googlenews
Vaginal Hygiene

बड़े काम के हैं ये वेजाइनल हाइजीन टिप्स

अगर आप अपनी वेजाइना की अच्छे से साफ-सफाई नहीं करते हैं, तो इसकी वजह से वेजाइनल ड्रायनेस, वेजाइनल इंफेक्शन, यीस्ट इंफेक्शन जैसी गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है।

Vaginal Hygiene Tips : महिलाएं अपनी वेजाइनल हेल्थ को लेकर अधिक सीरियस नहीं होती हैं। इसके कारण उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर आप अपनी वेजाइना की अच्छे से साफ-सफाई नहीं करते हैं, तो इसकी वजह से वेजाइनल ड्रायनेस, वेजाइनल इंफेक्शन, यीस्ट इंफेक्शन जैसी गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है। इसलिए कोशिश करें कि अपनी वेजाइना को अच्छे से क्लीन करके रखें। आज हम आपको इस लेख में वेजाइनल हाइजीन के कुछ खास टिप्स बताएंगे।

वेजाइनल हाइजीन
हर महिला को पता होना चाहिए ये 7 वेजाइनल हाइजीन टिप्स: Vaginal Hygiene Tips 10

वेजाइना को रखें ड्राई और क्लीन

वेजाइना इन्फेक्शन, यीस्ट इंफेक्शन जैसी समस्याओं गंभीर परेशानियों से बचने के लिए आपको अपने वेजाइना को अच्छे से ड्राई और क्लीन करने की जरूरत है। दरअसल, वेजाइना डिस्चार्ज या फिर पसीने की वजह से अगर लंबे समय कर वेजाइना गीला रहता है, तो इसकी वजह से बैक्टीरिया पनपने का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में इस हिस्से को ड्राई रखने की कोशिश करें।

वेजाइनल हाइजीन
हर महिला को पता होना चाहिए ये 7 वेजाइनल हाइजीन टिप्स: Vaginal Hygiene Tips 11

समय-समय पर बदलें पैड

पीरियड्स के दिनों में पैड को समय-समय पर बदलें। अगर आप लगातार एक ही सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे इन्फेक्शन और बैक्टीरियल समस्याएं बढ़ने का खतरा रहता है। इसलिए पीरियड्स के समय हर 5 से 7 घंटे के अंदर पैड जरूर बदलें।

वेजाइनल हाइजीन
हर महिला को पता होना चाहिए ये 7 वेजाइनल हाइजीन टिप्स: Vaginal Hygiene Tips 12

शारीरिक संबंध स्थापित के बाद साफ करें वेजाइना

शारीरिक संबंध बनाने के बाद अपने वेजाइना को अच्छे से क्लीन करें। दरअल, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो सेक्स के दौरान रिलीज हुए फ्लूइड और कॉन्डोम की वजह से इन्फेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है।

वेजाइनल हाइजीन
हर महिला को पता होना चाहिए ये 7 वेजाइनल हाइजीन टिप्स: Vaginal Hygiene Tips 13

प्यूबिक एरिया के बालों को रखें साफ

प्यूबिक हेयर के बालों को हमेशा क्लीन करके रखें। इसे साफ करने के लिए रेजर का इस्तेमाल न करें। हमेशा नए ब्लेड का इस्तेमाल करें। इससे संक्रमण के खतरे से बचा जा सकता है।

वेजाइनल हाइजीन
हर महिला को पता होना चाहिए ये 7 वेजाइनल हाइजीन टिप्स: Vaginal Hygiene Tips 14

वेजाइना पीएच लेवल

वेजाइना के नमी और तापमान को बनाए रखें। इससे इन्फेक्शन के खतरे से बचा जा सकता है। हमेशा 3.8 से 4.5 के बीच वेजाइना पीएच लेवल को बनाए रखें। वेजाइना में कभी भी कठोर साबुन या वेजाइनल वॉश का प्रयोग न करें। यह वेजाइना के पीएच लेवल को बिगाड़ सकता है, जिससे आपको इरिटेशन और इंफेक्शन हो सकता है। साथ ही यह वैजाइना को डैमेज भी कर सकता है, इसलिए केवल माइल्ड वॉश का इस्तेमाल करें।

वेजाइनल हाइजीन
हर महिला को पता होना चाहिए ये 7 वेजाइनल हाइजीन टिप्स: Vaginal Hygiene Tips 15

ड्राई वेजाइना के लिए लगाएं टेलकम पाउडर

नहाने के बाद रोजाना अपने वेजाइनल एरिया में टेल्कम पाउडर लगाएं। टेल्कम पाउडर लगाने से आपका वेजानइना ड्राई रहता है। साथ ही इससे आपके वेजाइनल की दुर्गंध कम होती है।

वेजाइनल हाइजीन
हर महिला को पता होना चाहिए ये 7 वेजाइनल हाइजीन टिप्स: Vaginal Hygiene Tips 16

केमकिलयुक्त प्रोडक्ट्स को करें अवॉइड

वेजाइना में किसी भी तरह का केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स न लगाएं। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है। साथ ही इसकी वजह से आपको खुजली, रैशेज, लालिमा जैसी शिकायत भी हो सकती है।

वेजाइनल हाइजीन
हर महिला को पता होना चाहिए ये 7 वेजाइनल हाइजीन टिप्स: Vaginal Hygiene Tips 17

वेजाइनल हाइजीन को बनाए रखने के लिए आपको इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। अगर आपको वेजाइना या फिर अन्य प्राइवेट पार्ट्स में किसी तरह की परेशानी महसूस हो रही है तो इस स्थिति में एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Leave a comment