Rose Day 2023: प्यार का सप्ताह अब शुरू हो चुका है और इसकी शुरुआत हुई है बेहद खास दिन रोज डे के साथ। वैलेंटाइन डे के पहले दिन को हर कपल बेहद ही खास बनाने की इच्छा रखता है। इसलिए वे अपने पार्टनर को सरप्राइज करने और एक अनोखा तोहफा देने की कोशिश करते हैं। यूं तो रोज डे पर हर कपल अपने पार्टनर को गुलाब देता ही है। लेकिन जरूरी नहीं है कि आप इस खास दिन को सिर्फ और सिर्फ गुलाब देकर ही सेलिब्रेट करें। इसके अलावा भी आप अपने पार्टनर को कुछ अमेजिंग गिफ्ट दे सकते हैं, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-
गिफ्ट में दें गोल्ड रोज

अगर आपका बजट ज्यादा है तो ऐसे में आप रियल गुलाब के स्थान पर गोल्ड से बना रोज गिफ्ट कर सकते हैं। असली गुलाब बेहतरीन खुशबू देते हैं लेकिन एक से दो दिन में ही मुरझा जाते हैं। ऐसे में हम इसे यूं ही फेंक देते हैं। लेकिन अगर आप गोल्ड से बना रोज गिफ्ट करते हैं तो इसे आपका पार्टनर हमेशा ही सहेजकर रखेगा। रोज डे पर आपके द्वारा दिया गया यह गिफ्ट इस खास दिन को और भी अधिक स्पेशल बना देगा।
गिफ्ट में दे रोज शेप्ड चॉकलेट

चॉकलेट खाना तो हर किसी को अच्छा लगता है और किसी भी खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए हम कुछ ना कुछ मीठा खाते ही हैं। ऐसे में अगर आप रोज डे पर अपने पार्टनर को अपने रिश्ते की तरह ही कुछ मीठा देना चाहते हैं तो खूबसूरत गुलाब के साथ रोज़ शेप्ड चॉकलेट दे सकते हैं। गुलाब के साथ चॉकलेट का कॉम्बिनेशन यकीनन काफी अच्छा लगता है। वैलेंटाइन वीक में आपको मार्केट में कई बेहतरीन हार्ट व रोज शेप्ड की चॉकलेट आसानी से मिल जाती हैं। आप इन्हें आसानी से खरीद सकते हैं या फिर इन्हें घर पर भी तैयार किया जा सकता है।
रोज एसेंशियल ऑयल करें गिफ्ट

यूं तो रोज़ डे पर कई गिफ्ट्स दिए जा सकते हैं, लेकिन अगर आप इस दिन की याद के रूप में कुछ बेहतरीन गिफ्ट देना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने पार्टनर को गुलाब के साथ-साथ रोज एसेंशियल ऑयल की बॉटल को भी गिफ्ट कर सकते हैं। रोज़ एसेंशियल ऑयल रोसैसिया को कम करने, अवसाद या तनाव को दूर करने, हार्मोन को संतुलित करने और एक्ने आदि को दूर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, रोज़ एसेंशियल ऑयल को अगर आप डिफ्यूजर में डालती हैं तो इसकी महक आपको रिलैक्स भी महसूस करवाएगी।
गिफ्ट करें प्यारा सा मैसेज

आप चाहें अपने पार्टनर को कितने भी गिफ्ट दे दें, लेकिन प्यार करना और उसे जताना यह दोनों ही व्यक्ति को काफी अच्छा लगता है। ऐसे में अगर आप इस रोज डे पर अपने पार्टनर को सबसे यूनिक कोई गिफ्ट देना चाहते हैं तो ऐसे में एक प्यारे से गुलाब के साथ-साथ अपने दिल की बात को कागज पर लिखकर उन्हें दें। जब आप अपने दिल की बात को शब्दों में लिखकर बयां करते हैं तो इसका सामने वाले व्यक्ति पर एक अलग ही प्रभाव पड़ता है। यकीन मानिए, आपके प्यार भरे कुछ शब्द हजारों-लाखों रूपए के गिफ्ट से भी कहीं अधिक कीमती हैं।
गिफ्ट करें लव हैम्पर

अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि आप रोज डे पर अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट करें तो ऐसे में लव हैम्पर देने पर भी आप विचार कर सकते हैं। आजकल मार्केट में अलग से लव हैम्पर या गिफ्ट कॉम्बो मिलते हैं। जिसमें रोज़ के साथ-साथ चॉकलेट्स, कार्ड, की-चेन, पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स आदि दिए जा सकते हैं। इसमें एक साथ कई गिफ्ट होते हैं, जिन्हें देखकर आपके पार्टनर यकीनन बेहद खुश हो जाएंगे। हालांकि, अगर आप एक अच्छा गिफ्ट हैम्पर खरीदते हैं तो इसके लिए आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।
गिफ्ट करें प्रिजर्व रोज

जब बात रोज़ डे की होती है तो ऐसे में गुलाब देना तो यकीनन बेहद आवश्यक है। लेकिन आप मार्केट से जो फ्रेश गुलाब खरीदकर अपने पार्टनर को देते हैं, वे एक-दो दिन में ही मुरझा जाते हैं। ऐसे में रोज डे को और भी अधिक यादगार बनाने के लिए आप अपने पार्टनर को प्रिजर्व रोज़ गिफ्ट करें। इस तरह के गुलाबों को प्रिजर्व किया जाता है और इसलिए ये लॉन्ग लास्टिंग होते हैं। आप इस तरह के रोज को गिफ्ट करके अपने पार्टनर को यह अहसास दिला सकते हैं कि आपका प्यार भी उनके लिए ऐसे ही लॉन्ग लास्टिंग रहने वाला है। आप प्रिजर्व रोज के इस्तेमाल से बनी कोई गिफ्ट आइटम भी उन्हें दे सकते हैं। इसे वे अपने कमरे में हमेशा सजाकर रखेंगे और हर वक्त आपको याद करेंगे।
रोज डे पर दें कस्टमाइज गिफ्ट

अगर आप रोज डे पर अपने पार्टनर को सबसे अलग गिफ्ट देना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा आइडिया है। आप अपने पार्टनर को खुद अपने हाथों से कस्टमाइज किया हुआ कोई तोहफा भी दे सकते हैं। मसलन, आप अपनी सभी यादों की तस्वीरों का अपने हाथों से एक कोलार्ज बनाएं और उसे गिफ्ट करें। इसके अलावा, आप चाहें तो उन्हें एक गिफ्ट बॉक्स भी दे सकते हैं। जिसमें आप कुछ चिट्स डालें और उसमें ऐसे काम लिखें, जिसे वे जब चाहें आपसे करवा सकते हैं। इस तरह साल भर वे आपके गिफ्ट को एन्जॉय कर पाएंगे। साथ ही, आप दोनों को साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा, जो आपके प्यार को और भी गहरा बनाएगा।