दिवाली डेकोरेशन के लिए अपने घर पर इन स्टेप्स को फॉलो करके सजाएं दीये: Diya Decoration Ideas
Diya Decoration Ideas

दिवाली डेकोरेशन के लिए अपने घर पर इन स्टेप्स को फॉलो करके सजाएं दीये: Diya Decoration Ideas

इस दिवाली आप अपने दीयों को सजाने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Diya Decoration Ideas : हर महिला की चाहत होती है कि वह दिवाली में प्रत्येक वर्ष अलग-अलग तरह से घर की डेकोरेशन करें। ताकि हर कोई उसकी तारीफ कर सके। लेकिन, सबसे बड़ी परेशानी भी यह होती है कि इस बार क्या नया किया जाए? अगर आप भी ऐसी किसी उलझन में फंसी है, तो आज हम आपके लिए डेकोरेशन के कुछ नए आइडियाज लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने दीयों को सजा सकती हैं और अपने घर को एक नया लुक दे सकती हैं।

दीयों को पेंट की मदद से सजाएं

Diya Decoration Ideas
Diya Decoration With Paint

सबसे पहले मिट्टी का दीया खरीदकर लाएं और पानी में भिगो दें, ताकि मिट्टी पानी को अच्छे से सोख ले। इसके बाद दीयों को सूखने के लिए रख दें। फिर दीयों में प्राइमर लगाएं, इससे दीयों पर पेंट किया जाने वाला रंग उभरा हुआ और खूबसूरत लगता है। प्राइमर सूखने के बाद किसी रंग से दीयों को पेंट करें। रंग सूख जाने तक दीयों से छेड़छाड़ न करें, ऐसा करने से आपके पेंट पर उंगलियों के निशान पड़ सकते हैं। जब रंग सूख जाए, उसके बाद ब्रश की मदद से किनारों पर किसी चमकदार रंग से पेंट करें और ऊपर सुनहरे रंग का ग्लिटर छिड़क दें, जिससे ये देखने में अच्छा लगेगा।

चूड़ियों से करें डेकोरेट

Diya Decoration With Bangles
Diya Decoration With Bangles

अपने दीये को डेकोरेट करने के लिए आप चूड़ियों की मदद ले सकती है। उसके लिए तकरीबन 5 से 6 चूड़ियों को फेवीक्विक की मदद से चिपका दे। फिर गुलाब की पंखुड़ियां को टेबल पर बिछाकर उसपर चूड़ियां रख दें। अब चूड़ियों के बीच जलते हुए दीये रख दें और कमरे की लाइट बंद कर दें। ऐसा करने से दीए काफी सुन्दर लगेंगे।

बिंदी और मोतियों से सजाएं

Pearl & Bindi
Diya Decoration With Pearl & Bindi

दीयों को सजाने के लिए बिंदी सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसके लिए आपको सफेद, पीला, हरा और रंग बिरंगी रंग की मीडियम साइज की बिंदिया चाहिए होगी। सबसे पहले आप बिंदियों को पेंट करें। दीयों के किनारों पर मोतियों की लेस लगा दे। उसके बाद रंग बिरंगी बिंदी को उसपर चिपका दें, जिससे यह देखने में काफी खूबसूरत लगेगा।

कांच से करें डेकोरेट

Decoration With Mirror
Diya Decoration With Mirror

अगर आप अपने दीयों को पेंट नहीं करना चाहती हैं, तो उनमें कांच वर्क कर सकती है। इसके लिए आपको कुछ नॉर्मल आकार के दीए चाहिए होंगे और कुछ कांच के टुकड़े जो अलग-अलग शेप के होने चाहिए। इनके अलावा एक ब्रश और फेविकोल चाहिए। सबसे पहले आप दीयों में फेवीक्विक अच्छी तरह से लगा दे और उसमें गोल्डन कलर का ग्लिटर चिपका दें। इसके बाद आपको दीयों के किनारो पर लेस लगानी है और छोटे-छोटे कांच के टुकड़ों को फेवीक्विक की मदद से चिपका देना है, जिससे यह देखने में काफी खूबसूरत लगेंगे।

डिब्बों का करें उपयोग

आपके घर में कुकीज के पुराने टीन वाले डब्बे रखे होंगे। जिनका आप सजावट के लिए अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकती है। आप पहले इन दीयों को किसी सुनहरे कलर से पेट करें और अपनी मनपसंद डिजाइन बना दे। इसके बाद इन्हें किसी घर के दीवार पर लटका दे। अब इन डिब्बों में जलते हुए दीये सजाएं। आपको अपने घर के दीवार के लिए कम से कम ऐसे 10 डिब्बे बनाने होंगे।