Now, you can download Aadhar App in your mobile
Now, you can download Aadhar App in your mobile

Summary: अब Aadhaar होगा मोबाइल पर लॉक-सिक्योर! UIDAI ने पेश किया नया ऐप विद फेस ऑथेंटिकेशन

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नया Aadhaar App लॉन्च किया है, जिससे अब नागरिक बिना फिजिकल कार्ड के अपने मोबाइल से ही डिजिटल आधार एक्सेस कर सकेंगे।

UIDAI New Aadhaar App: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड को और अधिक सुलभ, सुरक्षित और डिजिटल रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। संस्था ने नया आधार ऐप लॉन्च किया है, जिसे Google Play Store और Apple App Store से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप का मकसद है कि अब नागरिकों को अपने आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी साथ रखने की जरूरत न पड़े, बल्कि वे मोबाइल से ही अपने आधार की सभी सेवाओं का लाभ ले सकें।

ज्यादा सुरक्षित, स्मार्ट और सुविधाजनक

UIDAI का यह नया ऐप कई सुरक्षा फीचर्स के साथ आता है जैसे फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी, बायोमेट्रिक लॉक, और QR कोड आधारित शेयरिंग सिस्टम। इस ऐप में एक बार में पांच आधार प्रोफाइल्स जोड़ी जा सकती हैं, बशर्ते कि उन सभी का मोबाइल नंबर एक ही हो।

इस ऐप की कुछ मुख्य विशेषताएं हैं

फेस ID और बायोमेट्रिक लॉकउपयोगकर्ता अपने बायोमेट्रिक डेटा को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं ताकि किसी तरह की गलत पहुंच न हो सके।

प्राइवेसी मोड: चाहें तो यूज़र सिर्फ अपना नाम और फोटो ही दिखा सकते हैं, जबकि पता या जन्मतिथि जैसी अन्य जानकारी छिपा सकते हैं।

QR कोड सुविधा: बैंक, सरकारी कार्यालयों और सर्विस सेंटर्स में QR कोड स्कैन करके तुरंत वेरिफिकेशन किया जा सकता है।

ऑफलाइन एक्सेस: एक बार सेटअप होने के बाद यह ऐप बिना इंटरनेट के भी सेव किए गए आधार विवरण को दिखा सकता है।

ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग फीचर: ऐप के जरिए यूज़र यह भी देख सकते हैं कि उनका आधार कब, कहां और किस उद्देश्य से इस्तेमाल हुआ।

You can easily download this new Aadhar App in your mobile
You can easily download this new Aadhar App in your mobile

डाउनलोड और सेटअप करने के स्टेप्स

स्टेप 1: Google Play Store या Apple App Store से “Aadhaar App” डाउनलोड करें। (सिर्फ UIDAI के आधिकारिक ऐप को ही डाउनलोड करें)

स्टेप 2: आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP से वेरिफिकेशन करें।

स्टेप 3: इसके बाद ऐप में फेस स्कैन ऑथेंटिकेशन पूरा करें ताकि आपकी पहचान सुरक्षित रहे।

स्टेप 4: भाषा (Language) चुनें और फिर 12-अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।

स्टेप 5: अपने डेटा की सुरक्षा के लिए 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन (PIN) बनाएं।

स्टेप 6: सेटअप पूरा होने के बाद, आप किसी भी समय ऐप खोलकर अपने डिजिटल आधार कार्ड को देख और उपयोग कर सकते हैं। आप इसे PIN, फेस ID या नाम से अनलॉक कर पाएंगे।

क्यों उठाया यह कदम

UIDAI का यह प्रयास डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और बड़ा कदम है। इसका उद्देश्य है कि नागरिकों को सुरक्षित डिजिटल पहचान प्रदान की जाए, जिससे उन्हें किसी भी सरकारी या निजी सेवा में पहचान साबित करने के लिए अब फिजिकल डॉक्यूमेंट्स की जरूरत न पड़े।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...