Dhvani Bhanushali House: ध्वनि भानुशाली का घर काफी लग्जरियस और स्टाइलिश है। यह घर किसी सपने से कम नहीं है। ध्वनि भानुशाली के बालकनी से खुले आसमान और सूरज की किरणों को महसूस किया जा सकता है। यहां से समंदर की लहरों को आसानी से देखा जा सकता है। ध्वनि भानुशाली अपने जबरदस्त सिंगिंग और मीठी आवाज के लिए लाखों दिलों में राज करती हैं। काफी यूथ को उन्होंने इंस्पायर किया है और अभी भी कर रही है। मुंबई में लग्जरी अपार्टमेंट के 76वें फ्लोर पर उनका घर है। वह जितना आलीशान बाहर से देखने में नजर आता है। उतना ही अंदर से खूबसूरत और आरामदायक भी है। आशियाने में हर चीज काफी यूनिक और ट्रेंडी लगती है।
इस घर के लिविंग रूम का इंटीरियर, बालकनी से बाहर का नजारा और किचन में इस्तेमाल की गई स्मार्ट टेक्नोलॉजी इस घर को मॉडर्न और शानदार बनाते हैं। ध्वनि भानुशाली का घर जिस अपार्टमेंट में मौजूद है, वहां जिम, गेमिंग एरिया, स्विमिंग पूल मौजूद है, जिसका मतलब है कि लग्जरी सिर्फ दिखावे के लिए नहीं होती। असली लग्जरी तो हमारे जीने की लाइफस्टाइल को और भी बेहतर बना देता है। चलिए चलते हैं ध्वनि भानुशाली के आशियाने की सैर पर।
रॉयल्टी लुक वाला लिविंग रूम
ध्वनि भानुशाली का लिविंग रूम किसी प्रसिद्ध मैगजीन के कवर जैसा कंफर्टेबल, क्लासी और एलिगेंट लगता है। लिविंग रूम के कलर थीम्स से यह काफी सॉफ्ट और सटल नजर आता है। ग्रे टोन, बेज और व्हा इट कलर की थीम से लिविंग रूम को रंगा गया है। लिविंग रूम में बड़े-बड़े सोफा मौजूद हैं, जिन पर बैठते ही यह जरुर महसूस होता है कि बस यही पूरा दिन बीत जाए।
लिविंग रूम में दीवारों पर लगी हुई वॉल आर्ट और लाइट्स से यह एक आर्ट गैलरी जैसा नजर आता है। यहां एक बड़ी स्क्रीन का होम थिएटर सिस्टम भी मौजूद है। अपने दोस्तों के साथ ध्वनि यही चिल करती हैं।
मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाली किचन
ध्वनि के किचन में स्मार्ट गेजेट्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। जिन लोगों को कुकिंग से प्यार है। उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। स्मार्ट टेक्नोलॉजी और ऑटोमेटेड इक्विपमेंट्स से किचन को काफी माडर्न बनाया गया है। इस किचन के स्लैब्स हीट रेजिस्टेंट और एंटीबैक्टीरियल मटेरियल से बने हुए हैं। यह ओपन किचन फॉर्मेट में बनाया गया है, जिससे किचन में काफी स्पेस है। यानी अगर ध्वनि के घर में कोई मेहमान आते हैं तो वह उनसे बातें करते-करते भी खाना बना सकती हैं। ध्वनि अपने बेहतर स्वास्थ्य में यकीन रखती हैं। उनके किचन का सेटअप उनके डाइट प्लान के मुताबिक बनाया गया है। उनके किचन में ऐसी चीजें मौजूद हैं, जो इंस्टैंट सलाद, हेल्दी स्मूदी और क्विक स्नैक्स को बनाने में इस्तेमाल की जाती हैं।
आसमान से बातें करती बालकनी
इस घर का सबसे प्यारा हिस्सा है, इस घर की बालकनी। 76 वें मंजिल से बाहर का नजारा देखना कितना सुंदर हो सकता है। इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं। इस बालकनी से अरब सागर का सुंदर दृश्य दिखाई देता है। सनराइज और सुबह के समय उगता हुआ सूरज और शाम को गुलाबी आसमान देखना, यहां से बेहद सुंदर लगता है। इस बालकनी में एक छोटा सा गार्डन भी बनाया गया है, जहां कंफर्टेबल चेयर्स और ब्यूटीफुल प्लांट्स लगाए गए हैं। यहां पर एक छोटा झूला भी मौजूद है, जहां पर बैठकर ध्वनि भानुशाली अपने म्यूजिक को कंपोज़ करती हैं और किताबें पढ़ती हैं।
सुविधाओं से भरा हुआ अपार्टमेंट
ध्वनि भानुशाली के अपार्टमेंट में सुपर लग्जरी फैसेलिटीज मौजूद है। यहां एक जिम है, जिसमें वेट ट्रेनिंग से लेकर कार्डियो तक की सारी मशीन लगाई गई हैं। अपार्टमेंट के लोग यहां अपने सुविधा अनुसार आते हैं। 75 वें और 76 वें मंजिल के बीच स्विमिंग पूल बना हुआ है। यहां तैरते हुए स्काईलाइन को देखा जा सकता है। इस अपार्टमेंट में एक फ्लोर गेमिंग और एंटरटेनमेंट के लिए वीडियो गेम्स, मिनी थियेटर भी मौजूद है। इससे ध्वनि को जब भी थकावट महसूस होती है तो रिलैक्स फील करने के लिए वह अपने अपार्टमेंट में ही हर चीज का आनंद उठा लेती हैं। उन्हें कहीं दूर नहीं जाना पड़ता।
