astro tips

5 तरीके से करें पुरानी चूड़ियों से होम डेकोर

चूड़ियां या बैंगल्स हर तरह के परिधान के साथ पहनी जाती है। ये सभी तरह की ड्रेस के साथ सुन्दर लगती है।

5 Home decor ideas – पुराने समय से चूड़ियां महिलाओं के श्रृंगार का एक अहम हिस्सा रही है, जो हमेशा से ही महिलाओं की कलाई में सजती रही है। रंग-बिरंगी, अलग-अलग डिज़ाइन की ये चूड़ियां सभी के मन को खूब भाती है। चूड़ियां चाहे कांच की हो या लाख की बनी या फिर किसी और चीज़ की हाथों में खनकती चूड़ियां आपकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है। चूड़ियां या बैंगल्स हर तरह के परिधान के साथ पहनी जाती है। ये सभी तरह की ड्रेस के साथ सुन्दर लगती है। अक्सर हम सभी के घरों में पुराने बैंगल्स या चूड़ियाँ मिल जाती है, जिनका कोई यूज़ नहीं होता है, जो घिस जाने के कारण पुरानी हो जाती है या टूट जाने की वजह से सेट खराब हो जाता है, जो हमारे किसी काम की नहीं होती है ।

तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज़ देते है, जिससे आप इन पुरानी चूडियों के इस्तेमाल से कुछ इंटरेस्टिंग चीज़ें बनाकर अपने घर को सजा सकती है। चूड़ियों के इस्तेमाल से बने सजावटी सामान बहुत सुंदर भी लगते है और ज्यादा खर्चा भी नहीं होता।

वॉल हैंगिंग

सबसे पहले अगर हम बात करें, तो आप पुरानी चूड़ियों पर रंगीन रेशमी धागों या ऊन को लपेट कर, उसे जोड़ कर उसमे मोती या बीड से सजा कर घर के लिए एक बेहतरीन वॉल हैंगिंग तैयार कर सकती है।

बंदनवार

आप पुरानी चूड़ियों से घर के लियें बंदनवार भी बना सकती है, जो बहुत ही आसानी से और कम खर्च में बन जाता है। इसके लिये आप चूड़ियों को गोल्ड लेस से कवर कर ले और ऊन के फूल बना ले उसमे मोती चिपका ले। फूलों को चूड़ी पर चिपका कर आप एक बंदनवार तैयार कर सकती है,जो दिखने में बहुत ही सुन्दर और इनोवेटिव लगेगा।

रंगोली

चूड़ियों की सहायता से आप रंगोली भी तैयार कर सकती है, जैसे कि फूलों की रंगोली बनती है ठीक उसी तरह ये भी बनती है। पहले डिज़ाइन सिलेक्ट कर लें और फिर उसमें रंग-बिरंगी चूड़ियां सजा दें। इसके बाद उनमें रंग भर दें। चूड़ियों की वजह से रंग भी नहीं बिखरेगा और सुन्दर भी लगेगा।

लैम्प

चूड़ियों से आप घर सजाने के लिए एक बेहतरीन लैम्प भी बना सकती है। इसके लिए आपको कई रंग की चूड़ियां लेनी होगी, फिर इनको आपस में एक के ऊपर एक करके चिपकाना होगा। इनके बीच मे आप दिया या फिर कैन्डल लगा सकते। इनसे निकलती रंग-बिरंगी रोशनी बहुत ही सुन्दर लगती है। आप इसे बालकनी में और अपने ड्रॉइंग रुम या फिर बेड रूम में भी रख सकते है।

झूमर

चूड़ियों से आप सुन्दर झूमर भी बना सकती है,जो देखने में बेहद खुबसूरत लगते है, और आसानी से बन भी जाते है। इसके लिए आपको ऊन और चूड़ियों की ज़रूरत होगी। चूड़ियों को ऊन से लपेट कर फिर रिबन से या धागे से बांधकर प्लास्टिक के रिंग में लटका सकते है। इसे आप कही भी सजाने के लिए लटका सकते है।

पुरानी चूड़ियों का इनोवेटिव इस्तेमाल आपके घर के डेकोरेशन में चार चाँद लगा देगा।