Vaginal Itching Causes: शरीर के किसी भी हिस्से में अधिक खुजली होना शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से परेशान कर सकती है। खासकर वैजाइना यानी योनी में होने वाली खुजली असुविधाजनक और समस्या का कारण बन सकती है। वैसे तो वैजाइना में खुजली होना सामान्य है लेकिन लगातार खुजली होना कई बार किसी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकते हैं। हालांकि इन समस्याओं का उपचार सही समय पर किया जाए तो इससे छुटकारा मिल सकता है। लेकिन इससे पहले इसके संभावित कारणों के बारे में जानना बेहद जरूरी है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
जलन

जलन पैदा करने वाले रसायनों के संपर्क में आने की वजह से वैजाइना में खुजली हो सकती है। ये समस्या वैजाइना के अलावा शरीर के किसी हिस्से में हो सकती है। इरिटेशन के कारणों में साबुन, बबल बाथ, फेमिनिन स्प्रे, क्रीम, मलहम, डिटर्जेंट, टॉयलेट पेपर और फैब्रिक सॉफ्टनर शामिल हैं।
स्किन प्रॉब्लम
एक्जिमा और सोरायसिस जैसी कई सामान्य स्किन प्रॉब्लम प्राइवेट पार्ट में लालिमा और खुजली पैदा कर सकती हैं। एक्जिमा को एटोपिक डर्मेटाइटिस भी कहा जाता है। ये अधिकतर उन लोगों को होता है जिन्हें अस्थमा या एलर्जी की समस्या होती है। इसके कारण वैजाइना में होने वाले दाने लाल रंग के होते हैं और इसकी बनावट टेढ़ी-मेढ़ी होती है। इसके अलावा सोरायसिस की समस्या भी योनी में खुजली का कारण बन सकती है।
यीस्ट इंफेक्शन
यीस्ट एक फंगस है जो नेचुरली वैजाइना में मौजूद होता है। इससे आमतौर पर कोई समस्या नहीं होती लेकिन जब इसकी संख्या बढ़ जाती है तो वैजाइनल इंफेक्शन हो सकता है। यीस्ट के कारण होने वाले संक्रमण को वैजाइनल यीस्ट इंफेक्शन कहा जाता है। ये स्थिति काफी सामान्य है जो हर चार में से तीन महिलाओं को अपने जीवनकाल में एक बार हो सकती है। कई बार एंटीबायोटिक का कोर्स करने के बाद भी ये समस्या हो सकती है।
यह भी देखें-आखिर क्यों गाय को डाली जाती है पहली रोटी, जानें क्या कहता है शास्त्र: First Roti To Cow
बैक्टीरियल वेजिनोसिस
वैजाइनल यीस्ट इंफेक्शन की तरह ही बैक्टीरियल वेजिनोसिस भी अच्छे और बुरे बैक्टीरिया के बीच असंतुलन के कारण होता है। हालांकि इस स्थिति में लक्षण महसूस नहीं होते लेकिन जब लक्षण दिखाई देते हैं तो उनमें वैजाइना में खुजली और दुर्गंध शामिल है। कई बार इस दौरान व्हाइट डिस्चार्ज भी हो सकता है।
सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज

अनप्रोजेक्टेड सेक्स से क्लैमाइडिया, गोनोरिया, जेनिटल वार्ट्स, जेनिटल हर्पिस और ट्राइकोमोनिएसिस जैसे विभिन्न एसटीडी हो सकते हैं। इन सभी समस्यों के कारण सिर्फ वैजाइना में खुजली ही नहीं बल्कि कई अन्य दर्दनाक लक्षण भी हो सकते हैं। इससे यूरिन के दौरान दर्द और जलन भी महसूस हो सकती है।
प्यूबिक लाइस
प्यूबिक लाइस छोटे कीड़े होते हैं जो वैजाइना में या उसके आसपास के एरिया में खुजली का कारण बन सकते हैं। ये आमतौर पर प्यूबिक हेयर से जुड़े होते है। इनका उपचार ओटीसी जूं मारने वाले लोशन द्वारा किया जा सकता है। लेकिन बिना चिकित्सक की सलाह के इसका इलाज नहीं किया जाना चाहिए।
यूटीआई
यूटीआई एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है जो आपकी किडनी, यूरेथ्रा और ब्लैडर सहित कहीं भी हो सकता है। यूटीआई से पेल्विक दर्द, यूरिन के दौरान दर्द और बदबू आ सकती है। इस समस्या का समय रहते इलाज कराना जरूरी होता है।
