Overview:मॉडर्न और एलिगेंट टच के साथ छोटे घर को बनाएं स्टाइलिश और आरामदायक
छोटा फ्लैट होने का मतलब यह नहीं कि आपका घर तंग या बोरिंग लगे। हल्के रंग, सही लाइटिंग, मल्टीफंक्शनल फर्नीचर और मिनिमल डेकोर से आप अपने घर को बड़ा, मॉडर्न और लग्ज़रियस बना सकते हैं। थोड़ी-सी स्मार्ट प्लानिंग से आपका छोटा सा फ्लैट भी बड़ी शान और एलीगेंस से चमक उठेगा।
Home Decor Tips: आजकल मेट्रो सिटीज़ में ज्यादातर लोग छोटे-छोटे फ्लैट्स में रहते हैं। जगह कम होने के कारण घर अक्सर भरा-भरा और तंग सा लगने लगता है। लेकिन थोड़े से स्मार्ट इंटीरियर हैक्स अपनाकर आप अपने छोटे फ्लैट को बड़ा, लग्ज़रियस और मॉडर्न लुक दे सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपके स्पेस को न सिर्फ आकर्षक बनाएंगे बल्कि आपको आराम और सुकून का एहसास भी देंगे।
हल्के रंगों का जादू

दीवारों और फर्नीचर पर हल्के रंग जैसे सफेद, क्रीम या पेस्टल शेड्स का इस्तेमाल करें। ये रंग रोशनी को रिफ्लेक्ट करके घर को ज्यादा खुला और हवादार दिखाते हैं।
मल्टीफंक्शनल फर्नीचर चुनें

छोटे फ्लैट के लिए ऐसा फर्नीचर चुनें जिसे अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सके। जैसे – सोफा-कम-बेड, स्टोरेज वाला सेंटर टेबल या फोल्डेबल डाइनिंग टेबल। इससे स्पेस भी बचेगा और घर भी व्यवस्थित लगेगा।
शीशों से बढ़ाएं स्पेस का एहसास
कमरों में बड़े साइज के मिरर लगाएं। शीशे की रिफ्लेक्शन से कमरा बड़ा और ब्राइट दिखाई देता है। खासकर लिविंग रूम में वॉल मिरर लगाने से एक लग्ज़री टच भी आता है।
सही लाइटिंग का इस्तेमाल
डिम और डल लाइट्स की जगह मॉडर्न सीलिंग लाइट्स, वॉल लैंप्स और LED स्ट्रिप्स लगाएं। अच्छी रोशनी न सिर्फ घर को रोशन करती है बल्कि हर कोने को क्लासी और स्टाइलिश भी बनाती है।
वर्टिकल स्पेस का सही इस्तेमाल
छोटी जगह में स्टोरेज की दिक्कत आम है। इसके लिए वर्टिकल कैबिनेट्स, वॉल शेल्व्स और हैंगिंग रैक्स का इस्तेमाल करें। इससे फ्लोर स्पेस खाली रहेगा और घर साफ-सुथरा लगेगा।
मिनिमल डेकोर अपनाएं
घर में बहुत ज्यादा शोपीस या भारी-भरकम सजावट रखने से जगह और छोटी लगती है। इसके बजाय मिनिमल और मॉडर्न डेकोर चुनें। कम सामान घर को ज्यादा एलिगेंट बनाता है।
ग्रीनरी से दें फ्रेश टच
घर के कोनों में छोटे-छोटे इनडोर प्लांट्स रखें। ये न सिर्फ घर को ताज़गी भरा बनाते हैं बल्कि स्पेस को पॉजिटिव एनर्जी से भी भर देते हैं।
