Online Aadhar Card Updation
Offline steps to change name in Aadhar card

Summary: आधार कार्ड हुआ डिएक्टिवेट? ऐसे करें दोबारा एक्टिवेट

गलत जानकारी, दस्तावेजों की कमी या समय पर अपडेट न होने से आधार कार्ड डिएक्टिवेट हो सकता है। नजदीकी सेवा केंद्र जाकर बायोमेट्रिक व दस्तावेज़ सत्यापन से आप इसे आसानी से रीएक्टिवेट कर सकते हैं।

How to Reactivate Aadhar Card: आधार कार्ड आज भारत में सबसे जरूरी पहचान पत्र बन चुका है। बैंक खाता खोलना हो, सिम कार्ड लेना हो, पेंशन या राशन जैसी सेवाओं का लाभ लेना हो हर जगह आधार कार्ड मांगा जाता है। लेकिन कई बार अगर किसी कारण से आपका आधार कार्ड डीएक्टिवेट हो जाता है तो यह बेहद मुश्किल खड़ी हो सकती है। लेकिन, अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो घबराने की बात नहीं है आप इसको फिर से एक्टिवेट कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे आप अपने डिएक्टीवेट हुए कार्ड को फिर से रीएक्टिवेट कर सकते है।  

डीएक्टिवेशन के मुख्य कारण

UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) समय-समय पर डेटा सत्यापन के दौरान कुछ आधार नंबरों को संदिग्ध या निष्क्रिय कर देता है। ये कारण हो सकते हैं-

  1. आधार के लिए दी गई जानकारी में गलती या गड़बड़ी
  2. एक ही व्यक्ति द्वारा एक से अधिक बार आधार के लिए आवेदन करना
  3. दस्तावेजों की पुष्टि न होना
  4. मृत्यु पंजीकरण प्रक्रिया में चूक
  5. लंबे समय तक किसी सेवा में उपयोग न किया जाना
  6. बच्चों का आधार 5 और 15 वर्ष की उम्र पर दोबारा अपडेट न करना

कैसे पता करें कि आधार कार्ड सक्रिय है या नहीं?

UIDAI की वेबसाइट पर आप कुछ आसान स्टेप्स में पता कर सकते हैं कि आपका आधार ऐक्टिव है या नहीं-

  • https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar पर जाएं
  • अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें
  • कैप्चा कोड भरें और “Proceed to Verify” पर क्लिक करें
  • स्क्रीन पर लिखा आएगा — आधार नंबर सक्रिय है या निष्क्रिय

आधार कार्ड दोबारा रिएक्टीवेट करने के तरीक़े

अगर आपका आधार निष्क्रिय हो चुका है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसे फिर से सक्रिय कराया जा सकता है।

स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया:

  1.  नजदीकी आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) जाएं।
  2. UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप से नजदीकी केंद्र का पता करें।
  3. अपने साथ आधार कार्ड की कॉपी, पहचान प्रमाण (जैसे पैन कार्ड/मतदाता कार्ड) और पते का प्रमाण (जैसे बिजली बिल/बैंक स्टेटमेंट) ले जाएं।
  4. बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी का पुनः सत्यापन कराएं।
  5. आपको अपनी उंगलियों की छाप और आंखों की स्कैनिंग दोबारा देनी होगी।
  6. यदि नाम, जन्म तिथि या पता गलत है तो सही कराएं।
  7. निर्धारित शुल्क जमा करें।
  8. आमतौर पर ₹50 से ₹100 के बीच शुल्क लिया जाता है।
  9. आपको एक अपडेट रसीद दी जाएगी। इसमें URN (Update Request Number) लिखा होगा, जिससे आप प्रक्रिया की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
  10. 10 से 15 दिन के भीतर आधार फिर से सक्रिय हो जाएगा।
  11. सक्रिय होने के बाद आप पहले की तरह सभी सेवाएं ले सकते हैं।

बच्चों के आधार के लिए विशेष ध्यान दें

अगर आपके बच्चे का आधार 5 या 15 वर्ष की उम्र पर बायोमेट्रिक अपडेट नहीं हुआ है, तो UIDAI उसे निष्क्रिय कर सकता है। इसलिए समय रहते नजदीकी केंद्र जाकर बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट कराना जरूरी है।

किन बातों का रखें ध्यान

  1. एक ही व्यक्ति के दो आधार नंबर नहीं होने चाहिए
  2. नाम, जन्म तिथि, लिंग जैसी जानकारी सही-सही भरें
  3. आधार कार्ड हमेशा सही मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए
  4. समय-समय पर अपने आधार की स्थिति जांचते रहें
  5. बच्चों के आधार को हर जरूरी उम्र पर अपडेट कराएं

तो, अगर आपका आधार कार्ड डीएक्टिवेट हो गया है, तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। UIDAI की प्रक्रिया पारदर्शी और सरल है। थोड़े से प्रयास में आप अपना आधार फिर से सक्रिय करवा सकते हैं और सभी जरूरी सेवाओं का लाभ दोबारा ले सकते हैं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...