Summary : बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बेचे दो आलीशान फ्लैट, 75 लाख में खरीदी कार
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई के अंधेरी वेस्ट, ओशिवारा में स्थित दो फ्लैट्स करीब 12.50 करोड़ रुपये में बेचे और साथ ही 75 लाख रुपये की लग्जरी कार खरीदी
Hema Malini New Car: ड्रीम गर्ल और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी इन दिनों सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी चर्चा किसी नई फिल्म, गाने या राजनीतिक बयान को लेकर नहीं है, बल्कि उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और करोड़ों की प्रॉपर्टी डील को लेकर हो रही है। हाल ही में हेमा मालिनी ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित ओशिवारा इलाके में बने अपने दो आलीशान फ्लैट्स बेच दिए हैं। इन फ्लैट्स की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। फ्लैट्स की बिक्री के अलावा हेमा मालिनी ने एक लग्जरी कार भी खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। यही वजह है कि वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। फैंस और लोग जानना चाहते हैं कि आखिरकार हेमा मालिनी ने कितने की कार खरीदी है और उनकी इस बड़ी प्रॉपर्टी डील के पीछे क्या वजह रही। तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
मुंबई के ओशिवारा में करोड़ों की डील
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेमा मालिनी ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट के ओशिवारा इलाके में स्थित ओबेरॉय स्प्रिंग्स अपार्टमेंट्स बेचे हैं। इन दोनों फ्लैट्स का कुल सौदा 12.50 करोड़ रुपये में हुआ। स्क्वायर यार्ड्स की रिपोर्ट बताती है कि इस प्रॉपर्टी डील का रजिस्ट्रेशन अगस्त 2025 में कराया गया। दोनों अपार्टमेंट्स में से एक 847 वर्ग फुट का था, जबकि दूसरा 1,017 वर्ग फुट के एरिया में फैला हुआ था। दोनों की कीमत 6.25 करोड़ रुपये प्रति यूनिट तय हुई। खास बात यह है कि इस सौदे के तहत प्रत्येक अपार्टमेंट के साथ एक-एक कार पार्किंग स्पेस भी खरीदार को दिया गया। डील के दौरान स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस का भी भुगतान किया गया। आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, इस लेनदेन पर करीब 31.25 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा किया गया।
लग्जरी कार से बढ़ा कलेक्शन

हेमा मालिनी ने अपने अपार्टमेंट बेचने के तुरंत बाद कार कलेक्शन में एक नया मेहमान शामिल किया। उन्होंने 75 लाख रुपये खर्च कर एक लग्जरी कार खरीदी, जिसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। गणेशोत्सव के अवसर पर हेमा मालिनी ने इस कार की पूजा भी की। विरल भयानी के इंस्टाग्राम पर अपलोड हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि कार पर पूजा-पाठ के बाद उन्होंने ड्राइवर सीट पर बैठकर पोज दिया। जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपने गैराज में एमजी एम9 कार को शामिल किया है।
हेमा मालिनी की कितनी है कुल संपत्ति?
अगर हेमा मालिनी की कुल संपत्ति पर नज़र डालें तो 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनकी नेट वर्थ करीब ₹271.01 करोड़ है। इस संपत्ति में नकद रकम, बैंक बैलेंस, विभिन्न निवेश, लग्जरी गाड़ियां और अचल संपत्तियां शामिल हैं। पहले उनके पास लगभग ₹61 लाख मूल्य की गाड़ियां थीं, लेकिन अब उनकी कार कलेक्शन और भी भव्य हो गई है। वहीं, मुंबई स्थित उनका आलीशान बंगला, जिसकी कीमत करीब ₹111 करोड़ बताई जाती है, उनकी सबसे कीमती संपत्तियों में गिना जाता है।
