टूटी हुई चूड़ियों से इस तरह बनाए डेकोरेशन का आइटम : Decoration ideas

आईये आपको बताते हैं कि जब चूड़ियां टूट जाए तो उन्हें फेंकने की बजाय आप एक जगह स्टोर कर ले और इस तरह से डेकोरेटिव आइटम बनाएं।

Decoration Ideas: हर महिला अपनी ड्रेस से मैचिंग चूड़ियां पहनना बहुत ही ज्यादा पसंद करती हैं। कोई भी त्यौहार हो, शादी हो, पार्टी हो सभी मौके पर महिलाएं चूड़ियां जरूर पहनती है। अब आपके मन में विचार आ रहा होगा कि हम चूड़ियों की बात क्यों कर रहे हैं। आपने अक्सर ही देखा होगा कि जब हम हाथ मे चूड़ियां पहनते हैं या जब हमने चूड़ियां पहनी हुई होती है तब वह हमारे हाथ से टूट जाती हैं।

जिसके बाद हम उन्हें कूड़े में फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दे की टूटी हुई चूड़ियां भी बहुत ही काम आती है। आप इसे अपने घर को सजा सकते हैं और डेकोरेशन का आइटम बना सकते हैं। तो आईये आपको बताते हैं कि जब चूड़ियां टूट जाए तो उन्हें फेंकने की बजाय आप एक जगह स्टोर कर ले और इस तरह से डेकोरेटिव आइटम बनाएं।

Also read : दुनियाभर के इंटीरियर डिजाइनर्स फॉलो करते हैं होम डेकोरेशन से ये टिप एंड ट्रिक्स

फोटो फ्रेम बना सकते हैं

photo frame decoration with bangles

अधिकतर सभी लोग घर को सजाने के लिए फोटो फ्रेम का इस्तेमाल जरूर करते हैं इसके साथ खराब हुए पुराने फोटो फ्रेम को हम फेक भी देते हैं पुराने फोटो फ्रेम को फेंकने की बजाय आप इन्हें चूड़ियों के साथ डेकोरेट कर सकते हैं अगर आप इस तरीके से दोबारा फोटो फ्रेम को सजाते हैं तो वह और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है इसके लिए टूटी हुई चूड़ियों को लेकर गोंद की मदद से चिपका दें चिपकाने के बाद फ्रेम को कुछ देर के लिए रख दे ताकि चूड़ियां अच्छे से सेट हो जाए

टेबल लैंप बना सकते हैं

table lamp with bangles

जब आपकी चूड़ियां टूट जाती है तो आप उनका इस्तेमाल करके टेबल लैंप भी बना सकते हैं इसके लिए आप कहां से आप प्लास्टिक का ट्रांसपेरेंट डब्बा ले अब इस डिब्बे के ढक्कन वाले हिस्से को काटकर अलग रख दें अब गोंद की मदद से टूटी हुई चूड़ियों को डिब्बे के ऊपर चिपका दें अगर किसी वजह से डब्बे पर चूड़ियां चिपक नहीं रही है तो आप पहले डिब्बे के ऊपर वाइट रंग का पेपर चिपकाए इसके बाद चूड़ियां चिपका दे इस तरीके से आप बिना पैसे खर्च किए टेबल लैंप घर पर ही बना सकते हैं

कुल्हड़ ग्लास से बनाएं डेकोरेटिव आइटम

kullad decoration with bangles

अगर आपके पास कुल्हड़ ग्लास है और आप उनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में आप ग्लास को डेकोरेट कर सकते हैं। इसके लिए टूटी हुई चूड़ियों को फेविकोल की मदद से चिपका दें और सूखने के लिए कुछ देर के लिए रख दें। इसके जरिए आपका डेकोरेशन आइटम बन जाता है।

वॉल को करें डेकोरेट

wall decoration with bangles

हम सभी अपनी दीवार को खास लुक देने के बारे में विचार करते हैं। ऐसे में इसके लिए हम डेकोरेशन आइटम खरीद लेते हैं। अगर आपके पास घर में टूटी हुई चूड़ियां मौजूद है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने घर की दीवारों को सजा सकते हैं। इसके लिए आप अपने मनपसंद तरीके से दीवार पर टूटी हुई चूड़ियों को चिपका कर डिजाइन बना दे। इससे आपकी दीवार डेकोरेट हो जाती है।

इस तरीके से आप टूटी हुई चूड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं और डेकोरेशन का आइटम बना सकते हैं। इससे आपका घर और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है और क्रिएटिव लगता है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...