Hindi kids story aesop ki kahni

Hindi kids story: एक बार की बात है, एक कुम्हार गधे पर सामान लादकर मेले में गया। साथ में उसका बेटा भी था। बाद में जब वे मेले से वापस आ रहे थे, तो गधे के मालिक के हाथ में उसकी रस्सी थी । दोनों बाप-बेटे पैदल ही साथ चल रहे थे

राह चलते लोगों ने देखा तो मजाक उड़ाते हुए कहा, “अरे, ये दोनों बाप-बेटे भी कितने अजीब हैं, गधा होते हुए भी पैदल चल रहे हैं । ”

इस पर उस कुम्हार ने अपने बेटे को गधे पर बैठ जाने के लिए कहा। खुद उसके साथ ही पैदल चलने लगा । इस पर रास्ते में लोगों ने देखा तो फब्ती कसते हुए कहा, “देखो, लड़का कितना ऐंठकर गधे पर बैठा है, जबकि इसका बूढ़ा बाप बेचारा पैदल चल रहा है ।”

थोड़ी देर बाद गधे के मालिक ने लड़के को नीचे उतारा और खुद गधे पर सवार हो गया। इस पर लोगों ने और ज्यादा मजाक उड़ाया। कहा, “देखो, यह हट्टा-कट्टा आदमी गधे पर सवार है और बेचारा छोटा-सा बच्चा पैदल चला आ रहा है । ”

कुम्हार ने कुछ देर सोचा । फिर उसने लड़के को भी अपने साथ गधे पर बिठा लिया। इस पर लोगों ने गधे के मालिक से कहा, “भाई, अजीब आदमी हो तुम भी । इतना दुबला-पतला तुम्हारा गधा है, इस पर तुम अपने बेटे के साथ सवार हो गए। क्या तुम गधे की जान लोगे ?”

वे एक नदी के पास से गुजर ही रहे थे कि एक सरकारी अधिकारी ने आकर गुस्से में कहा, “ तुम पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा, क्योंकि तुम एक गधे पर अत्याचार कर रहे हो ।”

Hindi kids story aesop ki kahni

अब तो बाप-बेटे ने गधे के पैरों को बाँधा और उसे अपने कंधों पर लादकर चलने लगे, पर ये सब देखकर आस-पास खड़े लोग तो हँस ही रहे थे, गधे को भी बड़ी परेशानी हो रही थी । लोगों को यों जोर-जोर से हँसते देख, गधे ने अपने पैरों को छुड़ाने की कोशिश की तभी अचानक जोर का धक्का लगा और गधा सीधे नदी की धारा में जा गिरा ।

दोनों बाप-बेटे दुःखी होकर सामने बहते गधे को देख रहे थे और सोच रहे थे कि लोगों की बात मानने की वजह से ऐसी हालत हो गई कि उनका प्यारा गधा हमेशा के लिए उनसे बिछुड़ गया ।

सीखः जो सबको खुश रखने की बात सोचता है, वह किसी को भी खुश नहीं कर पाता और आखिर अपना नुकसान कर लेता है।

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…