Old Bangles for Diwali Decor: महिलाओं को अपनी रंग-बिरंगी चूड़ियां से विशेष लगाव होता है। खासकर कामदार जड़ाऊ चूड़ियां वे हमेशा सहेज कर रखती हैं। हर ओकेजन के लिए महिलाएं यूनिक और मैचिंग चूड़ियां खरीदती हैं। यही वजह है कि महिलाओं के पास चूड़ियों का इतना बड़ा कलेक्शन होता है कि पुरानी चूड़ियां पहनने का दोबारा नंबर ही नहीं आ पाता। लेकिन समस्या तब शुरू होती है जब इन तमाम चूड़ियों को रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलती। ऐसे में या तो आप अपनी पुरानी चूड़ियों को किसी को दे दें या फिर उसका रीयूज करें। दिवाली के मौके पर पुरानी चूड़ियों से कई ऐसे होम डेकोरेशन आइटम्स बनाए जा सकते हैं जो आपके घर को ट्रेडिशनल लुक दे सकते हैं। इसके अलावा चूड़ियों का यूज करके आप अपनी स्टाइल में भी इजाफा कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं पुरानी चूड़ियों को रीयूज करने के तरीको के बारे में।
बैंगल्स डैंगल्स

ये एक यूनिक तरीका है पुरानी चूड़ियों को रीयूज करने का। दिवाली के मौके पर घर को यदि ट्रेडिशनल लुक देना चाहते हैं तो पुरानी चूड़ियों से डैंगल्स बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी पुरानी रंग-बिरंगी चूड़ियां लेनी हैं और उसे सीक्वेंस में एक के नीचे एक बांधना है। 8-10 चूड़ियों की एक लड़ तैयार कर लेनी है और उसमें सबसे नीचे घंटी, मूर्ति, धागे के फूल या टसल्स लटकाना है। ऐसी कई सारी लड़े तैयार कर लें और उन्हें दरवाजे या खिड़की पर टांग दें।
बैंगल्स की रंगोली
कोई भी त्योहार बिना रंगोली के अधूरा लगता है। यदि दिवाली पर आप बड़ी सी रंगोली बनाने का मन बना रहे हैं तो आपकी पुरानी चूड़ियां काम आ सकती हैं। ये एक स्मार्ट तरीका है चूड़ियों को रीयूज करने और रंगोली बनाने का। इसके लिए आप फूलों वाली रंगोली का चुनाव कर सकती हैं और प्रत्येक पैटर्न के साथ रंग-बिरंगी चूड़ियों का उपयोग करने का प्रयास कर सकते हैं।
य़ह भी देखें-आपके ब्रेन को खोखला कर सकता है अमीबा, जानें सब कुछ: Brain-Eating Amoeba
पेंसिल होल्डर

यदि आपके पास पुरानी चूड़ियों का ढेर लग गया है तो ये आइडिया आपके लिए बेस्ट हो सकता है। वैसे तो मार्केट में कई तरह के और महंगे पेंसिल होल्डर मिलते हैं लेकिन पुरानी चूड़ियों से बेहद खूबसूरत होल्डर बनाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको आकर्षक और जड़ाऊ चूड़ियों की आवश्यकता होगी। एक लकड़ी के या कार्डबोर्ड का गोल टुकड़ा लेना है। फिर एक-एक करके चूड़ियों को एक के ऊपर एक चिपकाना है। इन चूड़ियों को तब तक चिपकाना है जब तक कि पेंसिल होल्डर पेंसिल के बराबर न हो जाए।
वॉल हैंगिंग
दिवाली के समय मार्केट में कई तरह के खूबसूरत वॉल हैंगिंग मिल जाते हैं लेकिन इनकी कीमत काफी अधिक होती है। वैसे तो वॉल हैंगिंग घर में भी कुछ पुरानी चूड़ियों की मदद से बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको पुरानी चूड़ियां, रंगीन रेशम के धागे और मोती की आवश्यकता होगी। सबसे पहले रेशमी धागे को चूड़ियों में लपटेंगे ताकि सभी चूड़ियां एक समान दिखें। फिर इन चूड़ियों को एक पैटर्न में बांधना है जिससे कि वॉल हैंगिंग का लुक आए। पैटर्न बनाते समय चूड़ियों के बीच में मोती एड करें। फिर एक छोटी सी रिंग पैटर्न के सिरे पर लगाएं ताकि इसे आसानी से लटकाया जा सके।