Jyothika Faces Backlash After Her Comment On South Films
Jyothika Faces Backlash After Her Comment On South Films

Summary: ज्योतिका का वायरल हुआ पुराना वीडियो, लोगों ने किया ट्रोल

साउथ इंडियन सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री ज्योतिका का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने महिलाओं को फिल्म इंडस्ट्री में कम महत्व दिए जाने की बात कही थी। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर दर्शक और फैंस दो हिस्सों में बंट गए।

Jyothika Trolling: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फ़ेमस एक्ट्रेस ज्योतिका ने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। अपनी अदाकारी और सादगी से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। वह इन दिनों फिर से चर्चा में हैं, वजह है उनका एक पुराना वीडियो, जिसमें उन्होंने साउथ सिनेमा में महिलाओं को मिलने वाले महत्व पर सवाल उठाए थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर दोबारा वायरल हो गया है और इसके बाद से ही लोग इस पर अपनी राय खुलकर रख रहे हैं। सच कहा जाए तो लोग ज्योतिका को ट्रोल कर रहे हैं। 

दरअसल, साल 2024 में फिल्म “शैतान” के प्रमोशन के दौरान हुए एक ईवेंट में ज्योतिका ने कहा था कि उन्होंने साउथ के लगभग सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन वहां महिलाओं को अक्सर बराबर महत्व नहीं दिया जाता। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कई बार फिल्म पोस्टरों में भी महिलाओं की जगह पीछे रहती है।

ज्योतिका ने इस दौरान एक्टर ममूटी और अजय देवगन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये एक्टर्स महिलाओं को बराबर महत्व देते हैं और उन्हें प्रमुखता से पेश करते हैं। उनका यह बयान भले उस समय इतना चर्चा में न आया हो, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं।

Jyotika Gets Brutally Trolled
Jyotika Gets Brutally Trolled

कई यूजर्स ने ज्योतिका के बयान को गलत बताया। कुछ ने यह भी कहा कि ज्योतिका ने जिन फिल्मों में काम किया, उनके पोस्टरों में उन्हें मुख्य स्थान मिला था। एक यूजर ने लिखा, “कॉलीवुड में काम किया, नाम और पैसा कमाया, सूर्या से शादी की और अब आराम से साउथ में जिंदगी बिता रही हैं। को एक्टर्स की तारीफ करना बुरा नहीं है, लेकिन साउथ को नीचा दिखाकर दूसरों को बड़ा करना सही नहीं।”

एक अन्य यूजर ने उन्हें याद दिलाया कि चंद्रमुखी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में उनका चेहरा ही पोस्टर पर सबसे ज्यादा नजर आया था। तीसरे यूजर ने लिखा, “आप अपने साथ काम करने वालों की तारीफ करें, लेकिन उस इंडस्ट्री को नीचा दिखाकर नहीं, जिसने आपको पहचान और सफलता दी।”

ज्योतिका ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत हिंदी फिल्म “डोली सजा के रखना” से की थी। हालांकि यह फिल्म बड़ी हिट साबित नहीं हुई, लेकिन इसके बाद उन्होंने तमिल सिनेमा की ओर कदम बढ़ाया। फिल्म खुशी (विजय के साथ) और चंद्रमुखी (रजनीकांत के साथ) जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टारडम तक पहुंचाया। अपने करियर में उन्होंने न सिर्फ तमिल बल्कि तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया। उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, पांच फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (साउथ), चार तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स, कलैमामणि अवॉर्ड जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले। हाल ही में वह नेटफ्लिक्स की सीरीज “डब्बा कार्टेल” में नजर आईं, जहां उनके साथ शबाना आजमी, शालिनी पांडे, निमिषा सजयन और अंजलि आनंद जैसे एक्टर्स भी थे।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...