सस्ते और अच्छे फर्नीचर की खरीदारी कर सकते है।

1. जेल रोड मार्केट

Delhi Market for Furniture
Jail Road Market

जेल रोड मार्केट पश्चिमी दिल्ली में एक बहुत ही बड़ा फर्नीचर मार्केट है, जो हरी नगर से तिलक नगर तक फैला हुआ है। एक लाइन से यहां दाएं-बाएं दोनों तरफ फर्नीचर्स की दुकानें हैं। पुराने स्टाइल के फर्नीचर्स से लेकर मॉर्डन स्टाइल तक हर तरह का फर्नीचर आप यहां से खरीद सकते हैं। घर छोटा है या बड़ा, हर एक के हिसाब से यहां चीज़ें मौजूद हैं।

कैसे पहुंचें: जेल रोड मार्केट तिलक नगर मेट्रो स्टेशन से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मार्केट जाने के लिए आप यहां से ऑटो कर सकते हैं.

2. कीर्ति नगर

Kirti Nagar
Kirti Nagar

कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट पूरे एशिया का सबसे बड़ा बाजार है। जहां 500 से ज्यादा दुकानें हैं, जिनमें आपको घर से जुड़ी हर एक चीज़ मिल जाएगी फिर चाहे वह फर्नीचर हो, कटलरी, पर्दे, गद्दे या फिर स्टडी रूम के लिए छोटा सा बुक शेल्फ। सबसे अच्छी बात कि आप यहां मोल-भाव भी करा सकते हैं। मतलब बजट में काफी सारी चीज़ें खरीद सकते हैं।

कैसे पहुंचें: इस फर्नीचर मार्केट में पहुंचने के लिए कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से आपको ई-रिक्शा या ऑटो लेना होगा। मेट्रो स्टेशन से केवल 10 मिनट की दूरी पर ही ये बाजार है।

3. पंचकुइयां रोड delhi furniture Market

फर्नीचर शॉपिंग की लिस्ट में कनॉट प्लेस के पास पहाड़गंज में स्थित पंचकुइयां रोड फर्नीचर बाजार भी बहुत फेमस है। जो 90 के दशक से अपनी पहचान बनाए हुए है। यहां से ट्रेडिशनल से लेकर मॉर्डन घर तक के लिए फर्नीचर्स के ढेरों ऑप्शन्स अवेलेबल हैं। वुडन फर्नीचर्स घर के इंटीरियर में एक अलग ही खूबसूरती एड करते हैं, तो उनकी भी अच्छी-खासी वैराइटी आपको यहां मिल जाएगी।

कैसे पहुंचें: पंचकुइयां रोड फर्नीचर मार्केट आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन से एक किलोमीटर दूर है. यहां तक आप आसानी से पैदल चलकर भी जा सकते हैं.

4. बंजारा मार्केटdelhi furniture Market

ये मार्केट दिल्ली में नहीं बल्कि गुरुग्राम में है लेकिन नो डाउट यहां पहुंचकर आपको घर सजावट की चीज़ों की इतनी वैराइटी नजर आएगी कि आप जरूरत से ज्यादा का ही सामान लेकर जाएंगे इसकी तो गारंटी है। गुरुग्राम के सेक्टर 54 में बंजारा मार्केट घरेलू सामान और सजावट की चीजों के लिए अच्छी और सस्ती मार्केट है। जहां से आप यूजफुल फर्नीचर्स के अलावा बर्तन, पर्दे, अलमारियां, फ्रेम, विंटेज डिजानिंग के शीशे जैसी कई चीज़ें खरीद सकते हैं। बार्गेनिंग भी जबरदस्त चलती है यहां।

कैसे पहुंचें: गुरुग्राम का बंजारा मार्केट सेक्टर 54 मेट्रो स्टेशन से सिर्फ तीन मिनट की दूरी पर स्थित है.

5. अमर कॉलोनी delhi furniture Market

लाजपत नगर फेस 4 में अमर कॉलोनी बाजार भी एंटीक चीजों की खरीदारी के लिए बहुत मशहूर है। यहां से आप ट्रेडिशनल चीजों की खरीददारी कर सकते हैं, जैसे- पुराने स्टाइल वाली आर्मचेयर, बुकशेल्फ़, वॉल डिवाइडर आदि, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। यहां से आप पॉकेट फ्रेंडली स्टाइलिश होम-डेकोरेशन की भी शॉपिंग कर सकते हैं।

कैसे पहुंचें: कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन और मूलचंद मेट्रो स्टेशन दोनों से ही ये बाजार पैदल दूरी पर स्थित है।