शादी के सीजन में ब्राइडल के लिए इस तरह के ट्रेंड्स हो सकते हैं हॉटेस्ट
अपने वेडिंग लुक के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं और इन स्टाइलिश और लेटेस्ट लुक्स को रीक्रिएट करके खुद को स्टाइलिश बना सकते हैं।
Wedding Trends: जब-जब शादी का सीजन आता है कुछ अलग और खास फैशन देखने को मिलता है। समय के साथ-साथ ट्रेंड भी बदलता हुआ दिखाई देता है। कई लोग अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं तो कई लोग बड़े-बड़े डिजाइनर और सेलिब्रिटीज के कैरी किए गए लुक को रीक्रिएट करना पसंद करते हैं। 2023 में हाल ही में कई नामी डिजाइनर ने अपने लेटेस्ट ब्राइडल कलेक्शन को रैंप वॉक के जरिए लोगों तक नया-नया कलेक्शन पहुँचाया है तो इस साल अगर आप भी शादी के बारे में विचार कर रहे हैं तो अपने वेडिंग लुक के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं और इन स्टाइलिश और लेटेस्ट लुक्स को रीक्रिएट करके खुद को स्टाइलिश बना सकते हैं।
बोहो अवतार को किया जा सकता है कैरी

इस खूबसूरत पावर लुक को डिजाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिजायन किया गया है। यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है और उतना ही ज्यादा फैशनेबल भी है। इस तरह का लुक अगर आप रिसेप्शन पार्टी या संगीत नाइट के लिए चुनते हैं तो अपने आप को खूबसूरत दिख सकते हैं। इसी के साथ इस तरह का लुक नॉर्मल ब्राइडल के द्वारा भी वियर किया जा सकता है। यह ब्राइडल को अलग लुक देने में मदद करेगा।
गोल्डन वेस्टर्न लुक का करें इस्तेमाल

अगर आप कॉकटेल नाइट पार्टी आउटफिट के बारे में सर्च कर रहे हैं तो यह डिजाइनर रिमझिम दादू द्वारा डिजायन किया गया है। यह आउटफिट देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। इस तरीके का आउटफिट इंडो वेस्टर्न कलेक्शन का है और यह आपको आसानी से मिल जाएगा। इसके लिए साटन फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है।
गोल्डन और ऑफ व्हाइट कलर कॉन्बिनेशन

अगर आप स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं तो गोल्डन और ऑफ व्हाइट कलर कॉन्बिनेशन एक बेहतर ऑप्शन साबित भी हो सकता है। यह एवरग्रीन फैशन होता है। यह खूबसूरत डिजाइन डिजाइनर रितु कुमार द्वारा डिजायन किया गया है। यह दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है और उतना ही ज्यादा फैशनेबल भी है।
ब्राइडल लुक में गोल्डन और जरदोजी वर्क

अगर आप ब्राइडल लुक देख रहे हैं तो इसके लिए गोल्डन कलर के वर्क को कैरी किया जा सकता है। इसमें हैवी कड़ाई वर्क करवाया जा सकता है। यह डिजाइनर सुनीत वर्मा के द्वारा डिजायन किया गया है। इस तरह का आउटफिट कैरी कर सकते हैं और ग्लैमरस लुक पा सकते हैं।
आइवरी कलर है कपल्स के लिए बेस्ट

आजकल लगभग सभी लोगों को सोवर कलर पहनना काफी ज्यादा पसंद आता है। अगर आपको भी इस तरह का वर्क काफी ज्यादा पसंद है तो इस लुक पर एक बार नजर डाल सकते हैं। यह खूबसूरत डिजाइन डिजाइनर शांतनु निखिल द्वारा डिजायन किया गया है। यह एक कपल को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और उतना ही ज्यादा फैशनेबल भी है।
ब्राइडल वियर के लिए गोल्डन कलर रहेगा एवरग्रीन

गोल्डन कलर जितना दिखने में रॉयल नजर आता है उतना ही यह पहनने में खूबसूरत भी लगता है। यह खूबसूरत कलेक्शन डिजाइनर वरुण बहल का है। इस तरह के लुक के साथ आप चैन स्टाइल ज्वेलरी करी कर सकते हैं। इस तरह का लुक मेहंदी है संगीत फंक्शन के लिए ट्राई किया जा सकता है।
अगर आप भी वेडिग सीजन के लिए आउटफिट तलाश कर रहे हैं तो इस तरह के ब्राइडल आउटफिट का चुनाव कर सकते हैं और अपनी ब्राइडल को खूबसूरत बना सकते हैं।
