बाथरूम का कोना-कोना चमकाना चाहते हैं, तो इस तरह करें फिटकरी का प्रयोग: Bathroom Cleaning Tips
Bathroom Cleaning Tips

Bathroom Cleaning Tips: घर में सबसे ज्यादा कहीं गंदगी जमा होती है तो वह है बाथरूम। अगर बाथरूम को हफ्ते के अंदर डीप क्लीनिंग न की जाए तो वहां गंदगी का पहाड़ बैठ जाता है। यूँ तो बाथरूम को क्लीन करने के लिए मार्किट में कई तरह के केमिकल्स और प्रोडक्ट मौजूद है लेकिन फिर भी कई बार हम एक नए क्लीनर की तलाश में रहते है। ऐसे में आसानी से मिलने वाली मात्र 10 रुपये की फिटकरी से आप अपने बाथरूम का कोना कोना चमका सकते है। चलिए जानते है कि आम सी ये फिटकरी बाथरूम की फर्श से लेकर नलों के जंग और ड्रेन फ्लाई को कैसे मिनटों में साफ़ कर बाथरूम को चकाचक बना सकती है।

Also read: नई जैसी चमकेगी किचन, 5 मिनट में दूर होंगे चिकनाई के जिद्दी दाग, आज ही अपनाएं ये तरीके

Bathroom Cleaning Tips
Bathroom floor cleaner tips

बाथरूम की फर्श को साफ़ करने के लिए आपको फिटकरी की एक 10 रुपयें वाली टिकिया लेनी है और उसे एक बड़े बर्तन में पानी में डालकर उबाल लें। आप चाहे तो उबलते हुए पानी में भी फिटकरी को तोड़कर डाल सकते है। जब पानी में फिटकरी पूरी तरह से घुल जाएँ तो इसे बाथरूम में जमा गंदगी वाली जगह जैसे बाथरूम के कोने, फ्लश या फिर वाशबेसिन में डाल कर 2 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ब्रश की सहायता से उसे रगड़कर साफ़ करें।

बाथरूम में सबसे ज्यादा जंग पानी के नलों और शावर में लगता है। शावर में तो पीले रंग की एक परत तक पद जाती है ऐसे में इसे साफ़ करना बेहद मुश्किल होता है। जंग की वजह से पानी का फ्लो भी कम हो जाता है। आप फिटकरी की मदद से नल और शावर में पड़ने वाले इस जंग को भी आसानी से हटा सकते है। इसके लिए आपको थोड़ी से फिटकरी लेकर उसका चूर्ण बना लेना है और मग पानी में उसे घोल लेना है। इस घोल में 2 चम्मच आपको सिरके के रस को डाल लेना है और स्प्रे बोतल में डालकर जंग वाली जगह पर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है। थोड़ी देर बाद किसी ब्रश या फिर स्क्रब की सहायता से आपको इसे रगड़कर साफ़ करना है और पानी से धो देना है। आपका नल और शावर पहले की तरह चमकने लगेंगे।

बाथरूम में बदबू और कीड़े बाथरूम की नाली से ही आते है ऐसे में इन कीड़ों और बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप आम सी इस फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते है। नाली के कीड़ों को भगाने के लिए एक लीटर गर्म पानी में फिटकरी के चूर्ण को मिला लें और उसमें 2 चम्मच नींबू का रस मिला लें। और बाथरूम की नाली और उसके आस पास छिड़क दें।

 tiles cleaning
bathroom tiles cleaning ideas

बाथरूम की दीवारों और टाइल्स पर जिद्दी दाग पड़ जाते है। टाइल्स के बीच में जॉइंट में पड़े निशान बहुत साफ़ करने से भी नहीं जाते है लेकिन आप फिटकरी के पानी से इन जिद्दी दागों को आसानी से साफ़ कर सकते है। वहीं शीशों और नलों पर लगे हार्ड वाटर के दागों को भी फिटकरी के पानी से आसानी से साफ़ किया जा सकता है।