Hindi kids story aesop ki kahni

Hindi kids story: एक शेर था, एक दिन नदी के किनारे घूमते हुए उसे एक डॉल्फिन दिखाई दी। डॉल्फिन उससे बात करने लगी । शेर को डॉल्फिन का व्यवहार बहुत अच्छा लगा। उसने कहा, “सुनो, मैं जंगल का राजा हूँ और तुम हो जल की रानी । क्यों न हम लोग आपस में मित्रता कर लें ? किसी एक पर कोई मुसीबत आए, तो दोनों मिलकर उसका सामना करेंगे। तब हमें कोई हरा नहीं पाएगा । ”

डॉल्फिन मान गई ।

कुछ दिनों बाद की बात है, शेर नदी के किनारे घूम रहा था। तभी एक जंगली साँड वहाँ आया और शेर के आगे तनकर खड़ा हो गया । उसे लड़ने की चुनौती देने लगा। आखिर शेर और जंगली साँड में बुरी तरह लड़ाई ठन गई । साँड बहुत ताकतवर था। शेर को उससे पार पाने में बड़ी मुश्किल आ रही थी । आखिर किसी तरह उसने साँड को मार भगाया।

Hindi kids story

लेकिन इस लड़ाई में शेर भी बुरी तरह घायल हो गया था । लड़ाई के बाद उसने नदी में तैरती डॉल्फिन को उलाहना देते हुए कहा, “ तुमने तो अच्छी दोस्ती निभाई, मेरी तो जान पर बन आई थी, पर तुमने मदद करना तो दूर, अपना एक पंख तक नहीं हिलाया । सच्ची दोस्ती क्या ऐसी ही होती है ?”

डॉल्फिन बोली, “बात तो तुम्हारी सही है, पर इसके लिए जिम्मेदार मैं नहीं, कुदरत है । प्रकृति ने मुझे ऐसा बनाया है कि जल में तो मैं शक्तिशाली हूँ पर पानी से बाहर आकर मैं कुछ नहीं कर सकती, तो फिर बताओ मैं तुम्हारी कैसे मदद करती ?”

सीखः कुदरत ने सबको अलग-अलग खासियतें बख्शी हैं। इसे समझकर ही हमें किसी से कोई उम्मीद करनी चाहिए ।

Top 10 Panchantantra Stories in Hindi-पंचतंत्र की कहानियां

पंचतंत्र की कहानियां:नीति, ज्ञान और मनोरंजन का अनमोल खजाना हैं पंचतंत्र एक प्राचीन भारतीय साहित्यिक कृति है जो जानवरों की…