अजय देवगन संग हॉरर थ्रिलर में लम्‍बे समय बाद नजर आएंगी साउथ की ये स्‍टार: Upcoming Horror Thriller
Upcoming Horror Thriller

Upcoming Horror Thriller: पिछले कुछ समय से अजय देवगन की फिल्‍मों में साउथ एक्‍ट्रेस का होना बहुत आम सा हो गया है। इस बार उनकी आने वाली हॉरर थ्रिलर में साउथ की एक और जानी मानी कलाकार नजर आने वाली हैं। इस फिल्‍म से साउथ की एक्‍ट्रेस ज्‍योतिका लम्‍बे समय बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं। अजय देवगन ने पिछले कुछ सालों में एक्‍शन और कॉमेडी फिल्‍मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया है।

अब लम्‍बे समय बाद वे कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जिसे देख दर्शकों की रूह कांप जाए। जी हां हम बात कर रहे हैं हॉरर-थ्रिलर मूवी की। करीब 18 साल बाद अजय किसी हॉरर फिल्‍म में दिखाई देने वाले हैं। इसके पहले उन्‍होंने 2003 में ‘भूत’ और 2005 में ‘काल’ मूवी की थी। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा भी था। खबरों के मुताबिक इस बार वे एक गुजराती फिल्‍म ‘वश’ में आर माधवान के साथ काम करने वाले हैं। इस फिल्‍म को विकास बहल डायरेक्‍ट करने वाले हैं। फिल्‍म को अजय देवगन प्रोड्यूस करेंगे और दृश्‍यम 2 के निर्माता कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक कोप्रोड्यूस करने वाले हैं।

ज्‍योतिका 25 सालों बाद कर रही हैं वापसी

Upcoming Horror Thriller
Ajay and Jyotika

ज्‍योतिका की पहचान भले ही साउथ की एक्‍ट्रेस के रूप में है लेकिन आपको बता दें कि उन्‍होंने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्‍म की थी। उन्‍होंने ‘डोली सजा के रखना’‍ से डेब्‍यू किया था। इसमें वे अक्षय खन्‍ना के साथ नजर आईं थीं। उनकी मासूमियत और खूबसूरती दर्शकों को खूब भाई लेकिन ये फिल्‍म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। जिसके चलते उन्‍होंने साउथ फिल्‍म इंडस्‍ट्री की तरफ रूख कर लिया और बॉलीवुड में काम नहीं किया। उन्‍होंने 1999 में तमिल फिल्‍म में ‘वाली’ से डेब्‍यू किया। ‘कुशी’ फिल्‍म के बाद उनका करियर अच्‍छा चल पड़ा और उन्‍होंने साउथ के कई बडे स्‍टार्स के साथ हिट फिल्‍में दी। अब लगभग दो दशक बाद एक बार फिर वे बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। वो भी सुपरस्‍टार अजय देवगन के साथ हॉरर जोनर फिल्‍म से। उम्‍मीद है कि इस बार ज्‍योतिका के लिए ये फिल्‍म मील का पत्‍थर साबित हो और वे साउथ की तरह बॉलीवुड फिल्‍मों में भी नाम बना सकें।

साउथ के सुपरस्‍टार सूर्या की पत्‍नी हैं ज्‍योतिका

सूर्या के साथ फिल्‍मों में दर्शकों को उनकी जोडी पसंद आई। कई फिल्‍मों में साथ काम करने की वजह से दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। साल 2006 में ज्‍यातिका और सूर्या ने शादी कर ली। इन दोनों के दो बच्‍चे भी हैं। कुछ समय से ज्‍योतिका बहुत कम फिल्‍मों में नजर आती हैं। वे लम्‍बे समय से गिनी चुनी फिल्‍में ही करती हैं। शायद बच्‍चों और परिवार को संभालने के लिए उन्‍होंने ये कदम उठाया है। खबरों की माने तो कुछ समय पहले ही कपल ने मुंबई में घर लिया है। शायद ज्‍योतिका के इस आने वाले प्रोजेक्‍ट की वजह से ही कपल ने मुबई शिफ्ट होने का प्‍लान किया होगा।

ज्‍योतिका संभालती हैं अपने प्रोडक्‍शन हाउस की जिम्‍मेदारी

भले ही ज्‍योतिका फिल्‍मों में कम नजर आती हैं लेकिन वे अपने प्रोडक्‍शन हाउस को संभालती हैं। उन्‍होंने सूर्या के साथ 2 डी ऐटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्‍शन हाउस की शुरूआत 2013 में की थी। इसका नाम उन्‍होंने अपने दोनों बच्‍चों देव और दिया के नाम पर रखा है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...