चूड़ी का टूटना होता है शुभ या अशुभ, जानें यहां: Bangles Vastu
When Bangle Is Broken Credit: Istock

Bangles Vastu: भारतीय महिलाओं के लिए चूड़ियां केवल एक श्रृंगार की चीज नहीं, बल्कि सौभाग्‍य और सुहाग का भी प्रतीक है। चूडि़यां भारतीय महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला सबसे लोकप्रिय और महत्‍वपूर्ण आभूषणों में से एक है। भारत में इसे कई नामों से जाना जाता है जैसे- चूड़ी, कंगन, गाजू, वलयाल और बाले। चूड़ियां परांपरिक आभूषण हैं, इसलिए इसे पहनने के कई कारण और मिथक समाज में फैले हुए हैं। आमतौर पर महिलाएं इन्‍हें जोड़े में पहनती हैं, प्रत्‍येक हाथ में एक या उससे अधिक। हिंदू धर्म और परंपरा में चूड़ियों का विशेष महत्‍व है। किसी महिला की सूनी कलाई होना अशुभ माना जाता है। हिन्‍दू परंपरा के अनुसार विवाहित स्‍त्री को मुख्‍य रूप से चूड़ी पहनने की सलाह दी जाती है। लेकिन वर्तमान में अधुनिक होती महिलाएं चूड़ियां केवल ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ ही पहनना पसंद करती हैं। हिंदू महिलाओं के लिए चूड़ी न केवल आभूषण है बल्कि नारीत्‍व और सम्‍मान का अहम हिस्‍सा भी मानी जाती हैं। चूड़ियों का संबंध वैवाहि‍क जीवन और प्रेम से है। इसलिए चूड़ियों का टूटना अशुभ माना जाता है। चूड़ियों के टूटने से क्‍या होता है और ये कितनी महत्‍वपूर्ण होती हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Also read : शादी सीज़न में 10 मिनट में बनाएं ये ब्रेड हेयर स्टाइल्स

भाग्‍य से संबंधित

Bangles Vastu
related to fate

एक भारतीय महिला को चूड़ी पहनना आवश्‍यक होता है क्‍योंकि माना जाता है कि चूड़ियों का संबंध पति के भाग्‍य से होता है। कांच की चूड़ियों का अचानक टूटना पति के साथ किसी खतरे या अप्रिय घटना का संकेत माना जाता है। इसलिए शादी के बाद हमेशा चूड़ी पहनने की सलाह दी जाती है।

नकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवेश

माना जाता है कि चू‍ड़ी का टूटना आपके जीवन में नकारात्‍मक ऊर्जा को दर्शाता है। ऐसा तब होता है जब आप ऐसे लोगों की संगती में होते हैं जो आपसे चिढ़ते या नफरत करते हैं। ऐसे लोगों की नजर आपकी चूड़ी को ब्रेक कर सकती है। इसलिए सकारात्‍मक ऊर्जा और बचाव के लिए चूड़ी पहनने की सलाह दी जाती है।

सेहत पर असर

चूड़ी न केवल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है बल्कि आपकी सेहत का भी ध्‍यान रखती है। चूड़ी से निकलने वाली आवाज और वाइ‍ब्रेशन आपके शारीरिक और मानसिक विकास में सकारात्‍मक भूमिका निभाती है। चूड़ी का अचानक टूट जाना आपकी सेहत पर नकारात्‍मक प्रभाव डाल सकता है।

कारोबार में नुकसान

loss in business
loss in business

हिंदू धर्म में चूड़ी का विशेष महत्‍व है। यदि हाथ में पहनी हुई चूड़ी अचानक टूट जाती है तो माना जाता है कि ये आपके पति के कारोबार में होने वाले नुकसान का सं‍केत है। पति के अलावा ये आपकी नौकरी और बिजनेस में होने वाले नुकसान को भी दर्शाता है।

दुर्भाग्‍य का अनुभव

चूड़ी का टूटना दुर्भाग्‍य की ओर भी इशारा करता है। माना जाता है कि रंग-बिरंगी चूड़ियों से निकलने वाली ऊर्जा आपके भाग्‍य को आकर्षित करती हैं। जिस वजह से आपके जीवन में खुशहाली आती हैं और पति-पत्‍नी का रिश्‍ता अधिक मजबूत होता है। यदि किसी कारणवश चूड़ी टूट जाती है तो आप दुर्भाग्‍य का अनुभव कर सकते हैं।

टूटी चूड़ी को करें प्रवाहित

रोजमर्रा के कामों के कारण कई बार चूड़ियां टूट जाती हैं। लेकिन टूटी हुई चूड़ियों के साथ क्‍या करें ये सवाल हमेशा ही परेशान करता है। आपको बता दें कि चूड़ियों को पवित्र और महत्‍वपूर्ण माना जाता है इ‍सलिए चूड़ियों को कूड़ेदान में फेंकने की बजाय किसी नदी या तालाब में प्रवाहित कर दें। लेकिन ध्‍यान दें कि चटकी या टूटी चूड़ी भूलकर भी न पहनें।